छलांग परियोजना गतिविधियों के क्रम में 24 नोडल अध्यापकों का विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर प्रशिक्षण का समापन

छलांग परियोजना गतिविधियों के क्रम में 24 नोडल अध्यापकों का विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में दो दिवसीय फिजिकल एजुकेशन पर प्रशिक्षण का समापन 

सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)
आकांक्षी ज़िलों में ई एल एम एस स्पोर्ट फाउंडेशन, पीरामल एवं  स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों में 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है परियोजना के तहत यूपीएस अखाड़ा महाल विकास खंड रावरटसगंज सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। दो दिवसीय प्रशिक्षण  जिसमें रावरटसगंज ब्लाक के टीम सभी सहयोगी व प्रतिभागी कुल 30 लोग उपस्थित रहे। एआरपी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नोडल अध्यापकों से छलांग परियोजना गतिविधियों को शारीरिक शिक्षा, भावनात्मक, टीम भावना के माध्यम से  क्रियान्वयन व रूचिकर खेलकूद से जोड़कर बच्चों में पठन पाठन, शिक्षा विद्यालयों में ठहराव, व बेहतर उपस्थिति होगी। साथ ही साथ बच्चों का रूझान बढ़ेगा व मन मस्तिष्क सकारात्मक सोच की ओर अग्रसर होगा । संस्था सचिव ने भी विस्तार पूर्वक छलांग परियोजना गतिविधियों पर जानकारी साझा किया व प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नोडल अध्यापकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालयों के बच्चों में शारीरिक शिक्षा, मानसिक विकास, सीख, समझ के  साथ प्रगति देखें हम सभी बच्चों में बेस लाइन से ईन्ड लाइन तक इंपैक्ट प्रगति रिपोर्ट देखने की उम्मीद है। जो कि परियोजना का उद्देश्य है। श्रीमती जय श्री विश्वकर्मा ने भी छलांग परियोजना गतिविधियों में कियान्वयन पर शारीरिक शिक्षा पर अपने विद्यालयों में हो रहे बदलाव को व्याख्यापित कर बताया। पीरामल फाउंडेशन से डिस्ट्रिक्ट ,साईनी जी, श्रृष्टी जी  ए आर पी श्री विमल जी की सहभागिता थी।  उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षक संदीप जी, कमलेश जी कृष्ण कुमार जी रिंकू जी अनुपम जी रहे। राम जी, रवि प्रकाश जी, बिन्दु जी, अल्का जी, शशिबाला जी, आदि की सक्रिय भूमिका व सहभागिता रही।।
उपरोक्त जानकारी  श्री राजकुमार शर्मा सचिव स्पेस सोसायटी सोनभद्र समाजिक कार्यकर्ता सोनभद्र ने दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान