संदेश

जून, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीड़ - भाड़ वाले कार्यालयों में बनेगा कोविड हेल्प डेस्क

चित्र
सोनभद्र  जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने नोवेल कोरोना वायरस ( कोविड -19 ) के संक्रमण से बचाव के सम्बन्ध में जिले के सभी कार्यालयाध्यक्षों को आवश्यक दिशा - निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागों के कार्यालयाध्यक्ष जहाँ ज्यादा तादात में नागरिक आते हैं , उन कार्यालयों में कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना कर लिया जाय।जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया कि इस “ कोविड हेल्प डेस्क " के जरिये कार्यालय में आने वाले कर्मचारियों , अधिकारियों व आम लोगों की स्क्रीनिंग की जायेगी । स्क्रीनिंग के लिए " कोविड हेल्प डेस्क " पर तैनात कार्मिक के पास जरूरी इस्टूमेन्ट भी उपलब्ध होंगें । “ कोविड हेल्प डेस्क " पर कार्मिकों की तैनाती निर्धारित रोस्टर के मुताबिक करेंगें ।‌ तैनात कार्मिक नियमित रूप से मास्क , ग्लब्स पहनेंगें । " कोविड हेल्प डेस्क " पर सेनिटाइजर , थर्मल स्कैनर , पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी । आने वाले लोगों से सम्पर्क करते समय दो गज दूरी यानी सामाजिक दूरी बनाये रखते हुए लक्षण पाये जाने पर स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा जायेगा । आक्सीजन सेचुरेशन की जॉच पल्स

01 जुलाई से 31 अगस्त तक मछली मारना हुआ निषेध

चित्र
सोनभद्र             जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने उ. प्र. अधिनियम 1948 की धारा की उपधारा ( 1 ) के अन्तर्गत शासनादेश संख्या -778 / 12 - एफ / 1948 , दिनांक 11 सितम्बर , 1954 के शासनादेश संख्या -347 / 12-90 / 1947 दिनांक 30.05.1963 द्वारा निर्गत नियम के उप नियम 1 से 4 को तत्काल प्रभाव से लागू करने का निर्देश दिए है । यह आदेश उन सभी तालाबों , जलाशयों , नदियों की समस्त जल धाराओं पर प्रभावी होंगें जो सोनभद्र जनपद की सीमा में है , और जिला मजिस्ट्रेट सोनभद्र द्वारा यथाविधि व्यक्तिगत अथवा धार्मिक नहीं घोषित किये गये हो । कोई भी व्यक्ति विस्फोटक पदार्थ अथवा कृषि रक्षा एवं व्यापारिक कार्य में प्रयुक्त होने वाले विषैले रसायन से मछली नहीं मारेगा और न ही मारने के प्रयास करेगा।कोई भी व्यक्ति 15 जुलाई  2020 से 30 सितम्बर , 2020 तक मत्स्य जीरा अथवा अंगुलिका ( 2 से 10 इंच ) आकार की न तो पकड़ेगा और न ही बेचेगा तथा 01 जुलाई  2020 से 31 अगस्त 2020 तक प्रजजन शील मछलियों को न तो पकडेगा , न ही मारेगा और न ही बेचेगा जब तक कि उसके पास मत्स्य विभाग सोनभद्र उ. प्र. द्वारा निर्गत वैद्य लाइसेन्स न हो । यह प्रतिबन

डीजल - पेट्रोल मूल्य वृद्धि को लेकर सपाईयों ने किया प्रदर्शन

चित्र
सोनभद्र          समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया । कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार ने गरीबों , किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी - बड़ी घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ । विश्व में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही , आंतरिक सुरक्षा में विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ हैं । देशवासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गए सपने चकनाचूर हो गए हैं।       भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है , सरकार मनमानी पर उतारु है । पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का चौथा वर्ष शुरु है , इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित योजना नहीं शुरु की । उत्तर प्रदेश में इस समय अराजकता की स्थिति है पूर्व विधायक रमेश चंद्र दुबे कहा कि व्यापारियों , मजदूरों , छात्रों का जीवन संकट में है । इस मौके पर पूर्व सदर विधायक अविनाश कुशवाहा , पूर्व घोरावल विधायक रमेश दुबे , मो . शाहिद कुरेशी , राम निहोर यादव , रमेश यादव , अनिल यादव प्र

नकली कंपनी के बीज रखने के आरोप में तीन दुकानों को मिली नोटिस , सात का लाइसेंस निरस्त

