संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मार्तण्ड कविसम्मेलन सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में संपन्न

चित्र
मार्तण्ड कविसम्मेलन सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में संपन्न मार्तण्ड साहित्यिक साँस्कृतिक एवं सामाजिक सस्था भारत पंजीकृत लखनऊ, संस्थाध्यक्ष डॉ० एस.पी. रावत एंव सुरेश कुमार राजवंशी के द्वारा आयोजित 21 अप्रैल  2024 को मासिक गोष्ठी एवं सरस कवि सम्मेलन का आयोजन ऑनलाइन किया गया। इस कार्यक्रम के उप अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश मुख्य अतिथि प्रो० जयनाथ सिंह गया बिहार तथा विशिष्ट  अतिथि आ० रामरतन यादव  'रतन' उत्तराखण्ड रहे। इस कवि सम्मेलन काट संचालन डाॅ एस पी रावत लखनऊ ने किया तथा संयोजन सुरेश कुमार राजवंशी लखनऊ ने किया।  कवि सम्मेलन का शुभारम्भ सुस्मिता सिंह जी लखनऊ की वाणी वन्दना से हुआ। उपस्थित सभी कवियों एवं कवयित्रीयों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि रचनाएं सुनाकर श्रोताओं और कवियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यकार  सर्वश्री  सुबोध कुमार शर्मा शेरकोट गदरपुर उत्तराखण्ड,महेंद्र भट्ट ग्वालियर मध्यप्रदेश,प्रो जयनाथ सिंह गया बिहार,रामरतन यादव उत्तराखण्ड, सुस्मिता सिंह लखनऊ, रश्मि लहर  लखनऊ,डा• इन्दु कुमारी मधेपुरा बिहार, न

निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी चंदौली

चित्र
  निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी चंदौली नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2024  को एसडीएम नौगढ़, क्षेत्राधिकारी चकिया व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ और पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा नौगढ़ में पैदल गस्त किया गया । साथ ही थाना नौगढ़ व थाना चकरघट्टा के संवेदन और अति संवेदनशील इलाकों के बूथों का निरीक्षण किया।  इस दौरान बूथ में होने वाली सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं जिससे कि मतदाताओ को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता है अथवा नहीं, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय तथा दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप के साथ ही पेयजल, बाउंड्रीवाल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा । तदोपरांत CAPF के ठहरने के स्थान राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ औ

छाँव की तलाश

चित्र
छाँव की तलाश  *************************** भगवान भाष्कर  की  तीव्र किरणें,  इन  दिनों धरती को जला  रही हैं ।  पशु , पक्षी ,पादप , वृक्ष मनुज को ,  गर्मी    से   पागल   बना   रही  हैं ।  जलती    धरती  तवा   के   जैसी  ,  पानी जैसे बदन से निकले पसीना ।  तेज धूप  से व्याकुल  पथिक सब  ,  घने  पेड़ की  छाया में  चाहे जीना ।  दूर -  दूर   तक  सड़कों   पर  भी  ,  पहले  से   वृक्ष  न   पड़ें   दिखाई ।  गर्मी  अब  बेतहासा   बढ़  चली है ,  पुराने  पेड़ों  की याद सबको आई ।  संतुलन   प्रकृति  का खुद  सभी ने ,  अपने ही हाथों जानकर बिगाड़ा है ।  कुदरत   कहर  अपना बरपा रही है , मानव की कमियों ने उसे पछाड़ा है।  आने वाली  अपनी  पीढी़  को  हम ,  ऐसी  वीरान   धरती  ही  देंगे  क्या ?  खुद   तो  मुशीबत  में  घिर   गए  हैं ,  हरी पृथ्वी  दे अहशान न  लेंगे  क्या?  अंकुश   लगाएं   वृक्ष   काटने   पर  ,  वृक्षारोपण  की हो चहुँ ओर भरमार ।  व्यक्तिगत , संस्थागत हर प्रकार  से  ,  दिल  खोल  कर मदद करे  सरकार ।  - चंद्रकांत पांडेय,  मुंबई  / महाराष्ट्र

वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का हुआ सम्मान

चित्र
वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी का हुआ सम्मान (पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जन भावना पत्रिका के प्रदेश ब्यूरो ने किया सम्मान) सोनभद्र :   वरिष्ठ पत्रकार मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोन साहित्य संगम के निदेशक पंडित मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी जी को पत्रकारिता एवम साहित्य के क्षेत्र में अविस्मरणीय एवम उल्लेखनीय योगदान देने के लिए जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो राकेश शरण मिश्र ने जन भावना पत्रिका परिवार की तरफ से उनके सोनभद्र आगमन पर  पुष्प माला, श्री राम नाम का फटका ओढ़ाकर नगर स्थित उनके निज आवास पर सम्मानित किया । इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवम सोन साहित्य संगम के संरक्षक किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्य ओम प्रकाश त्रिपाठी एवम अधिवक्ता पत्रकार रामानुज धर दिवेदी , पत्रकार संजीव कुमार श्रीवास्तव सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर जन भावना पत्रिका के उत्तर प्रदेश ब्यूरो राकेश शरण मिश्र ने कहा कि मिथिलेश दिवेदी जी ने अपनी लेखनी से  पत्रकारिता में जो मुकाम हासिल किया है वो अनुकरणीय और वंदनीय है।  वह