संदेश

खेल लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छलांग परियोजना के गतिशीलता के क्रम में बी आर सी चतरा पर दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का हुआ समापन

चित्र
छलांग परियोजना के गतिशीलता के क्रम में  बी आर सी चतरा पर दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर नोडल अध्यापकों के प्रशिक्षण का हुआ समापन  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पिरामल, ई एल एम एस , एवं  स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों चतरा व रावटर्सगंज में ग्रामीण इलाकों के 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक व मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है। परियोजना के तहत बीआरसी चतरा रामगढ़ पर नोडल शिक्षको का दो दिवसीय (12 व 13 फरवरी) अध्यापक प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस अवसर पर चतरा ब्लाक की टीम, सभी सहयोगी व प्रतिभागी कुल 35 लोग उपस्थित रहे। जिसमें   ई एल एम एस, लखनऊ से स्टेट एसोसिएट मिस अनुष्का जी, पीरामल फाउंडेशन से विरेन्द्र जी साईनी जी, श्रृष्टी जी  बी ई ओ चतरा, ए आर पी, एवं स्पेस टीम ‌की सहभागिता थी।  उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक संदीप जी, कमलेश जी कृष्ण कुमार जी रिंकू जी अनुपम जी एवं श्रीमती ज

न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई

चित्र
न्याय पंचायत स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता हुई सम्पन्न सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 21 अक्टूबर 2023 को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उच्च प्राथमिक विद्यालय ओरगाई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती संतोष कुमारी अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ और श्री लल्लन सिंह संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ रहे। विद्यालय के आयोजक श्री रामचंद्र मौर्य द्वारा सबका स्वागत किया गया। प्राथमिक स्तर बालक संवर्ग में अर्पित गिरी हिनौता प्रथम, प्रियांशु पसहीकला द्वितीय, हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मी दौड़ में प्राथमिक स्तर में अर्पित गिरी हिनौता प्रथम , राज पसही ने द्वितीय, हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में अर्पित गिरी हिनौता, प्रथम द्वितीय हिमांशु महुलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । प्राथमिक स्तर बालिका 50 मीटर दौड़ में चांदनी यादव बहुअरा प्रथम , सुकमा पसहीकला द्वितीय, प्रियांशी पसहीकला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक स्तर बालिका 100 मीटर दौड़ में जीरा जूड़ी

राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में पंच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

चित्र
राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ में पंच दिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन विश्वकर्मा  की रिपोर्ट)  आज दिनांक 11 फरवरी 2023 को  राजकीय महाविद्यालय नौगढ़, चंदौली में पंच दिवसीय रोवर्स / रेंजर्स प्रशिक्षण का समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री आलोक कुमार, उप जिलाधिकारी नौगढ़, चंदौली, प्राचार्य डॉ रमेश कुमार सिंह, राबर्ट्सगंज सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश केसरी एवं अन्य अतिथियों द्वारा रोवर्स/ रेंजर्स के छात्र- छात्राओं द्वारा बनाए गए तम्बूओं एवं पूलो इत्यादि के निरीक्षण से प्रारंभ हुआ।  जिसके विजेता टोलियों को  तथा प्रशिक्षण के दौरान अन्य गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय का स्थान पाने वाले छात्र- छात्राओं को उपजिलाधिकारी द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी, नौगढ़, प्राचार्य एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। तदोपरांत रोवर्स/ रेंजर्स के प्रशिक्षुओं ने आकर्षक गीत संगीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया । उपजिलाधिकारी ने अपने उद्बोध

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए मैत्रीपूर्ण मैच का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर किया सम्मानित

चित्र
- सोनभद्र मैत्रीपूर्ण मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर किया सम्मानित।  - दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य करें प्रयोग : जिलाधिकारी। सोनभद्र : (जिला संवाददाता अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट)  सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को  तियरा स्टेडियम में किया गया। मैत्रीपूर्ण मैच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी  चंद्र विजय सिंह सपत्नीक सहित  हेलमेट देकर सम्मानित किया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें व कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ, शराब पीकर व तेज गति से वाहन को ना चलाएं, वाहनों से प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करें । वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर  ही करें, नीद थकान व नशे की हालत में वाहन को ना चलाएं। मैत्रीपूर्ण मौज मैच प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉo यशवीर  सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सदर उप जिलाध

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ सफल संचालन

चित्र
ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ सफल संचालन चतरा, सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) विगत दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय विरधी, चतरा, जनपद सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान सियाराम पटेल जी के द्वारा हुआ । बालीबाल प्रतियोगिता में सिल्थम प्रथम व सोढा द्वितीय स्थान पर रही। 2500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनीष पाल प्रथम, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुग्रीव व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रमोद पाल प्रथम स्थान पर रहे । गोला फेंक (महिला) में प्रियंका व (पुरूष) में करनवीर सिंह प्रथम रहे ।   लम्बी कूद (पुरूष)में पंकज कुमार व (महिला) में प्रियंका प्रथम स्थान पर रहे । दौड़ प्रतियोगिता (महिला) में प्रियंका 400 मीटर दौड़ में प्रथम व नंदिनि गुप्ता क्रमशः 800 मीटर ,500 मीटर, 3000 मीटर में प्रथम स्थान पर रही । पुरस्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र पटेल एवं श्री विक्रम सिंह जी के द्वारा हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा०वि०उ० अधिकारी श्री रविशं

"लोहिया वाहिनी करे संवाद, आयेगा फिर से समाजवाद" कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट) "लोहिया वाहिनी करे संवाद, आयेगा फिर से समाजवाद" कार्यक्रम के तहत जनपद भदोही में लोहिया वाहिनी जिला इकाई व "एक नई पहल एक नई कोशिश" के नेतृत्व में पौधा वितरित व फल वितरित किया गया।  लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी गणों ने सेवाश्रम इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर  नौजवानों के साथ हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को खिलाड़ी घेरा बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अजीत यादव पप्पू, राहुल यादव, शशांक मिश्रा, कृष्णा यादव, सर्वेश यादव,  विनोद यादव, अजीत पाल समेत लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र में हुआ आयोजित

चित्र
सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)  खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार खेल दिवस पर हाँकी के महान जादुगर स्व० मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र के द्वारा सोनभद्र में १४ वर्षीय हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन बालक वर्ग में किया गया।  अपने-अपने पुल में मैच जीतकर, हाँकी में नव ज्योति इण्टर कालेज ने जय ज्योति इण्टर कालेज को फाइनल में ३-१ से पराजित कर विजेता बनीं।  प्रतियोगिता का संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव श्री बलराम कृष्ण यादव जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण, माननीय श्री रामशकल यादव सासंद (राज्य सभा) द्वारा किया गया। साथ ही सासंद महोदय जी के द्वारा विजेता/उपविजेता टीम के कप्तानों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों में उनके जैसे लगन और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में श्री अरूण शर्मा,

समाजवादी पार्टी के द्वारा मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
चुर्क-सोनभद्र : (संंवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में चुर्क जय ज्योति इंटर कॉलेज ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम संपंन्न हुआ।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।  स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता और पक्षपात किया जा रहा है स्पोर्ट्स एकेडमी की सीमित संख्या व अनुपलब्धता खिलाड़ियों के लिए खेल व अभ्यास उपकरणों की कमी खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार की कमी स्थानीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं की अनियमितता, स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी, रखरखाव की समस्याएं, खिलाड़ियों पर समुचित शारीरिक विश्राम की कमी है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा भाजपा सरकार में

ब्लॉक स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में शिक्षक भी होंगे शामिल

चित्र
तकिया- सुकृत, सोनभद्र : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट) ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए बट  न्याय पंचायत के इच्छुक अध्यापक/अध्यापिकाओं में,  कम्पोजिट विद्यालय तकिया दरगाह रावर्टसगंज सोनभद्र के रवीन्द्र बहादुर सिंह अनुदेशक, अपना नाम तीन खेलों में 1- क्रिकेट 2- बॉलीबॉल  3- बैडमिंटन (सिंगल/डबल) में प्रतिभाग के लिए दर्ज करवाए है, जिन्होंने ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में अपने न्याय पंचायत व ब्लॉक को जीत दिलाने के लिए पुरी तरह प्रेक्टिस में लग चुके हैं।  रवीन्द्र जी का कहना है कि किसी भी कार्य में प्रतिभाग करना बड़ी बात नही होती है, उसकी उचित तैयारी करना ही आपको सफलता दिला सकती है, इस लिए हम पुरी ईमानदारी से प्रेक्टिस में लगे हुए है और जब आप पुरी ईमानदारी  से किसी कार्य को करेगें तो आपकी जीत निश्चित ही होगी। रवीन्द्र जी क्रिकेट में आल राउंडर हैं इस लिए बैटिंग, बॉलिंग व किपिंग की प्रेक्टिस कर रहे है।