चित्र
सोनभद्र        जिलाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को जिला कृषि अधिकारी द्वारा टीम गठित कर रावर्ट्सगंज , शाहगंज , घोरावल , चतरा सहित बीज व्यवसाई दुकानो पर छापेमारी की गई । इस दौरान 7 दुकान पर नकली कंपनी  के बीज वितरण करने पर लाइसेंस निलंबित किया गया । 3 दुकानदारों को नोटिस देते हुए 34 नमूनों को एकत्र किया गया । जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय ने बताया कि जिले के सभी धान बीज थोक विक्रेता व फुटकर विक्रेता के दुकानों पर जांच पड़ताल के लिए टीम गठित कर क्षेत्र में भेज दी गई है । सोमवार को रावटर्सगंज , शाहगंज , घोरावल , चतरा स्थित दुकानों पर औचक निरीक्षण व छापेमारी दौरान दूकान के बीच प्रणाली में नंबर दो के बीच पाए जाने पर 7 दुकानों को लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । वहीं कंचन , ज्योति , एग्रो इंडस्ट्रीज की सफेद मोती तिल बीज बिक्री को प्रतिबंधित किया गया । इस दौरान 3 दुकानों को नोटिस देते हुए 34 नमूने को गृहीत किया गया । इस दौरान सभी बीज व्यवसायियों को निर्देशित किया गया कि अपने दुकानों पर स्टाक रजिस्टर , रसीद विवरण , रजिस्टर रेट सूची के बिना मिले तो उनके उपर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।            

भारी बारिश से पक्का कुआं गिरा, परिवार में शोक

चित्र
नौगढ़  (चंदौली)    नौगढ़ क्षेत्र के बसौली गाँव में भारी बरसात के कारण पक्का कुआं गिर गया। बसौली गांव में बंधु पुत्र लालजी का कुआँ रविवार की रात मे भारी बारिश के कारण पक्का कुआँ गिर गया। कुआँ के गिरने से परिवार में काफी निराशा छाई रही। कारण यह है कि यह एक मात्र पानी का साधन व कृषि  कार्य भी इसी पर निर्भर था।                         - मदन मोहन की रिपोर्ट 

नगरवासियों ने किया विरोध प्रदर्शन, गड्ढामुक्त सड़क बनाने की मांग

चित्र
चुर्क (सोनभद्र)       चुर्क वार्ड नंबर 6 के रहवासियों ने आज सड़क मरम्मत की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान चुर्क वासियों ने पूर्व नगर पंचायत तथा पीडब्ल्यूडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  मौके पर चुर्क वासियों ने कहा कि जल्द सड़क को दुरुस्त नहीं कराया गया तो लोग व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होंगे । क्योंकि मरम्मत कराई गई सड़क पहली बरसात में ही गड्ढे में बदल गई । आपको बताते चलें कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 5 से लेकर लगभग 1 किलोमीटर की सड़क पेंटिंग का काम किया गया था अभी एक महीना भी नहीं बीता कि पहली बरसात में ही सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी वार्ड वासियों का कहना है कि यह सड़क इससे पहले ही सही थी जब से बनी है पूरी तरह गड्ढों में तब्दील हो चुकी है । यह संपर्क मार्ग जो लगभग 10 - 15 गांव सिलथरी , वार परसौना , खैराई , धंधरोल बांध , मऊ , विजयगढ़ किला इत्यादि को जोड़ती है तथा यह सड़क बिहार बॉर्डर को भी जोड़ती है । इस सड़क से कभी कभी गांव के ग्रामीण लोग चुर्क में बाजार करने आते हैं । वार्ड वासियों का कहना है कि जब सड़क पर पेंटिंग कार्य कराया जा रहा था तो हम लोग कई बार जेई साहब से मिलन

सपाइयों ने जिलाधिकारी सोनभद्र को सौंपा महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश के नाम 12 सूत्री ज्ञापन

चित्र
सोनभद्र  (उ0प्र0)       समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष विजय यादव की अध्यक्षता में देश मे बढ़ रही मंहगाई के बिरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के नाम जिला अधिकारी सोनभद्र को एक ज्ञापन सौंपा ज्ञापन को उपजिलाधिकारी ने बतौर प्रतिनिधि के रूप में लिया ।      विजय यादव समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष सोनभद्र ने बताया कि केंद्र की सत्ता में भाजपा सरकार ने 6 साल पूरे कर लिए हैं । इन वर्षों में भाजपा ने गरीबों किसानों और मजदूरों के हित में जो बड़ी - बड़ी घोषणाएं की उन पर अमल नहीं हुआ । दुनिया में भारत की जो साख थी वह भी अब नहीं रही आंतरिक सुरक्षा में विफल भाजपा सरकार सीमाओं की सुरक्षा और देश की संप्रभुता को भी बचाने में असमर्थ है । देशवासियों को प्रगति और विकास के दिखाए गए सपने चकनाचूर हो गए हैं । भाजपा ने देश की जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है । सरकार मनमानी पर उतारू है । नागरिकों के अधिकारों को कुचला जा रहा है । यह संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हमला है । पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा ने कहा उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का चौथा वर्ष शुरू है और इस सरकार ने अपनी एक भी जनहित

आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस की हुई मौत

चित्र
 नौगढ़ (चंदौली)      आज रात करीब 2:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक भैस की मौत हो गयी है। पता चला है कि ग्राम औराही, पोस्ट शमशेर पुर थाना चकरघट्टा निवासी बलिराम पुत्र शंकर की भैंस थी।                      संवाददाता- सुरेश कुमार की रिपोर्ट 

बोर्ड परीक्षा में टाप करने वाले बच्चों को किया गया सम्मानित

चित्र
सोनभद्र       यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इण्टरमीडियट की परीक्षा में जिला में प्रथम स्थान प्राप्त की चुर्क मण्डल के विरधी गांव की मानसी पटेल को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व सदर विधायक भूपेश चौबे ने सोमवार को उनके घर बिरधी पहुंचकर सम्मानित किया। वहीं करमा मण्डल के भटौलिया गांव के करन मौर्या पुत्र डॉ. अजीत मौर्या को भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्या ने उनके घर जाकर सम्मानित किया।      भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व विधायकों ने बिटिया मानसी व बेटे करन मौर्या के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए लगन व मेहनत के साथ पढ़ाई जारी रखने की सीख दी।इससे पहले उन्होंने पिता धर्मेंद्र सिंह और पुत्री मानसी तथा पिता डॉ. अजीत मौर्या और पुत्र करन मौर्या को गमछा,स्मृतिचिन्ह और किताब भेंट किया । भाजपा जिलाध्यक्ष ने भी बेटी व बेटे के सफलता की कामना की।बता दें कि मानसी पटेल रामनारायण हायर सेकंडरी स्कूल बिरधी की हाईस्कूल की छात्रा है।मानसी के पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने विद्यालय और परिवार के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया।वहीं मानसी का कहना है कि मेरा सपना भविष्य में इंजीनियर बनकर देश

जिले में लगातार मिल रहे कोरोना पाॅजिटीव मरीज

चित्र
सोनभद्र  सोनभद्र में कोरोनो पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला जारी है। एक पुलिस कर्मी सहित चार कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। गुरमा चौकी पर सिपाही के पद पर तैनात पुलिस कर्मी जौनपुर से सोनभद्र आये थे।  गुरमा चौकी को सील किया जायेगा। जिले में एक साथ चार कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के ब्रह्मनगर , मधुपुर व घोरावल थाना क्षेत्र के खरुआव गाँव के निवासी बताये जा रहे है पॉजिटिव मरीज। मधुपुर, ब्रह्मनगर व खरुआव गाँव को सील किया जायेगा। सोनभद्र में मरीजो की संख्या 42 पहुँच गयी है।                   - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार ने पीछे से मारी टक्कर, एक की हुई मौत व पांच गंभीर रूप से घायल

चित्र
अहरौरा  (मिर्जापुर)    खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार कार घुसने से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी जबकि पांच गंभीर रूप से घायल है।       घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर बैजू आश्रम के पास सोनभद्र की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक में जा भीड़ी। कार में कुल 6 लोग सवार थे जिसमें एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, स्थानीय लोगों की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची। अहरौरा पुलिस ने सभी घायलों को पिकअप में लेकर सीएससी ले गई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया।        पुलिस द्वारा सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी गई, मृतक संतोष पटेल पुत्र राम अनुज 38 वर्ष निवासी भदावल जमालपुर का रहने वाला बताया गया है। मृतक की बाड़ी दुर्घटनाग्रस्त कार में पूरी तरह फस गया था जिसे गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया घायलों में ऋषभ पटेल पुत्र संतोष पटेल 30 वर्ष निवासी भदावल जमालपुर, चंद्रप्रकाश सिंह काशीनाथ 38 वर्ष निवासी भदावल जमालपुर, श्रवण कुमार सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह 40 वर्

सोनभद्र जिले में अलग-अलग जगह पर हुआ कोरोना बिस्फोट, चार मरीज मिले कोरोना संक्रमित

चित्र
सोनभद्र        जनपद में एक दिन में चार पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है।     तीन रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र तो एक घोरावल थाना क्षेत्र में मिला कोरोना संक्रमित मरीज- सुकृत नहर के समीप - लोहरा निवासी 32 वर्षीय पति व 26 वर्षीय पत्नी , घोरावल हरिजन बस्ती निवासी एक 66 वर्षीय वृद्ध तथा बेलखुरी मोड़ स्थित पुरना जिम निवासी एक 29 वर्षीय युवक पाए गए कोरोना संक्रमित। 24 जून को सभी का सेम्पल जाँच के लिए वाराणसी भेजा गया था। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को होम क्वारन्टीन का निर्देश दिया गया था। सभी मरीजो को मधुपुर प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्थित एल -1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा। जिले में कुल केस की संख्या हुई 38 - एक्टिव केस की संख्या पहुंची 10 वहीं 28 लोग हुए स्वस्थ।      संक्रमण की पुष्टि के बाद सीएमओ कार्यालय को 48 घंटे के लिए किया गया सील,होगा सेनेटाइज। स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित मरीजों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुट गई है रॉबर्ट्सगंज विकास खंड के पुरना जिम , लोहरा सुकृत नहर के पास तथा घोरावल विकास खंड के घोरावल हरिजन बस्ती को किया जाएगा सील - सीएमओ डॉ.

कास ये कोरोना ना होता, मेरा मन यूँ उदास ना होता..

चित्र
आइये पढ़ते हैं प्रधानाचार्य गौतम विश्वकर्मा द्वारा लिखित कविता-  कास ये कोरोना ना होता, मेरा मन यूँ उदास ना होता  कास ये कोरोना ना होता, मेरा मन यूँ उदास ना होता। चाहता जिधर मैं, उधर घुम आता।। कास ये कोरोना ना होता .. मेरा मन यूँ उदास ना होता।। गर्मी की छुट्टी कटती, अपने ननिहाल में। करते खुब मौज - मस्ती, मामा-मामी के साथ में।। नहीं होता स्कूल बंद, टलती नहीं परीक्षा। मेरा भी फस्ट डिविजन रिजल्ट आता, मम्मी खिलाती चाट-पकौड़ी बरफ़ी और समोसा। आते लोग बधाई देने, शाबाश बेटा!  शाबाश बेटा! कास ये कोरोना ना होता, मेरा मन यूँ उदास ना होता।।         लेखक- गौतम विश्वकर्मा                  (प्रधानाचार्य)     शिवा एकेडमी, सुकृत-सोनभद्र नोट :- यह कविता कोरोना महामारी में उदास बैठे छात्र / छात्राओं के मनोदशा पर आधारित है।                   - अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट 

इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद सोनभद्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र करण कुमार मौर्य

मधुपुर  (सोनभद्र)        इंटर मीडियेट की परीक्षा में जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र करण कुमार मौर्य बधाई के पात्र बन गये हैं।       आज यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का  परिणाम घोषित की हुआ, जिसमें स्थानीय श्री चंद्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कॉलेज मधुपुर के छात्र करण कुमार मौर्य पुत्र अजीत कुमार मौर्य निवासी ग्राम भटौलिया अनुक्रमांक 2173 439 को 500 अंक में 439 अंक 87.8% प्राप्त जनपद में प्रथम स्थान पर हैं,  इसी कॉलेज के नीरज कुमार पुत्र कन्हैयालाल निवासी ग्राम अमोखर अनुक्रमांक 2173454 को 500 में 437 अंक 87.4% प्राप्त हुआ जो जनपद में दूसरा स्थान प्राप्त किए हैं, रोहित कुमार मौर्य पुत्र जितेंद्र कुमार निवासी ग्राम बट  अनुक्रमांक 2173485 व सत्येंद्र पाल पुत्र अमरनाथ पाल निवासी ग्राम कम्हरिया अनुक्रमांक 2173 495 इन दोनों छात्रों को 500 में 420 अंक प्राप्त हुआ है जिनका जिले में नौवां स्थान है।               संवाददाता- प्रवीण कुमार सिंह की रिपोर्ट 

सड़क मरम्मत के लिए सदर विधायक ने श्रमदान कर कार्य का किया शुभारम्भ

चित्र
सोनभद्र        सदर विधायक भूपेश चौबे ने शनिवार को पन्नूगंज रोड - बेठीगांव संपर्क मार्ग के गड्ढा मुक्ति के लिए श्रमदान कर कार्य का शुभारंभ किया। उपस्थित ग्रामीणों ने भी साथ - साथ श्रमदान किया । विधायक ने पीडब्ल्यूडी के जेई को सड़क पर बने गड्ढो में सोलंग भरवाने और जहाँ पानी लग रहा है उसकी निकासी के लिए निर्देशित किया। ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि बरसात के बाद सड़क का निर्माण करा दिया जाएगा।          विदीत हो कि पन्नूगंज से संपर्क बेठिगांव तक करीब ढाई-तीन किलोमीटर संपर्क मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गया है।सड़क पर बने एक से डेढ़ फीट गड्ढो में फंसकर लोग चोटहिल हो रहे हैं । हल्की बारिश होने पर उक्त संपर्क मार्ग पर कीचड़ फैलने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है।उक्त संपर्क मार्ग के मरम्मत के लिए बीते दिनों ग्रामीणों का एक प्रतिनिधि मंडल सदर विधायक को ज्ञापन सौंप कर सड़क मरम्मत कराने की मांग किए थे।        ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को सड़क का मरम्मत कराने के लिए निर्देशित किया । इसी क्रम में शनिवार को सड़क पर बने गड्ढो को भरने का

सोनभद्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा में लगातार 10 वर्षों से टाप टेन की सूची में स्थान बनाने में रहा सफल

चित्र
करमा  सोनभद्र             सोनभद्र में यूपी बोर्ड की परीक्षा में लगातार 10 वर्षों से टॉप टेन की सूची में स्थान बनाने में सफल रहा है।          केकराही स्थानीय हंस वाहिनी इंटर मीडिएट कालेज कसयां राबर्ट्सगंज सोनभद्र के दो बच्चो ने जनपद सोनभद्र के इंटर मीडिएट में टाप टेन में अपना दबदबा बनाए रखने में सफलता हासिल किया उक्त विद्यालय की कु. अनन्या यादव ने 422 अंक प्राप्त कर सोनभद्र में 07 सातवें स्थान पर, एवम् आशीष पटेल ने 419 अंक प्राप्त कर जनपद में दसवाँ स्थान प्राप्त कर नाम रोशन किया।         प्रधानाचार्य उमाकांत मिश्र व प्रबंधक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण अंचल का विद्यालय होने के बावजूद उक्त विद्यालय लगातार दस वर्षो से जनपद सोनभद्र के top टेन में अपना स्थान बनाया हुआ है। अनन्या यादव व आशीष पटेल के पिता किसान है, दोनों के अभिभावक इंटर तक की शिक्षा प्राप्त कर अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किए। आशीष पटेल हाईस्कूल वर्ष 2018 में जनपद सोनभद्र के tap three में रहा है, आशीष पटेल इंजीनियर और अनन्या यादव डाक्टर बनना चाहती हैं।              ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण

यूपी बोर्ड रिजल्ट देखें-

यूपी बोर्ड : यूपी बोर्ड के 10 वीं व 12 वीं के रिजल्ट आज इंटरनेट पर उपलब्ध हो गये हैं जिससे तमाम अभ्यर्थी जो हाईस्कूल व इंटर के अभ्यर्थी हैं वह अपना रिजल्ट आज से इंटरनेट पर देख सकते हैं इसके लिए सरकार की तरफ से दो वेबसाइट की व्यवस्था की गई है अभ्यर्थी upresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे या , upmsc.edu.in पर भी रिजल्ट देख सकते हैं।               - हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

कलयुगी बेटे ने कर दी अपने माँ की गला दबाकर हत्या

चित्र
रावर्ट्सगंज-सोनभद्र          रावर्ट्रसगंज कोतवाली क्षेत्र के धर्मशाला चौराहे के समीप अखाड़ा मोहाल में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दिया। इस घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।       वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिजनों के अनुसार एक युवक ने अपनी मां की हत्या कर दिया है, जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या किया गया प्रतीत होता है, अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा। मौके पर मोहल्ले के दर्जनों लोगों की भीड़ लग गई। वहीं लोगों के द्वारा हत्या करने वाले बेटे को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है, इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच में जुट गई है।       प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्या करने वाला युवक कतवरिया गांव का निवासी सपा के वरिष्ठ नेता बद्री पटेल के पुत्र पारस सिंह का बेटा बताया जा रहा है जो रावर्ट्सगंज में उपरोक्त पते पर रहते हैं।                  -गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

रावर्ट्सगंज के लोढ़ी टोल प्लाजा पर आकाशीय बिजली गिरी, लाखों रुपये का हुआ नुकसान

चित्र
सोनभद्र  वाराणसी - शक्तिनगर मार्ग पर रावर्ट्रसगंज के लोढ़ी के पास बने टोल प्लाजा पर शुक्रवार को बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है। कल करीब दिन में दोपहर 3:45 बजे के आस-पास आकाशीय बिजली गिर गई जिसके कारण टोल प्लाजा के कई उपकरण जल गए और यातायात प्रभावित हो गया। टोल प्लाजा के सीनियर मैनेजर कैलाश शर्मा ने बताया कि बिजली गिरने से लाखों रुपए की कीमत का पीओए , कंप्यूटर डिस्प्ले और इंटरनेट डिवाइस इत्यादि जल गया है।                    - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट  "हिन्दुस्तान जनता न्यूज" चैनल से जुड़ने के लिए संपर्क करें              Mo. 9935694130, 9936422596

छत्रपति शाहूजी महाराज बालिका विद्यालय बट में छत्रपति शाहूजी महाराज की मनाई गई जयन्ती

चित्र
  मधुपुर, सोनभद्र         छत्रपति शाहू महाराज बालिका विद्यालय बट, मधुपुर सोनभद्र में छत्रपति शाहू जी महाराज की जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर  वक्ताओं ने  शाहू जी महाराज  के जीवनी पर प्रकाश डाला, उनके कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गयी वक्ताओं ने बताया की शाहू जी का सपना अभी पूरा नहीं हुआ है।        शाहू जी महाराज आरक्षण के जनक थे, कमजोरों को यदि संरक्षण नहीं दिया जायेगा तो वह और कमजोर होता जायेगा, इस सन्दर्भ मे जो स्थिति आज से सैकड़ों साल पहले थी वह आज भी बरकरार है। 85% जनता अपने हक से वंचित है, जो सामाजिक और प्रकृति न्याय के विरुद्ध है।            छत्रपति शाहू जी महाराज जी की जयंती समारोह में उपस्थित  अपना दल एस सोनभद्र  के  जिलाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल जी, सूर्यजीत पटेल ( ग्राम प्रधान कतवरिया ),  राजकुमार सिंह बौद्ध ( जिला महासचिव अपना दल एस ), फूलचंद सिंह पटेल ( प्रान्त उपाध्यक्ष भारतीय किसान संघ ), विक्रमा सिंह पटेल, प्रवीण कुमार सिंह, अंकित पटेल, सुरेश कुमार पटेल, राजकुमार, रामजनम, आनंद प्रकाश सिंह, वीरेंद्र सिंह, रमाशंकर, सतीश पटेल, श्याम सुन्दर पटेल इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

केकराही गाँव में नाली की सफाई न होने से ग्रामीण परेशान

चित्र
करमा, सोनभद्र                    नाली की सफाई करते ग्रामीण        जिला मुख्यालय से सटे आदर्श और लोहिया ग्राम की उपाधि मिल चुकी केकराही गाँव मे नाली की सफाई न होने से बरसात का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है जिसकी वजह से लोगों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।        ग्रामीणों का कहना है कि केकराही ग्राम पंचायत में 5 सफाई कर्मचारीयों की ड्युटी है लेकिन उनके द्वारा किसी प्रकार की साफ-सफाई या नाली की सफाई नही की जाती है । जिसकी वजह से ये दुर्दशा हो रही है,लोगों ने बताया कि पिछले 7 दिनो से बारिश होने की वजह से कई घरों में पानी घुस गया है, कच्चे मकानों में पानी घुसने से घर गिरने की कगार में हैं।       ग्रामीणों का आरोप है कि सफाईकर्मियों द्वारा काम न करने की वजह से यह दुर्व्यवस्था देखनी पड़ रही है। केकराही गांव निवासी संजय गुप्ता, जमुना प्रजापति, रमेश जायसवाल, सोनू जायसवाल , संजीव पटेल आदि ने स्वयं  अपने-अपने घर का पानी निकालने की व्यवस्था की।ग्रामीणों ने सम्बन्धित उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से इस विषय में कार्यवाही की मांग की है।                    -गोविन्द

अल्ट्राटेक कर्मचारी सड़क हादसे में हुए घायल

चित्र
डाला, सोनभद्र         सोनभद्र जिले के डाला बाजार में अज्ञात वाहन के धक्के से स्कूटी सवार अल्ट्राटेक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे अल्ट्राटेक कर्मचारीयों द्वारा उपचार के लिए कंपनी अस्पताल ले जाया गया।       गुरुवार की शाम लगभग छ : बजे वाराणसी- शक्तिनगर मार्ग पर नई बस्ती मोड़ के समीप रोड पास कटींग से पार हो रहे स्कूटी सवार अल्ट्राटेक कर्मचारी शिवनारायण (54 वर्ष) को पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया। धक्का लगते ही स्कूटी सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर मौका मिलते ही धक्का मारने वाला वाहन रफ्तार तेज कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पंहुची पुलिस व अल्ट्राटेक कर्मचारियों के सहयोग से घायल को उपचार के लिए अल्ट्राटेक अस्पताल ले जाया गया।                - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

जलमग्न पुलिया से निकालने के लिए ग्रामीण मजबूर

करमा  सोनभद्र  सोनभद्र के पसही कलाॅ गांव में बने रेलवे पुल में बारिश के दिनों में लबालब पानी भर जाता है ऐसी स्थिति में थोड़ा भी पानी बरसने के बाद ग्रामीणों के लिए आवागमन की समस्या बन जाती है ग्रामीणों का कहना है कि इससे अच्छा तो हमारे लिए पहले ही था कि कम से कम हम लोग रेलवे लाइन के ऊपर से ही  ट्रेन देखकर आते जाते थे अब तो इस पुलिया में से आने जाने में थोड़ा भी अगर पानी बरस जाए तो मुसीबत का सामना करना पड़ता है आए दिन दोपहिया वाहन साईकिल या मोटरसाइकिल वाले पुलिया में गिर जाते हैं।        इस रेलवे पुलिया में पानी हमेशा भरा रहता है लिहाजा अगर किसी को पैदल जाना है तो मजबूरन वह पुलिया के बगल से होकर और रेलवे लाइन के ऊपर से ही रेलवे लाईन पार होता है लेकिन दोपहिया वाहन जैसे साईकिल या मोटरसाईकिल वाले लोग तो पुलिया में से ही जाने को मजबूर रहते हैं कभी-कभी कोई गिर भी जाता है ऐसे में चोट भी आ जाती है ग्रामीणों ने बताया कि संभवत हो ना हो कभी इस पुलिया में से आने - जाने के कारण किसी बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़े क्योंकि बारिश के दिनों में पानी में जहरीले जीव भी हो सकते हैं ऐसी स्थिति में दहशत बन

ग्राम्या संस्थान एवं महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में हेल्थ वाच फोरम की बैठक हुई संपन्न

चित्र
नौगढ़  चंदौली      ग्राम्या संस्थान एवं महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को स्थानीय ब्लॉक सभागार में हेल्थ वाच फोरम की बैठक संपन्न हुई बैठक में ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं एवं मनरेगा के अंतर्गत समय से भुगतान के बाबत चर्चा हुई इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी श्री सुदामा प्रसाद यादव ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा में लोगों को पर्याप्त काम है जो लोग काम के इच्छुक हैं काम कर सकते हैं और उसका भुगतान भी समय से किया जा रहा है कुछ तकनीकी खामियों के वजह से कभी कभी भुगतान में देर हो जा रही है लेकिन ऐसी सभी कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है सरकार के शासनादेश के अनुसार स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी मनरेगा में मेठ बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है इसके पश्चात मंच की प्यारी रामरति आदि लोगों ने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस में जरूरी सेवाएं नहीं मिल पा रही है सुविधाओं के अभाव में महिलाओं की पेशाब जांच, खून जांच, पेट जांच, आदि सुरक्षित तरीके से नहीं हो पा रहा है जिस पर बीसीपीएम जयप्रकाश ने कहा कि वीएचएनडी के दौरान कुछ क

सोशल डिस्टेंसिन्ग का पालन करते हुए मनरेगा के अंतर्गत सोनवार नौगढ़ चंदौली में हुआ कार्य का आरम्भ

चित्र
नौगढ़  चंदौली        आज बुधवार को लालसाहब वह सुरेश के अध्यक्षता में देवदत्तपुर, सोनवार मार्ग में मनरेगा के अंतर्गत काम का आरंभ किया गया। यह कार्य पी डब्ल्यू डी के माध्यम से लालसाहब के अथक प्रयास से सफल हुआ।         जिससे मजदूरों में खुशी की लहर छा गई और सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए खुशी से काम कर रहे हैं मजदूरों मे राजाराम, हृदय, सियाराम, सामोहम्मद तथा राम प्यारे इत्यादि लोग शामिल रहे।                         - मदन मोहन की रिपोर्ट  वेबसाइट पर जायें- Hindustan Janata News  https://hindustanjanatanews.blogspot.com  

जनपद में कोरोना वायरस लगातार पसार रहा अपना पाँव

चित्र
मधुपुर  सोनभद्र           जिले में चौथे दिन कल फिर से लगातार एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला, बताया जा रहा है कि मधुपुर गांव का 30 वर्षीय युवक एक प्राइवेट हॉस्पिटल के मेडिकल में काम करता है जिसे कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका हुई, 20 जून को इस व्यक्ति का सैंपल वाराणसी भेजा गया था कल रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोनभद्र सीएमओ ने कोरोना पॉजिटिव होने का किया पुष्टि, मधुपुर को हॉटस्पॉट घोषित किया गया।       -रावर्ट्सगंज ब्लॉक ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय                                   की रिपोर्ट।         विज्ञापन देखें-  सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट) सुकृत-सोनभद्र https://sonbhadramanavsevaashramtrust.blogspot.com

भारी संख्या में कांस्टेबल का हुआ ताबादल

चित्र
सोनभद्र           सोनभद्र में भारी संख्या में कांस्टेबलों  का तबादला कर दिया गया है जिसकी सूची नीचे दी गई है-                 - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ  डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने लिया फैसला बेसिक, उच्च शिक्षा के लिए शैक्षिक चैनल सूबे में शिक्षा के लिए 2 नए चैनल शुरू होंगे कोरोना काल में बन्द विद्यालयों पर फैसला स्टूडेंट्स घर बैठे कर सकेंगे पढ़ाई कम्युनिटी रेडियो की शुरुआत की जाएगी  कॉमन वेबसाइट बना कर पढ़ाई होगी।                 हिन्दुस्तान जनता न्यूज की रिपोर्ट 

सुरक्षा की दृष्टि से चलाया गया चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

चित्र
करमा  सोनभद्र         विश्वब्यापी कोविड- 19 के सुरक्षा के दृष्टिगत करमा क्षेत्र में हेलमेट,  मास्क, सीट बेल्ट और  तीन  सवारी मोटरसाइकिल को लेकर पुलिस द्वारा पगिया रोड पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिससे लोगों में अफरा तफरी मची रही जिसमें चेकिंग के दौरान कुल 59 वाहनों का ऑनलाइन चालान किया गया तो वहीं 5900 रुपये शमन शुल्क भी वसूला गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से करमा, पगिया रोड, करकीमाईनर, केकराही में पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग चलाया गया जिसमें करमा थाना प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व उपनिरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने खुद ही चेकिंग के दौरान खड़े होकर अपने पुलिस बल से गाड़ियों को रुकवा कर हर वाहन मालिकों को नियमों का पालन व मास्क, सोशलडिस्टनसिंग , सेनिटाइजर आदि के प्रयोग करने के लिए बताया।                    - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट                        

जिले में हुई विश्व हिन्दू जागरण परिषद की बैठक

चित्र
सोनभद्र  आज रावर्ट्सगंज में बनवाल कटरा पर हुई बैठक में चीनी सामान का इस्तेमाल बिल्कुल कैसे बंद कराया जाए बिक्री पर कैसे अंकुश लगाया जाए तथा रावर्ट्सगंज मार्केट से रोड तक तमाम जगहों पर थोड़ा सा भी बारिश होने पर बहाव का रुक जाना एवं जलजमाव की समस्या को ध्यान नहीं देने के कारण रहवासियों के लिए समस्या का कारण बनी हुई है मौजूद लोगों ने कहा कि यदि शासन ने हमारे समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया तो युवाओं के साथ पीडब्ल्यूडी और जिला कलेक्टर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा तथा दिनांक 25 जुन के बाद से गांव-गांव में जाकर चीनी सामान का खरीदारी ना करने तथा कोरोनावायरस सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से बचाव कैसे रखा  जा सकता है इसके ऊपर चर्चा की गई जहां मौजूद लोगों में विश्व हिंदू जागरण परिषद की विधानसभा सदर महन्थ श्री शैलेंद्र गोस्वामी, विधानसभा उपाध्यक्ष सदर ओमप्रकाश, विधानसभा उपाध्यक्ष श्रीकांत पाण्डेय विधानसभा मंत्री विकास पाल, कार्यकारिणी सदस्य कमलेश कुमार इत्यादि मौजूद रहे।                 - गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर अमदहा चरणपुर मजदूरों ने ब्लॉक मुख्यालय का किया घेराव

