संदेश

न्यूज लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्वकर्मा महासभा ने मनाया पुलवामा स्मृति दिवस, शहीदों को किया नमन

चित्र
पड़ाव - वाराणसी : (गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट) आल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में पड़ाव स्थित दीनदयाल स्मारक स्थल पर आज दिन में पुलवामा में शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलवामा स्मृति दिवस मनाया गया।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा 2019 में घटित पुलवामा की भीषण घटना में जिन 40 वीर जवानों ने अपनी जान गंवा दी। उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। इस अवसर पर श्री बुद्धू लाल विश्वकर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, एडवोकेट रामलोचन विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, अजय विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बेबीनार हुआ संपंन्न

चित्र
सोनभद्र  :  बैसवार कल्याण समिति द्वारा आयोजित सामाजिक एकता और अखंडता मुद्दे पर  द्वितीय वेबीनार इंजीनियर बसंत सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिस का संचालन डॉक्टर बृजेश महादेव ने किया, जिसमें बतौर स्पीकर  सर्वश्री शिव नारायण सिंह  सहायक विकास अधिकारी घोरावल सोनभद्र एवं अध्यक्ष बैसवार कल्याण समिति उत्तर प्रदेश, इ.समय लाल बीजपुर उत्तर प्रदेश, राजपति अविचल  अधिशासी अधिकारी आजमगढ़ उत्तर प्रदेश, गया प्रसाद बैस अध्यक्ष बैसवार कल्याण समिति छत्तीसगढ़, शंकर दयाल बैसवार युवा नेता समाजवादी पार्टी सोनभद्र उत्तर प्रदेश, रामप्रसाद बैस युवा नेता भाजपा सीधी मध्य प्रदेश, इंजीनियर अवधेश कुमार सिंह सहायक अभियंता  यूपीपीसीएल अनपरा सोनभद्र उत्तर प्रदेश डॉक्टर दिनेश कुमार शंभू रत्न  प्रवक्ता उच्च शिक्षा विभाग  मध्य प्रदेश ने अपने विचार रखें.  सभी वक्ताओं ने  वेबीनार के संयोजक  डॉक्टर बृजेश महादेव को इस आयोजन के लिए  धन्यवाद भी ज्ञापित किया. वेबीनार में  आर्थिक विकास  शिक्षा  सामाजिक ज्ञान  परंपराएं अनुशासन भाईचारा  सम्मान  संगठन और सहयोग आदि पर  बृहद  पर चर्चा की गई जिसमें 3 दर्जन

शिविर लगाकर किया गया बांझ पशु का ईलाज

चित्र
राजगढ़ - मिर्जापुर : स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत खोराडीह में शिविर लगाकर बांझ पशु का ईलाज किया गया। पशु चिकित्सा से पशुपालकों का मन प्रसन्न रहा, डा.आलोक कुमार पाण्डेय पशु चिकित्साधिकारी खटखरीया ने आज खोराडीह मे शिविर लगाकर बांझ पशु के बारे मे सलाह दिया तथा कुछ पशु का ईलाज भी किया। मौके पर शंकर यादव, गोली यादव, रोजीत अंसारी, मनोज सिंह, करन भारती, शिव प्रसाद आदि पशुपालक उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग किया। संवाददाता- सतीश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

मोटरसाईकिल से तीन घायल, उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : स्थानीय क्षेत्र के मधका गांव के पास सोमवार को मोटरसाईकिल से गिरकर तीन लोग घायल हो गए। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को रामधनी पता गोपालपुर-मड़िहान-मिर्जापुर अपने रिश्तेदारी में घुवास के लिए जा रहे थे तभी मधका गांव के पास ब्रेकर पर बाइक गिर पड़ी जिसमें रामधनी उम्र 35 वर्ष, उसकी पत्नी अनिता उम्र 30, और उनका पुत्र अनुज उम्र 3 वर्ष घायल हो गए। मौके पर पहुचे एम्बुलेंस द्वारा तीनों घायलों को उपचार के लिए घोरावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

हरिहवा पोखरा में हुई दुर्गा मां की मुर्ती विसर्जन

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : स्थानीय क्षेत्र में नवरात्रि में स्थापित श्रीगणेश-लक्ष्मी, कार्तिकेय, माता दुर्गा, सरस्वती जी की प्रतिमाओं का सोमवार को हरिहवा पोखरा में विसर्जन किया गया। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ स्थापित देव प्रतिमाओं के साथ नगर में भ्रमण करते हुए स्थानीय पुलिस बल की सुरक्षा व्यवस्था के साथ हरिहवा पोखरा में स्थापित देव प्रतिमाओं का विसर्जन किया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

