संदेश

आम मुद्दे/ उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सामुदायिक शौचालय के लिए लगा सबमर्सिबल पंप, तार व पाइप हुआ चोरी, तहरीर के बाद पुलिस कर रही है जांच पड़ताल

चित्र
सामुदायिक शौचालय के लिए लगा सबमर्सिबल पंप, तार व पाइप हुआ चोरी, तहरीर के बाद पुलिस कर रही है जांच पड़ताल नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) ग्राम पंचायत भाई सोडा के सामुदायिक शौचालय भवन के पास लगा समरसेबल पंप, तार और पाइप चोरी हो गया। यह बीती रात की घटना है। यह बात तब पता चली जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सद्दाम वारसी ने सुबह टंकी में पानी चलाने हेतु गए तो देखकर हक्का-बक्का रह गए।  घटना की जानकारी सुन ग्रामीण भी उपस्थित हुए इसके बाद प्रधान ने  सचिन को अवगत कराते हुए थाना चकरघट्टा में प्राथमिक दर्ज कराई जिसके तहत मौके पर जांच करते  हुए प्रशासन ने घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है अभी तक चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।

ग्राम स्वराज्य समीति चंदौली के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भीमराव अंबेडकर कोचिंग सेंटर व CDPO सहित आगंबाडी के साथ हुई बैठक

चित्र
ग्राम स्वराज्य समीति चंदौली के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत भीमराव अंबेडकर कोचिंग सेंटर व CDPO सहित आगंबाडी के साथ हुई बैठक नौगढ़- चंदौली :(जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)  ग्राम स्वराज्य समीति चंदौली के द्वारा चलाए जा रहे बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत दिनांक 25 सितम्बर 2023 को कार्यकर्ता मदन मोहन के द्वारा मझगाई में भीम राव अंबेडकर कोचिंग सेंटर पर सभी बच्चों और शिक्षकों को  बाल विवाह, नशा मुक्ति, बाल मजदूरी  समाप्त करने एवं  समाज में फैली विभिन्न कुरीतियों को समाप्त करने के लिए शपथ कराया गया।   आगे यह भी बताया गया कि यदि समाज को आगे ले जाना है तो शिक्षा सबसे जरूरी है। जब तक हम शिक्षित नहीं होंगे हमारा समाज आगे नहीं बढ़ पाएगा । कोचिंग सेंटर के प्रबधक विजेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि बच्चों को बाल मजदूरी से रोकने का प्रयास करना होगा तथा जो बच्चे विद्यालय नहीं जा रहे हैं उन्हें जागरूक करने की जरूरत है और आई सी डी एस विभाग में सी डी पी ओ सहित आगंबाडी व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बाल विवाह, बाल मजदूरी, यौन उत्पीड़न, बाल तस

15 वालेंटियरों का हुआ साक्षात्कार

चित्र
15 वालेंटियरों का हुआ साक्षात्कार  सोनभद्र : ( जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) नीति आयोग, भारत सरकार के सर्वे मुताबिक आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पिरामल फाउंडेशन द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों में ग्रामीण इलाकों के 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित किया जाना है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है परियोजना के तहत शिक्षको, समितियों से समन्वय सहयोग कर किया जाना है जिसमें आज दिनांक 11 सितम्बर 2023 को  दक्षता के आधार पर संस्था द्वारा साक्षात्कार सम्पन्न हुआ।  जनपद सोनभद्र में  पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से SPACE सोसाइटी, सोनभद्र के कार्यालय पर  छलांग परियोजना हेतु प्रोजेक्ट मैनेजर, फिल्ड कोर्डिनेटर पद हेतु साक्षात्कार किया गया।  पिरामल फाउंडेशन टीम सोनभद्र से अनुप्रिया सिंह जी, विरेन्द्र जी,सृष्टि जी, प्रिया जी के नेतृत्व में किया गया जिसमें शार्ट लिस्टिंग कर 15 वालेंटियरों का साक्षात्कार हुआ। उपरोक्त जानकारी  राजकुमार शर्मा समाजिक कार्यकर्ता सोनभद्

वात्सल्य भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु वाराणसी जनपद के लिए प्रस्थान हुयी टीम

