संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरिकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को

चित्र
बेरासनाथ शिव मंदिर पर अखण्ड हरीकिर्तन का आयोजन 24 मार्च को। भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट) गोपीगंज क्षेत्र के बेरासपुर गांव में स्थित बाबा बेरासनाथ के प्रांगण में 24 मार्च से अखंड हरीकिर्तन का आयोजन किया गया है। मालूम हो कि हर वर्ष रंगभरी एकादशी को अखंड हरीकिर्तन का आयोजन बाबा बेरासनाथ मंदिर प्रांगण किया जाता है। इस वर्ष किर्तन का प्रारंभ बुधवार को होगा और समापन अगले दिन वृहस्पतिवार को किया जायेगा। इसकी जानकारी राकेश तिवारी ने दी।

डॉ सत्या होप टॉक का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "अनुज्ञा" कर रहा आह्वान : एक वैज्ञानिक पहल!

चित्र
डॉ सत्या होप टॉक का महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम "अनुज्ञा" कर रहा आह्वान : एक वैज्ञानिक पहल!  खास अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को ध्यान रखते हुए डॉ सत्यप्रकाश वैज्ञानिक, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने महिला शक्ति को आह्वान औऱ सम्मान किया है, अपने स्वरचित घनाक्षरी के माध्यम से.. जीत रही सत्य नारी, खुल गई  राह सारी, नहीं रही कमी अब, *अभियान जारी है*!  टोकता है कौन कहाँ? रोकता है कौन अब! सत्य नारी शक्ति बल, *अभिमान धारी है* दुर्गा कब कौन बने, कौन बने धाय मातु!, पन्ना कभी बन जाए! *दीपदान वारी है* मेरा आज मन बना, पुकार ये फिर रहा, नारी दिन मातृशक्ति *प्रार्थना हमारी है* आज महिला दिवस पर अभियान की सदस्य डॉ अरुणा पाठक, झरना माथुर, उमा शर्मा, सुदर्शन जी, क्षमा द्विवेदी जी, सुभाषिनी गुप्ता जी सम्मान डॉ सत्य प्रकाश जी के द्वारा किया जाएगा. कार्यक्रम में कात्यायनी पाण्डेय जी भी उपस्थित रहेंगी. सादर अभिनन्दन *डॉ सत्य प्रकाश*