एक ग्राम पंचायत एक बाग के जमीन पर गांव के दबंगों का कब्जा, खड़ी है धान की फसल, शिकायत के बाद पहुंची जांच टीम

चित्र
रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के मुठेर गांव में कुछ लोगों के द्वारा एक ग्राम पंचायत एक बाग के तहत चयनित जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।  इतना ही नहीं इस जमीन पर धान की फसल भी खड़ी है, वहीं शिकायत कर्ता अनूप कुमार ने बताया कि इस जमीन पर ग्रामसमाज का बाग लगने वाला था लेकिन कब्जे की वजह से यह बाग नहीं लग पाया है, जिसको देखते हुए तहसीलदार सहित मौके पर जांच टीम पहुंची, जहां यह देखा गया कि धन की फसल खड़ी है वहीं तहसीलदार ने इन लोगों को यह अवगत कराया कि खेत को जल्द से जल्द खाली कराया जाय, धान की फसल कटने के बाद ही इस खेत को कब्जा मुक्त कराया जाएगा, साथ ही शिकायत कर्ता को भी इस बात की जानकारी दी गई है कि इस जमीन में गड्ढा की खुदाई भी हो गई थी लेकिन पेड़ो की उपलब्धता न होने के कारण यह जमीन छोड़ दी गई थी, वहीं गांव के कुछ लोगों के द्वारा इस जमीन पर कब्जा कर धान कि फसल लगाई गई है। जल्द ही धान की फसल को कटवा कर खेत को खाली करवाते हुए कब्जा मुक्त कराया जाएगा और एक ग्राम पंचायत एक बाग योजना के तहत इस जमीन पर बाग लगाए जाएंगे।     संवाददाता- योगेश कुमार

कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी, आज मिले 27 नए मरीज

चित्र
सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 27 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के कोरोना विंढमगंज, बीजपुर, शक्तिनगर, रेणुकूट, चोपन डाला , दुद्धी, बभनी, राबर्टसगंज में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3644 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 51 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

पंचायत चुनाव को देखते हुए नवीन विकासखंड करमा में की गई बैठक

चित्र
करमा-ककराही सोनभद्र : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की दृष्टिगत आज  नवसृजित विकासखंड करमा में भाजपा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला संयोजक पंचायत चुनाव अशोक मौर्य ने कहा कि सभी ग्राम पंचायत संयोजक मतदाता सूची दुरुस्त कराने में लग जाएं।  जिन मतदाताओं का नाम सूची में नहीं है उनका नाम बढ़वाया जाय तथा जिन लोगों का नाम दो जगह हो उसे कटवाने का काम करें। 5 नवंबर तक ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं, बीएलओ घर-घर जाकर 12 नवंबर तक नाम बढ़ाने का काम करेंगे, पार्टी पंचायत चुनाव लड़ेगी और कार्यकर्ता अभी से अपनी योजना तैयार करें। बैठक में मुख्य रूप से करमा ब्लॉक संयोजक डॉ. प्रसन्न पटेल, जिला पंचायत संयोजक राममूर्ति कुशवाहा, करमा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, रवि कुमार सिंह, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, महेंद्र पटेल,  पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, रविन्द्र सिंह महामंत्री ओमकार तिवारी, कैलाश मौर्य, अमरनाथ मौर्य, जिला पंचायत संयोजक देवी सिंह, तथा सभी ग्राम पंचायत सयोजकों ने भाग लिया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

तालाब के पास झाड़ियों में विलखता मिला नवजात, इलाज के लिए भेजा गया जिला चिकित्सालय

चित्र
पन्नूगंज-सोनभद्र : थाना क्षेत्र के पड़री गांव में तालाब के पास झाड़ियों में नवजात शिशु विलखता हुआ मिला है। बता दें कि पड़री गांव के प्राथमिक विद्यालय के तालाब के पास झाड़ियों में रविवार को सुबह एक नवजात शिशु के रोने की आवाज सुनाई दी, जिसे स्थानीय लोग सुनकर शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर ग्रामीणजन मौके पर पहुंचे तो झाड़ियों के पास नवजात शिशु रो रहा था, एक मासूम बच्चे को रोते हुए देखकर उसी गांव की रहने वाली एक महिला ने उसके शिर पर ममता का आंचल रखा, ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को देने के बाद 112 नंबर मौके पर पहुंची और नवजात शिशु को तत्काल इलाज के लिए जिला सयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। इस मामले में पन्नूगंज थानाध्यक्ष भुनेश्वर पाण्डेय ने बताया कि उपरोक्त स्थान पर जो लावारिस नवजात शिशु मिला है उसे अस्पताल में इलाज के बाद चाइल्ड लाइन भेजने की कार्यवाही में पुलिस लगी हुई है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट  खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें-   मो. - 9935694130

