नशे की चपेट में आने से युवाओं की ज़िंदगी हो रही बर्बाद : सौरभ कान्त पति तिवारी

नशे की चपेट में आने से युवाओं की ज़िंदगी हो रही बर्बाद : सौरभ कान्त पति तिवारी

सोनभद्र : 
युवा भारत ट्रस्ट के द्वारा राबर्ट्सगंज नगर के ब्रम्हनगर स्थित कार्यालय पर ट्रस्ट के प्रोग्राम ऑफिसर चन्द्रभान गुप्ता के नेतृत्व में युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई।युवाओ को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के यूथ आइकॉन सौरभ कान्त पति तिवारी ने बताया कि नशे की चपेट में आने से कई युवाओ का जीवन बर्बाद हो रहा है और नशे की वजह से समाज मे अराजकता भी फैल रही है।उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारियों का बड़ा सिंडिकेट हमारे जनपद में काम कर रहा है जिसकी वजह से सबसे पहले युवाओं को नशे की लत पकड़ाई जा रही है और धीरे-धीरे उनको भी इस गोरख धंधे में ढकेल दिया जा रहा है। नशे का सामान न मिलने की वजह से युवा या तो चोरी छिनैती कर रहे है या तो आत्महत्या कर ले रहे है। भरी जवानी में कइयों माताओं ने अपना बेटा खोया है।इसलिए हम युवाओ को नशे से दूर कर स्वावलम्बी बनाने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं चन्द्रभान गुप्ता एंव दुद्धी ब्लॉक के सह-प्रभारी राज सिंह ने कहा कि हम हर हाल में युवाओ को नशे की ओर आकर्षित होने से बचाएंगे।उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान कई वर्षों से चल रहा है जो युवाओ के कल्याण के लिए जारी रहेगा। ब्लॉक सह-मीडिया प्रभारी अंगद कुमार एंव सूरज पाण्डेय ने कहा कि हम सब युवाओं के मार्गदर्शक सौरभ कांत जी से बहुत प्रभावित है और इनके साथ होने मात्र से हमारा मन साफ हो जाता है और अपने देश और समाज के लिए कुछ करने का जज्बा अपने आप आ जाता है। इसिलए तो आज जनपद के हर गांव और हर कोने-कोने से युवाओ के अंदर सौरभ कांत सर की तरह बनने की तीव्र इच्छा देखी जा रही है। 
उक्त अवसर पर राज, आशीष कुमार, अरुण, कुमार, सूरज, अंगद, सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार, सुनील कुमार , नैनलाल , कौशल सिंह पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान