संदेश

लघुकथा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुधीर श्रीवास्तव द्वारा लिखी लघुकथा- दोष किसका?

चित्र
सुधीर श्रीवास्तव द्वारा लिखी लघुकथा- दोष किसका? (सत्य घटना पर आधारित)       आज रमा को अपनी भूल का बहुत पछतावा हो रहा था।आज रह रह कर कर उसे वह दिन याद आ रहा था ,जब उसने मां-बाप की चिंता में और पति के आर्थिक हालत के विपरीत परिस्थितियों के बीच मां बाप के हितों को महत्व देते हुए ससुराल से मायके आने का फैसला किया था।उसे खुद के पति के परिवार से अधिक अपने मायके और माँ बाप भाइयों की चिंता और उन पर विश्वास बहुत था।उस समय उसके मन में बस एक सवाल था कि बुजुर्ग मां कैसे खाना बनाकर बाप भाई को खिला पाएगी को खिला पाएगी। कैसे घर के काम निपटा पायेगी।     उस समय स्वार्थ बस मां-बाप भाइयों ने भी उसके इस निर्णय को सही ठहराया था। तब किसी ने भी उसके निर्णय का विरोध नहीं किया था,क्योंकि उन्हें अपनी सुख सुविधा बेटी बहन के भविष्य के आगे अधिक महत्वपूर्ण लग रही थी।      लेकिन समय के साथ जैसे-जैसे भाइयों की शादियां होती गई,रमा की बुराइयों का दौर शुरू हो गया ।अब वही मां बाप ,जो कल तक तारीफों के पुल बांधा करते थे ,उसे उपेक्षित करने,ताना मारने और ससुराल से मायके आकर रहने का भी अहसास कराने लगे।      संयोग भ