3 किलो गांजे संग दो गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

चित्र
ओबरा  - सोनभद्र  थाना क्षेत्र में 3 किलो गांजा संग दो लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया है।  मुखबिर द्वारा सूचना पर मिलने पर पुलिस ने गांधी मैदान तिराहे के पास से दो व्यक्ति वीरेंद्र कुमार उर्फ घंटू पुत्र राजेन्द्र राज निवासी सेक्टर नंबर 3 फिल्टर पानी के पास ओबरा व दूसरा ललित निषाद पुत्र राधेश्याम निषाद निवासी ओबरा सेक्टर नंबर 3 ओबरा दोनों के पास से 3 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद करते हुए अपने कब्जे में लेकर इन लोगो को गिरफ्तार करते हुए संबन्धित धारा में जेल भेज दिया है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

लगातार जारी है कोरोना संक्रमण, एक्टिव मरीजों की संख्या 235

चित्र
सोनभद्र  : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, वहीं एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 235 हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3617 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 51 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

बौद्ध अनुयायियों के द्वारा मनाया गया सम्राट अशोक विजय दिवस अर्थात धम्म विजयादशमी , कैंडल जलाकर किया गया पंचशील प्रार्थना

चित्र
सुकृत  - सोनभद्र  सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में बौद्ध धम्म के अनुयाइयों के द्वारा 2282 वां '' सम्राट अशोक महान विजय दिवस अर्थात धम्म विजयादशमी '' बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।  इस दौरान ''अशोक चक्र '' के 24 तिल्लियों के बराबर 24 दिये जलाए गए। और तथागत भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए मोमबत्ती जलाकर खीर का भोग लगाया गया तत्पश्चात अहिंसा और प्रेम की भावना से सद्भाव के जीने का संकल्प लिया गया।  इस दौरान शत्रुघ्न, प्रताप नरायन, अरविंद, बृजेश, रविन्द्र, जयप्रकाश, तेजप्रताप सिंह ( धम्माचार्य ), बलवंत ( धम्माचार्य ), कमलेश, श्रीप्रकाश, आनन्द रतन, तरूण तथा बड़ी संख्या में बौद्धिष्ट ग्रामीण भी उपस्थित रहे।   - गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट  खबरों व विज्ञापन के लिए संपर्क करें- Mo. 9935694130

विजयादशमी के पावन अवसर पर गरीबों तथा विकलांगो में 151 कम्बल दान देकर प्राप्त किया आशीर्वाद

चित्र
रॉबर्ट्सगंज-सोनभद्र : थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत निपराज में नवमी के शुभ अवसर पर गरीबों को कंबल बाटा गया। ग्राम पंचायत निपराज में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवमी पर निपराज निवासी हिंदी प्रवक्ता दिलमोहन सोनी जी और उनके बड़े भाई बाल कृष्ण सोनी जी के द्वारा गरीबों तथा विकलांगो को 151 कम्बल दान देकर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा साथ में भोजन भी कराया। वहीं अपने गुरु तथा अतिथियों को 21 शाल भेट कर उनका भी आशीर्वाद प्राप्त किया। संवाददाता - योगेश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

दशहरा के अवसर पर करमा रामलीला मंच पर किया गया अखंड मानस पाठ का आयोजन

चित्र
करमा - सोनभद्र  आज दशहरा के पावन पर्व पर करमा रामलीला मंच पर अखंड मानस पाठ का आयोजन किया गया जिसमें रामलीला समिति के अध्यक्ष श्री रामपति सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए निर्णय लिया कि कोविड 19 की वजह से रामलीला न हो सका इसलिए दशहरा के अवसर पर भगवान राम को इसी तरह याद कर लिया जाय इसमें रामलीला समिति के सभी कार्यकर्ताओ ने मानस पाठ का गायन किया तथा मानस पाठ की समाप्ति पर विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया।   संवाददाता- जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

सोनभद्र के ग्राम पंचायत गोर्डिहा के करौली गांव में सरकारी जमीन को लेकर आपसी विवाद

