संदेश

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नये सत्र हेतु आर्य समाज मंदिर ओबरा का निर्वाचन हुआ सम्पन्न

चित्र
आर्य समाज ओबरा में अशोक जायसवाल प्रधान और सुबरन लाल मंत्री बने - नये सत्र हेतु आर्य समाज मंदिर ओबरा का निर्वाचन हुआ सम्पन्न ओबरा, सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) दिनांक 07 अप्रैल 2024, दिन  रविवार को प्रातः कालीन यज्ञ के पश्चात आर्य समाज ओबरा के सदस्यों की बैठक में नये सत्र के पदाधिकारियों का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें श्री शम्भू नाथ पटेल, कपिल देव सिंह- संरक्षक, अशोक जायसवाल- प्रधान, श्री घनश्याम चौहान- उप प्रधान, सुबरन लाल- मंत्री, जवाहर लाल- उप मंत्री, हरिश्चन्द्र जी- कोषाध्यक्ष, कैलाश नाथ- लेखा निरीक्षक, चंदन सिंह- पुस्तकाध्यक्ष, धनराज सिंह - अधिष्ठाता आर्य वीर दल एवं 6 अन्य अंतरंग सदस्य चुने गए। बैठक में जिला सभा एवं प्रदेश सभा में प्रतिनिधि हेतु हरिश्चन्द्र जी एवं महेन्द्र सिंह जी को चुना गया।  नव निर्वाचन के पूर्व बैठक में मंत्री कपिल देव सिंह ने जहाँ पिछली कार्यवाही पटल पर रखी वहीं कोषाध्यक्ष ने वार्षिक आय- व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया, जिसकी सर्वसम्मति से संपुष्टि की गया।प्रधान शम्भू नाथ पटेल ने मौजूदा समाज इकाई को भंग कर नये सत्र क

बाल तस्करी व बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बनायी गयी कार्ययोजना

चित्र
बाल तस्करी व बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बनायी गयी कार्ययोजना सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 30 नवंबर 2023 को  बाल तस्करी और बाल भिक्षा वृत्ति रोकथाम हेतु बाल कल्याण समिति के सदस्य रंजना चौबे की अध्यक्षता में सोनभद्र रेलवे स्टेशन  रावर्टसगंज में बैठक आहूत की गयी। बैठक में मानव तस्करी रोधी इकाई से प्रभारी निरीक्षक  रामजी यादव द्वारा बताया गया कि बाल तस्करी एक गंभीर अपराध है और मानवाधिकारों के उल्लंघन का सबसे खराब रूप है, जो  कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है, बाल तस्करी से निपटने के लिए विभिन्न वर्गों के हितधारकों के हस्तक्षेप और उनके द्वारा ध्यान देने की आवश्यकता है। और हमारे जनपद से जुड़ी हुई सीमाएं जिसमें मौजूद कमियां ऐसी स्थितियों को बढ़ावा देती हैं जो तस्करों को आकर्षित करती हैं और इस काम को करने में सक्षम बनाती हैं। बच्चे आसान लक्ष्य होते हैं जो अपने शिकार की तलाश में लगातार लगे इन शिकारियों के चंगुल में फंस जाते हैं। पीड़ित बच्चे शोषण के गंभीर रूपों, जैसे शारीरिक, यौन और भावनात्मक हिंसा, दुर्व्यवहार, यातना और सदमा, जबरन और बंधुआ मजदूरी,

एक दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई संपन्न