चित्र
वात्सल्य भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु वाराणसी जनपद के लिए प्रस्थान हुयी टीम  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  दिनांक 18.08.2023 को जनपद सोनभद्र से 110 समूह की महिलाएं (ड्राई राशन का कार्य करने वाली) वात्सल्य भारत कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु वाराणसी जनपद के लिए प्रस्थान की । उपायुक्त स्वत: रोजगार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी ने संयुक्त रूप से हरा झंडा दिखाकर कार्यक्रम हेतु समूह की महिलाओं को रवाना किया। जिला प्रोवेशन अधिकार सुधांशु शेखर शर्मा द्वारा बताया गया कि भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी) की ओर से, एनसीपीसीआर के द्वारा  एक दिवसीय संगोष्ठी - 'बाल संरक्षण बाल सुरक्षा और बाल कल्याण पर क्षेत्रीय संगोष्ठी' का आयोजन किया गया है, यह कार्यक्रम एक क्षेत्रीय कार्यक्रम है और इसमें राज्यों के साथ- साथ क्षेत्र के अन्य राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक समाज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। संगोष्ठी में  ​​माननीय मंत्री महिला एवं बाल विकास, भारत सरकार, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष, एवं राज्य बाल संरक्षण आय

विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न

चित्र
विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट सोनभद्र की मासिक बैठक संपन्न सोनभद्र : ( जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) ट्रस्ट की मासिक बैठक प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार के क्रम में आज दिनांक 13 अगस्त 2023 दिन रविवार विश्वकर्मा दिवस को आदि देव श्री विश्वकर्मा धर्मशाला, विश्वकर्मा नगरम् रावर्टसगंज सोनभद्र में संपन्न हुई।    बैठक में एजेंडावार विचार विमर्श एवं निर्णय निम्नवत् रहा-  1. बैठक में पदाधिकारियों एवं सदस्यों की अधिकतम उपस्थिति के प्रयास पर चर्चा के क्रम में समस्त सदस्यों को कम से कम 1-1 सदस्यों के साथ उपस्थित होने का निर्णय लिया गया तथा पदाधिकारियों के लगातार तीन मासिक बैठकों में अनुपस्थित होने पर आर्थिक दंड का प्रावधान किया गया। 2. ग्रामसभा बघुवारी के अजीत विश्वकर्मा के प्रकरण पर समीक्षा के क्रम में डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा जी द्वारा बताया गया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है उनके ऊपर विधिक कार्यवाही की जा रही है किंतु अजीत विश्वकर्मा के जीवित होने या मृतवाडी  का पता नहीं चल सका है । 3. 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजन दिवस पर अवकाश, अयोध्या में  श्री विश्वकर्मा भ

भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौगढ़ किसान मजदूर शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने हेतु की गई बैठक

चित्र
भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में नौगढ़ किसान मजदूर शोषित वंचितों की लड़ाई लड़ने हेतु की गई बैठक नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) जनपद चंदौली के  नौगढ़ क्षेत्र की जनसमस्याओं के दृष्टिगत भारतीय किसान यूनियन पूर्वांचल के द्वारा संगठन को मजबूत बनाने व नौगढ़ क्षेत्र की वनाधिकार सिंचाई व अन्य तमाम समस्याओं को लेकर गांव गांव में गोष्ठी की जा रही है। इस गोष्ठी में अब तक 17 वां   आयोजन नौगढ़ पुरानी तहसील प्रांगण में किया गया जिसमें वनाधिकार अधिनियम के तहत ग्राम पंचायतों में बनी कमेटी द्वारा फाइलों के निरस्तीकरण पर विशेष बल दिया गया तथा सरकार के द्वारा कानून में 75 वर्ष के कागजात साक्ष्य के रूप में  मांगे  जाने पर विस्तृत चर्चा की गई कि कहां से साक्ष्य लाया जाए।  इस पर वक्ताओं ने अपनी राय और विचार विमर्श किए साथ ही नौगढ़ क्षेत्र के किसान मजदूरों की प्रमुख समस्या शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क, शुद्ध पेयजल के मुद्दों पर किसान युनियन सदैव तत्पर रहेगा उन्होंने मंच के माध्यम से नौगढ़ क्षेत्र के आमजनमानस को संगठित हो कर एक मं

हर घर में अब आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी : सुधांशु शेखर शर्मा

चित्र
हर घर में अब आवाज उठेगी, बेटियां भी अब आगे बढ़ेंगी : सुधांशु शेखर शर्मा कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बांटे गए उपहार  राबर्टसगंज- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 20 जुलाई 2023 को  जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सोनभद्र सुधांशु शेखर शर्मा के उपस्थिति में रावर्टसगंज ब्लाक के उरमौरा ग्राम के ऑगनवाड़ी  केन्द्र पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत  कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें आस- पास के केन्द्रों से उपस्थित कुल ग्यारह नवजात बालिकाओं के माताओं को बालिकाओं के लिए उपहार स्वरूप बेबी कीट, देकर कन्या जन्म उत्सव घूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बेटा-बेटी में किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने की शपथ दिलाते हुए सुधांशु शेखर शर्मा ने पुरानी मान्यताओं को दर किनार करते हुए बालिकाओं के जन्म पर भी खुशी मनाने की बात कही। उनके अनुसार कन्या भ्रूणहत्या व दहेज जैसी कुरीतियों पर अंकुश लगाने के लिए महिलाओं को आगे आना होगा और अच्छी परंपराओं की शुरुआत अपने घर से ह

नशे की चपेट में आने से युवाओं की ज़िंदगी हो रही बर्बाद : सौरभ कान्त पति तिवारी

चित्र
नशे की चपेट में आने से युवाओं की ज़िंदगी हो रही बर्बाद : सौरभ कान्त पति तिवारी सोनभद्र :  युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा राबर्ट्सगंज नगर के ब्रम्हनगर स्थित कार्यालय पर ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।युवाओ को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि नशे की चपेट में आने से कई युवाओ का जीवन बर्बाद हो रहा है और नशे की वजह से समाज मे अराजकता भी फैल रही है।उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों का बड़ा सिंडिकेट हमारे जनपद में काम कर रहा है जिसकी वजह से सबसे पहले युवाओं को नशे की लत पकड़ाई जा रही है और धीरे-धीरे उनको भी इस गोरख धंधे में ढकेल दिया जा रहा है। नशे का सामान न मिलने की वजह से युवा या तो चोरी छिनैती कर रहे है या तो आत्महत्या कर ले रहे है। भरी जवानी में कइयों माताओं ने अपना बेटा खोया है।इसलिए हम युवाओ को नशे से दूर कर स्वावलम्बी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं चन्द्रभान गुप्ता एंव दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी राज सिंह ने कहा कि हम हर हाल में युवाओ को नशे की ओर आकर्षित होने से बचाएंगे।उन

लावारिश हाल में मिली महिला के सम्बन्ध में सूचना, तत्काल लिया गया संज्ञान : राजेश कुमार खैरवार

चित्र
लावारिश हाल में मिली महिला के सम्बन्ध में सूचना, तत्काल लिया गया  संज्ञान : राजेश कुमार खैरवार  सोनभद्र : (जिला संवाददाता अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट)  दिनांक 03 मई 2023 को रात्रि 12 बजे थाना शाहगंज कस्बा के चौकी प्रभारी उप निरीक्षक योगेन्द्र पाण्डेय द्वारा  सूचना प्राप्त हुई की एक 23 वर्ष की अज्ञात लावारिश महिला  शाहगंज कस्बा हनुमान मंदिर पर  पायी गयी है जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने महिला शक्ति केन्द्र से जिला समन्वय/ नोडल साधना मिश्रा व  जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की टीम को निर्देशित किया कि तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जिसके उपरान्त टीम द्वारा शाहगंज कस्बा हनुमान मंदिर पर पहुँच कर अज्ञात महिला को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए महिला से पूछताछ किया गया।  उसके उपरान्त टीम द्वारा तत्काल अज्ञात  महिला को सुरक्षा/संरक्षण प्रदान करने हेतु शक्ति सदन संस्था में आवासित कराया जिसके सम्बन्ध में साधना मिश्रा द्वारा बताया गया कि महिला की काउन्सलिग करायी जायेगी उसके बाद नियमानुसार आवश्यक

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम हेतु वन स्टाप सेन्टर को बनाया गया हब

चित्र
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकथाम हेतु वन स्टाप सेन्टर को बनाया गया हब सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से सरकार ने वन स्टॉप सेंटर योजना लागू की है। जिला संयुक्त चिकित्सालय लोढ़ी, सोनभद्र में वन स्टॉप सेंटर अस्थाई रूप से बनाया गया है, जहां पर पीड़ित महिलाओं को सुविधाएं प्रदान की जाती है। इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 181 भी जारी किया गया है साथ हीं मोबाइल नम्बर-  9506918569 जिस पर महिला उत्पीड़न के बारे में सूचना देकर सुविधाएं प्राप्त कर सकती हैं। योजना के तहत किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस सहायता, 5 दिन का अस्थाई आश्रय रहना व खाना आदि सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने बताया कि योजना के तहत घरेलू हिंसा, मारपीट, दुष्कर्म, लैंगिक उत्पीड़न, भावनात्मक उत्पीड़न, बाल विवाह, महिला तस्करी, दहेज उत्पीड़न, एसिड अटैक, साइबर क्राइम, लावारिस महिलाएं आदि को शामिल किया गया है। वन स्टॉप सेंटर पीड़ित महिलाओं के लिए एक सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है। वन स