चित्र
करौली  - रावर्ट्सगंज, सोनभद्र  ग्राम पंचायत करौली के निवासी  सरकारी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया जिसके वजह से पूरा गांव परेशान है और उस जगह का लाभ कोई और ले रहा है और भुगतान पूरे गांव को भरना पड़ रहा है।  इस मामले में पुलिस और ग्राम प्रधान भी कुछ नहीं कर पा रहे है और बोलने पर जमीन से लाभ लेने वाले पार्टी मारने और पीटने का हवाला दे रही है वहीं आज बहुत कोशिश करने पर पुलिस ने हमारे बात को लेकर कदम उठाया जिसके वजह से अब कुछ शांति समझ में आ रही है । संवाददाता- योगेश कुमार मिश्र की रिपोर्ट 

एक कदम प्रगति की ओर! फिता काटकर भारत पेट्रोलियम का किया गया उद्घाटन

चित्र
सुकृत  - सोनभद्र  (उ.प्र.) आज विजयादशमी के शुभ अवसर पर सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा में यातायात संसाधन को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए भारत पेट्रोलियम के तहत प्रकाश फिलिंग स्टेशन का उद्घाटन किया गया।  इस दौरान निखिल झवर ( क्षेत्रीय प्रबंधक- भारत पेट्रोलियम), और मुकेश ( प्रबंधक इंजीनियरिंग भारत पेट्रोलियम ), विजयप्रकाश सिंह ( ARTO - चन्दौली ) सहीत श्यामविहारी सिंह, राजकुमार वर्मा, गुलाब मौर्य ( चेयरमैन अहरौरा ), दयाशंकर सिंह कुशवाहा ( चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज, मधुपुर ), चेतनरायन ( अध्यक्ष चन्द्रगुप्त मौर्य इंटरमीडिएट कालेज मधुपुर ), राजकुमार वर्मा, प्रेमनाथ, सुदामा सिंह, रामप्रकाश सिंह, श्रीप्रकाश सिंह, रविप्रकाश सिंह, जितेन्द्र कुमार मौर्य उपस्थित रहे।  इस कार्यक्रम का संचालन तेजप्रताप सिंह ने किया। इस दौरान विजयप्रकाश सिंह के द्वारा निखिल झवर को सम्राट अशोक की लाट देकर सम्मानित किया गया।        -गौतम विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

बच्चों ने मिलकर किया रावण दहन, बोले- कोरोना में बाहर कहीं नही जाना, घर में ही दशहरा मनाना

चित्र
केकराही- रावर्ट्सगंज सोनभद्र : रावर्ट्सगंज के केकराही के पास परसौना में कुछ बच्चों ने मिलकर रावण का पुतला बनाकर रावण दहन किया, बच्चों से बात करने पर बोले कोरोना में बाहर कहीं नही जाना है, घर में ही दशहरा मनाना है।  बाहर कोरोना महामारी का खतरा हमेशा बना हुआ है इसलिए हम सभी लोग घर में ही दशहरा का पर्व मना रहे हैं। मौजुद लोगों में सौम्य, मोनू, प्रिया, मानसी, आर्या, गट्टु इत्यादि बच्चों ने प्रतिभाग किया।

पिछले 65 साल से लेकर अब तक का चुर्क में सबसे छोटा रावण जलाया गया

चित्र
चुर्क - सोनभद्र  कोरोना से बिगड़े हालात को देखते हुए परंपरा कायम रहे इसकी वजह से चुर्क वार्ड नंबर 3 रामलीला मैदान में दशहरा के पावन पर्व को मनाते हुए सबसे छोटा रावण जलाया गया।  पिछले साल जहां दशहरे के दिन हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा होते थे आज दुकानों बाजारों में सन्नाटा के साथ मंदी व दुकानदारों के चेहरे पर मायूसी दिखाई दी। इस मौके पर उपस्थित पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, ओम प्रकाश यादव, पूर्व चेयरमैन इंद्र बहादुर सिंह, शिव कुमार सिंह व अजय केसरी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।    संवाददाता- दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट   

पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने दिया श्रद्धांजलि, नम रही आंखें

चित्र
चोपन-सोनभद्र : पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्व० इम्तियाज अहमद की दूसरी पुण्यतिथि पर लोगों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पण किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि श्री अहमद नगर के विकास के लिए तथा गरीबों व बेसहारा लोगों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। तथा चेयरमैन रहते हुए उन्होंने लोगों की जो सेवा की उसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता। वे आज हमारे बीच न होकर भी अपने कार्यों के रुप मे हमारे बीच में हैं। ऐसे जनप्रिय नेता की हत्या हुए 2 साल व्यतीत हो गया लेकिन अभी तक आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका। इस मौके पर सत्यदेव पाण्डेय, सुशीला देवी, रमेश सोनी, दीपू, अरुण कुमार, मीना देवी, नजमुद्दीन इदरीसी, नसरुद्दीन, संजय शर्मा, मार्टिन खान, उदय विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे। -जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट