संदेश

शिक्षा/ खेल / उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छलांग परियोजना गतिविधियों के क्रम में 24 नोडल अध्यापकों का विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर प्रशिक्षण का समापन

चित्र
छलांग परियोजना गतिविधियों के क्रम में 24 नोडल अध्यापकों का विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर प्रशिक्षण का समापन  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आकांक्षी ज़िलों में ई एल एम एस स्पोर्ट फाउंडेशन, पीरामल एवं  स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों में 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है परियोजना के तहत यूपीएस अखाड़ा महाल विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण  जिसमें रावरटसगंज ब्लाक के टीम सभी सहयोगी व प्रतिभागी कुल 30 लोग उपस्थित रहे। एआरपी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नोडल अध्यापकों से छलांग परियोजना गतिविधियों को शारीरिक शिक्षा, भावनात्मक, टीम भावना के माध्यम से  क्रियान्वयन व रूचिकर खेलकूद से जोड़कर बच्चों में पठन पाठन, शिक्षा विद्यालयों में ठहराव, व बेहतर उपस्थिति होगी। साथ ही साथ बच्चों का रूझान बढ़ेगा व मन मस्तिष्क सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर होगा । संस्था सचिव ने