संदेश

गैजेट्स/ उत्तर प्रदेश/ सोनभद्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

परिषदीय शिक्षक के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने उड़ाए पैसे और गहने

चित्र
परिषदीय शिक्षक के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने उड़ाए पैसे और गहने     सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) थाना रॉबर्ट्सगंज के अंतर्गत विचपयी ग्राम निवासी व प्राथमिक विद्यालय उत्तरी टोला करगरा में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक सरोज कुमार पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ के घर अज्ञात चोरों ने बीती रात 21 जनवरी 2024 को घर के मेन गेट का ताला तोड़कर कई थान गहने रसीद व नकद पैसे चुरा ले गए। शिक्षक सरोज कुमार अपने निजी काम से परिवार सहित घर से बाहर गए हुए थे।  घर को सुनसान समझकर चोरों ने पहले मेन गेट का ताला तोड़ा फिर घर के अंदर स्थित आलमारी व बाक्स तोड़कर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा उपलब्ध कराए गए सरकारी टैबलेट सहित एक सोने की चैन, सोने की अंगुठी, तीन बैग, कपड़े व तीस हजार रूपए नकद चुरा ले गए।   घर वापसी के बाद शिक्षक सरोज कुमार ने घर का ताला टूटा देख तत्काल 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी, तत्पश्चात कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में लिखित तहरीर देकर चोरों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की मांग करते हुए चोरी की गई सामान बरामद करने की गुहार लगाई।

शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य : रोमी पाठक

चित्र
शासन की योजनाएं जन-जन तक पहुंचे यही हमारा लक्ष्य : रोमी पाठक  - मिशन वात्सल्य योजनान्तर्गत चतरा मे ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन। सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को विकास खण्ड चतरा के सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति , बाल विवाह एवं एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की संयुक्त बैठक व कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के संरक्षण एवं सुरक्षा के साथ ही कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किये जाने हेतु कार्ययोजना तैयार की गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी रोमी पाठक द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के ऑनलाइन साइट के बारे में बताते हुए  योजनान्तर्गत अधिक लाभार्थियों को लाभ दिलाये जाने के उद्देश्य से आम जनमानस को  और अधिक से अधिक जागरूक करने के साथ ही पात्र लाभार्थियों का आवेदन कराने की बात कही गई एवं  जिन लाभार्थियों  का अभी पैसा नहीं आया है, उनको अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाकर जिला प्रोबेशन कार्यालय लोढ़ी सोनभद्र में चेक कराने को बताया गया तथा आवेदन सही श्रेणी में  कराने हेतु बताया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दु

भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए बच्चों को भिक्षा देने से इनकार करें : सुधांशु शेखर शर्मा

चित्र
भिक्षावृत्ति को हतोत्साहित करने के लिए बच्चों को भिक्षा देने से इनकार करें :  सुधांशु शेखर शर्मा  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 13 दिसम्बर 2023 को थाना राबर्ट्सगंज अन्तर्गत रावर्टसगंज व मधुपुर मार्केट मे  बाल भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु जागरूकता एवं रेस्क्यू  अभियान चलाया गया।  अभियान के दौरान धर्मशाला चौक के समीप सड़क के किनारे  अपने माता- पिता के साथ कूड़ा करकट बीनते हुए  और भिच्छा वृत्ति करते हुए बच्चे पाये गये जिसके सम्बन्ध में मौक पर पर ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा उनके माता- पिता को समझाया गया कि बच्चों से भिक्षावृत्ति न कराएं। उनका विद्यालय में नामांकन कराकर उन्हें शिक्षा से जोड़ें, साथ हीं उन्हें  महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य व स्पॉन्सरशिप योजना की जानकारी देते हुए पात्र बच्चों को योजना से जोड़ने के लिए उनका चिन्हांकन किया गया। ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे ने कहा  कि बाल भिक्षा वृत्ति  समाज के लिए एक अभिशाप है। जिसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है साथ ही टोल फ्री नम्