संदेश

गणेश चतुर्थी लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्रीधर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखा गणेश चौथ उत्सव पर रचना -चौक चन्दा, हे गणेश गुण ज्ञान बढ़ाओ!

चित्र
श्रीधर प्रसाद द्विवेदी द्वारा लिखा गणेश चौथ उत्सव पर रचना                  चौक चन्दा          हे गणेश गुण ज्ञान बढ़ाओ!                           आज भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी है, गणेश उत्सव का दिवस। इसे वैनायकी या वरद चतुर्थी भी कहते हैं, लोक में चौक चन्दा भी इसी तिथि को कहा जाता है। यह भी प्रसिद्ध है कि इस तिथि को चांद देखने से कलंक लगता है, अतः देखने पर श्रीमद्भागवत के स्यमन्तक मणि की कथा श्रवण से चन्द्र दर्शन दोष मिट जाता है। कहीं कहीं यह भी प्रचलित है कि किसी के घर पर ढेला- पत्थर फेंकने पर उस घर का स्वामी गाली गलौज कर दे तब भी दोष दूर हो जाता है।              व्यक्ति अपने जीवन के विगत स्मृतियों का एक दुर्ग बना लेता है जिसमें अनेक वातायन होते हैं। वह इन्ही वातायन से उन स्मृतियों के महल में प्रवेश करता है जहाँ कभी वह विचरण किया है। आज चौक चन्दा की तिथि है, और मैं पहुँच गया हूँ अपने प्राथमिक शाला के उस काल में जब हम विद्यार्थी बड़े उत्साह से चौक चन्दा मनाते थे।                उन दिनों जब मैं प्राथमिक शाला में था, हर मास की परिवा तिथि को विद्यालय में गणेश जी का फोटो रख उनकी पूजा