संदेश

मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के टीम के द्वारा दीपावली पर मिठाई खिलाकर विद्युतकर्मियों का किया गया हौसला अफजाई

चित्र
अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के टीम के द्वारा दीपावली पर मिठाई खिलाकर विद्युतकर्मियों का किया गया हौसला अफजाई सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में स्थित सब स्टेशन सुकृत 33/11 उपकेंद्र पर तैनात विद्युत कर्मचारी  बन्धुओं को दिपावली पर विद्युत विभाग की तैयारियों व तत्परता को देख अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश पत्रकार बृजेश कुमार सिंह तथा उनकी टीम के द्वारा मिठाई खिलाकर विद्युतकर्मी बन्धुओं का उत्साह वर्धन किया गया तथा सम्मानित करते हुए दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई।  इस दौरान सब स्टेशन सुकृत 33 /11 पर तैनात सभी विद्युतकर्मियों के साथ ही अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की पूरी टीम उपस्थित रही।                   विज्ञापन 

युवा कवयित्री प्रतिभा जैन को मिला साहित्य गौरव सम्मान- 2023

चित्र
युवा कवयित्री प्रतिभा जैन को मिला साहित्य गौरव सम्मान- 2023 इंदौर : (जिला ब्यूरो चीफ शीतल शैलेन्द्र देवयनी की रिपोर्ट) दरगाय कला थाना मोहनगढ़ तहसील जतारा जिला टीकमगढ़ में जन्मी मीडिया प्रभारी प्रतिभा जैन को साहित्य गौरव सम्मान 2023 से नवाजा गया।        २० अगस्त को आयोजित श्री मध्य भारत हिंदी साहित्य समिति के सभागार में वहां के प्रधानमंत्री श्री अरविंद जवलेकर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर हिंदी के लिए समिति के द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख किया गया। इस समारोह में सर्वश्री वरिष्ठ साहित्यकार श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय, डॉ सरोज कुमार, डॉ हरिसिंह पाल, डॉ पूरन सहगल, श्री विक्रम प्रकाश विद्यार्थी, डॉ शहनाज शेख तथा डॉ आरसी ठाकुर को साहित्य रत्न अलंकरण प्रदान किए गए। वहीं डॉ जवाहर करनावट शैली भागवत, श्री पद्म चन्द गांधी, श्री सुंदरलाल जोशी, डॉ कृष्णा जोशी, डॉ शशि निगम, डॉ अरूणा सराफ, श्रीमती कुसुम श्रीवास्तव, श्रीमती सुधा शर्मा एवं डॉ प्रतिभा येरेकर को साहित्य गौरव सम्मान प्रदान किए गए। इस अवसर पर श्री उपाध्याय डॉ सरोज कुमार, श्री जवाहर कर्णावत, श्री अरविंद जवलेकर ए

अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र इकाई द्वारा महिला शक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

चित्र
अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र इकाई द्वारा महिला शक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन   सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) अधिवक्ता परिषद् सोनभद्र इकाई द्वारा महिला शक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन आज दिनांक 28 मार्च 2023 को सोनभद्र बार सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम का प्रारंभ में मां सरस्वती व भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की वंदना के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई के अध्यक्ष शशांक शेखर कात्यायन एड0 व स्वागत व अतिथि परिचय महामंत्री अधिवक्ता परिषद सोनभद्र इकाई नीरज कुमार सिंह ने कराया। कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य राजीव सिंह गौतम एड0 ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ महिला अधिवक्ता पूनम सिंह,विशिष्ट अतिथि अधिवक्ता परिषद के संरक्षक द्वय वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्य प्रताप सिंह व वरिष्ठ अधिवक्ता अमरेश चंद्र पांडेय रहे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता जनपद सोनभद्र की गौरव एवं अपनी प्रतिभा से देश,प्रदेश व विदेश में एक गरिमामई कवियित्री के रूप में पहचान बनाने वाली सुप्रसिद्ध कवियित्र

डॉ अरुणा पाठक द्वारा लिखी रचना- वर की खोज (दुल्हा बिकता है) एक व्यंग, पूरा पढ़ें

चित्र
वर की खोज (दुल्हा बिकता है) एक व्यंग, पूरा पढ़ें       अरे-अरे!  ये मैं कहां आ गई? जिधर नजर जा रही है... बाजार ही बाजार, वाह- वाह कपड़े ही कपड़े हैं... अरे यहां तो हर तरह की वैरायटी है महंगे से महंगे सुंदर से भी सुंदर दुकानें भी, कितनी मनोहर और सामान से भरी हुई खूबसूरत दिखाई देती है। क्या ले लूं, मैं यह वाला सूट ले लूँ  वह कितनी सुंदर साड़ी है, हर चीज देखने के बाद लग रही है अभी और देख लें क्योंकि जितनी सुंदर चीज बाकी है और भी चीजें हैं एक से एक बढ़कर मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है यह कौन सी जगह है।  सारे सामान एक जगह, घर - गृहस्थी के सामान, हर तरह की चीजें, ऑल वैरायटी उपलब्ध है। मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। थोड़ा आगे जाने पर तरह-तरह की दुकानें तरह-तरह के सामान देखकर मन प्रफुल्लित होते जा रहा है सोने चांदी की दुकानें मेकअप का सामान जूते चप्पल कपड़ों की दुकान है किराने की दुकान देख कर मैं बाहर से ही आगे बढ़ती जा रही थी सोच रही थी पहले एक बार चारों तरफ घूम लिया जाए इसके बाद  निर्णय करेंगे। मन की जिज्ञासा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है सभी मनभावन वस्तुओं को देखकर मन गदगद्