संदेश

उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आवारा पशुओं का 60 दिवसीय संरक्षण अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करें : डाक्टर ए एन सिंह

चित्र
आवारा पशुओं का 60 दिवसीय संरक्षण अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करें :  डाक्टर ए एन सिंह मधुपुर- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पूरी खबर जनपद सोनभद्र के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा मधुपुर में स्थित राजकीय पशु अस्पताल से है जहां नियुक्त पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ए एन सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से अपील किए हैं कि वे सरकार द्वारा निर्देशित व चलाए जा रहे अभियान 60 दिवसीय पशु संरक्षण अभियान को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका प्रदान करें।      विज्ञापन   (Advertisement) उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा कि यदि आपके क्षेत्र में कोई आवारा पशु हों तो हमारे नंबर पर संपर्क कर हमें सुचित करें जिससे कि हम उसे पकड़कर संरक्षित कर सकें।

टैक्स अधिवक्ताओं के सी ओ पी रिनुअल में हो शिथिलता : राकेश शरण मिश्र

चित्र
टैक्स अधिवक्ताओं के सी ओ पी रिनुअल में हो शिथिलता : राकेश शरण मिश्र (संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने बार कौंसिल चेयरमैन को पत्र लिखकर की मांग) सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) टैक्स की वकालत करने वालो अधिवक्ताओं के सी ओ पी रिनुअल फार्म भरने में आ रही परेशानी को दूर करने के संबंध में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने एक बार पुनः बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चेयरमैन और सचिव को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि आप द्वारा प्रदेश के पंजीकृत अधिवक्ताओं को 30 नवंबर तक सी ओ पी रेन्युअल और वेरीफिकेशन फार्म भर कर जमा करने का आदेश जारी किया गया है जिसमेँ वर्ष 18-19, 19-20, 21-22, 22-23, में वकालत करते का प्रमाण सी ओ पी फार्म के साथ संलग्न करने को कहा गया है जिसके संबंध में अवगत करवाना है कि 1 जुलाई 2017 से पूरे देश में जी एस टी कानून लागू कर दिया गया है जिसमें आन लाईन ही सारा कार्य किया जाता है। साथ जी एस टी कानून में कही भी अधिवक्ताओं की अनिवार्यता नहीं रखी गई है। इसलिए 1 जुलाई 2017 से कोई भी टैक्स का अधिवक्ता वकालतनामा नही लगा पा रहा

विगत वर्षों से प्रतीक्षारत स्वयं का वन स्टाप सेन्टर के भवन का हुआ भूमि पूजन

चित्र
विगत वर्षों से प्रतीक्षारत स्वयं का वन स्टाप सेन्टर के भवन का हुआ भूमि पूजन  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशन में कार्यदायी संस्था डूडा एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद के जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी  परिसर में  सखी वन स्टॉप सेंटर का स्थाई भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन किया गया। डूडा के पोओ राजेश उपाध्याय ने बताया कि मानक के अनुसार एवं समय सीमा के अन्दर  भवन का कार्य पूर्ण कराया जायेगा वही पर जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि जिले की पीड़ित महिलाओं को अब एक ही छत के नीचे सभी तरह की सुविधाएं मिलेंगी।  यह सेंटर महिला हेल्पलाइन के तौर पर भी काम करेगा। जो वर्तमान समय में अस्थायी रूप से जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी में  संचालित है। इस सेन्टर से महिलाओं की कई परेशानियों का हल किया जा रहा है। सखी वन स्टॉप सेंटर के जरिए पीड़ित महिलाओं को पुलिस, चिकित्सा, काउंसिलिंग, मनोवैज्ञानिक सलाह के अलावा एफआईआर में मदद के साथ आश्रय उपलब्ध है । सेंटर पर अस्थायी रूप से ठहरने की भी व्यवस्था है।  खासकर दुष्कर्म पीड़ित

महान राजनेता बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 124 वीं जयंती पर विशेष

चित्र
महान राजनेता बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी की 124 वीं जयंती पर विशेष  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पराधीन भारत के उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में युवाओं में स्वाधीनता की अलख जगाने वाले राजनेता, ग्रामवासी साप्ताहिक समाचार पत्र के संस्थापक/ संपादक  बृजभूषण मिश्र ग्रामवासी का मिर्जापुर के दुद्धी एवं रॉबर्ट्सगंज संयुक्त विधानसभा के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। साहित्य, कला, संस्कृति के क्षेत्र में अनवरत रूप से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक/ इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-" आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में आज हम वर्तमान सोनभद्र जनपद में सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, संस्कृतिक विकास का श्रेय इस महान विभूति को है। इनका जन्म भाद्रपद कृष्ण ६ [सं० १९५६] (२७ अगस्त १८९९) पं० महेशदत्त मिश्र, हिन्दी, फारसी के विद्वान, संगीतज्ञ के घर, गोपीगंज  (मिर्जापुर जनपद बाद में काशी राज्य में सम्मिलित, वर्तमान समय में स्वतंत्र जनपद संत रविदास नगर) में हुआ था।  इनकी प्रारम्भिक इमदादीस्कूल गोपीगंज, इण्टर द्वितीय वर्ष  काशी हिंदू