चित्र
नौगढ़  चंदौली          जनपद चंदौली के नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में मनरेगा की बकाया मजदूरी को लेकर मजदूरों ने ब्लॉक मुख्यालय पर प्रदर्शन किया मंगलवार को महिला स्वास्थ्य अधिकार मंच के बैनर तले अमदहा चरनपुर एवं भगेलपुर  के मजदूरों ने मंच की लीडर रामरति के नेतृत्व मैं बकाया मजदूरी को लेकर जमकर हंगामा किया मंच की रामरति ने बताया कि 29 अप्रैल से 7 मई 2020 तक डीह बाबा से मलेवर  मार्ग तक  कच्ची सड़क का  निर्माण  कार्य 250 मजदूरों ने किया है और 12 मई से 16 मई 2020 केसा के घर से भगेलपुर मेन रोड तक कच्ची सड़क निर्माण कार्य में 250 मजदूरों ने काम किया एवं 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2019 तक और 4 जनवरी 2020 से 29 जनवरी 2020 तक पक्की सड़क की पटरी का मरम्मत कार्य अमदहा से अमावस यादव के घर तक 80 मजदूरों ने काम किया है जिसका पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है तथा लॉकडाउन के दौरान भी 22 मई से 4 जून 2020 तक रामनरेश पुत्र गोविंद के खेत का समतलीकरण कार्य 31 मजदूरों ने किया इसके अलावा बदन पुत्र फेकू के खेत का समतलीकरण हुआ है लेकिन अभी तक मजदूरों की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया।        इस संबंध में शांति क

वृक्षारोपण अभियान को जन आन्दोलन का रूप दिया जाय : जिलाधिकारी

चित्र
सोनभद्र       व्यक्ति खाना - पानी के बिना तो कुछ रोज जिन्दा तो रह सकता है , आक्सीजन के बिना इन्सान जिन्दा नही रह सकता हैं और ये आक्सीजन तो पेड़ / वृक्ष / वनों से ही मिलता है , हकीकत है कि इन्सान की जिन्दगी ही वृक्ष हैं , जहां पर्याप्त मात्रा में पेड़ / पौधे होते हैं , वहां के लोंगों की तन्दुरूस्ती अच्छी होती है और जहां पेड़ / पौधों / वनों की कमी होती है , वहा का पर्यावरण सन्तुलन बिगड़ जाता है और लोगों का जीना दूभर हो जाता है । इसलिए सरकार की महत्वांकाक्षी योजना “ वृक्षारोपण अभियान " को जन आन्दोलन का रूप दिया जाय । “ एक गांव - एक बाग " के रूप में पौध रोपण के लिए उप जिलाधिकारीगण , खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर बाकी बचे जमीन का चयन कराने के साथ ही , गट्ठों के खुदाई का काम कराने के लिए कारगर कदम उठायें। वन विभाग बेहतर यानी फलदार , छायादार व शोभाकार ऊंचे कद की पौधों की व्यवस्था करायें । उक्त बातें जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट में “ वर्षाकाल -2020 " की वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की जिला वृक्षा रोपण समिति की समीक्षा करते हुए सोमवार को कही । जिलाधिका

विकास क्षेत्र नौगढ़ चंदौली के औराही गाँव में कोविड- 19 के बैनर तले किया गया जागरूकता बैठक

चित्र
नौगढ़ - चंदौली      ग्राम्या संस्थान व एक साथ अभियान के अंतर्गत विकास क्षेत्र नौगढ़ के औराही गांव में आज सोमवार को समानता साथियों के साथ बैठक किया गया जिसमें कोविड-19 पर चर्चा कर लोगों को उसके लक्षण और रोकथाम पर विस्तृत चर्चा हुई जिसमें समानता साथी रमेश जी ने समर्थन जताते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है कि हम सब साफ सफाई वह शारीरिक दूरी बनाकर अपने आप को सुरक्षित कर पाए और अपने परिवार को भी सुरक्षित देख पाएं या हम सबका दायित्व बनता है संस्थान के त्रिभुवन जी ने बताया इस संकट की घड़ी में हम सब को एक दूसरे का सहयोग करना अति आवश्यक है इसके बाद  जेंडर भेदभाव पर चर्चा करते हुए मदन मोहन ने कहा कि  हम कहां - कहां भेदभाव कर जाते हैं इसका आकलन भी करना मुश्किल हो जाता है जिससे परिवार में सामंजस्य आ जाने के कारण परिवार में तनाव  ईर्ष्या और विचारों में काफी  बदलाव आने लगता है जिससे महिलाओं के साथ भेदभाव हिंसा होने लगती है जो सर्वथा अन्याय पूर्ण है समानता साथी विजय भास्कर जी ने बताया यदि हम सब अपने परिवार में बिना भेदभाव किए मिलजुल कर काम करें तो परिवार में हिंसा खुशी आ