संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कोतवाली व चौकी की सहायता से 3 किलो गाँजा, तमंचा के साथ एक गिरफ्तार

चित्र
सोनभद्र  रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत टप्पू पाण्डेय उर्फ निगम पाण्डेय पुत्र अनिल देव पाण्डेय निवासी परासी पाण्डेय को चेकिंग के दौरान बट तिराहा के पास से गिरफ्तार किया गया। कोतवाली इंस्पेक्टर अंजनी राय ने बताया कि 8/20 एनडीपीएस 3/25 धाराओं में कार्रवाई की गई है, कोतवाली इंस्पेक्टर ने बताया कि हीरोइन, गाँजा,  शराब, छिनैती करने वालो को नही छोड़ा जाएगा, ऐसे अपराधी सलाखों के अंदर होंगे। यह जिला अपराधों से लगातार जाना जा रहा है और माफिया, तस्कर हौसले बुलंद करके अपना काम कर रहे हैं वही कल स्टेट बैंक से भी दो चोर पकड़े गए जिसमें पुलिस पूछ- ताछ कर रही है वही दोनों के पास से 15 एटीएम भी  बरामद हुआ है।       - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

शान्ति व सुरक्षा की दृष्टि से करमा पुलिस ने निकाला फुट मार्च

चित्र
करमा - सोनभद्र       पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक देवता नन्द सिंह की अगुवाई में बकरीद व रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर करमा पुलिस ने फूट मार्च निकालकर शान्ति का संदेश दिया ।              फूट मार्च करमा थाना गेट से निकलकर पूरे बाजार में किया गया। फूट मार्च में उपनिरीक्षक सुधीर सिंह, शेषनाथ यादव,  कास्टेबल श्री कान्त राय समेत अन्य पुलिस कर्मी सम्मिलित रहे।             - जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

उ०प्र०मा०शि०प० बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले बच्चों का होगा ऑनलाइन आवेदन

चित्र
सोनभद्र  जिला विद्यालय निरीक्षक आर०एस० द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या, राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय जनपद सोनभद्र को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2020-21 की हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के आदेशानुसार आवेदन पत्र परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करने की समय - सारिणी निर्धारित की गयी है, जिसके अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करें, जिससे विद्यालय के कोई भी छात्र/छात्रा ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित न रहने पायें। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।   - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

रविवार को जिले में खुलेंगी मिठाई, सेवई और राखी की दुकानें

चित्र
सोनभद्र  रविवार को जिले में खुलेंगी मिठाई, राखी, और सेवई की दुकानें। आगामी बकरीद व रक्षाबन्धन त्यौहारों के मद्देनजर यह  फैसला लिया गया है, परन्तु बाजार में जाने वाले लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। थाना प्रभारियों को कोविड -19 के नियमों का पालन कराने का निर्देश दिया गया  है। जिलाधिकारी ने रविवार को उक्त दुकानें खोलने के निर्देश दिये हैं।      - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराया ट्रक, दो व्यक्तियों की हुई मौत तथा अन्य हुए घायल

  अहरौरा  (मीरजापुर)      थाना अहरौरा के पास एक ट्रक यूपी 65 एफ.टी. 9327 जो सोनभद्र से चकिया चंदौली की तरफ जा रहा था, थाना अहरौरा के पास अनियंत्रित होकर सड़क के बाएं किनारे दुर्गा मंदिर पहाड़ी से टकरा गया, जिसमें सवार ब्रह्मदेव  यादव पुत्र बच्चेलाल उम्र 30 वर्ष निवासी हेतिमपुर चकिया चंदौली की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा पारसनाथ पुत्र मोहन उम्र 55 वर्ष, पवन पुत्र स्व0 घूरफेकन पाल उम्र 25 वर्ष, जनार्दन पाल पुत्र शोभा, ट्रक चालक दूखु यादव पुत्र बेचन उम्र 30 वर्ष, सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष, निवासीगण हेतिमपुर चकिया चंदौली व  विभूति नारायण मौर्य पुत्र भोलानाथ उम्र 40 वर्ष निवासी फिरोजपुर चकिया चंदौली घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलो को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा भिजवाया गया जहां से बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में सुदर्शन पुत्र श्रीनाथ उम्र 45 वर्ष की भी मृत्यु हो गई। प्रशासन  शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।               - हिन्दुस्तान जनता न्यूज

ग्राम्या संस्थान द्वारा जनपद चंदौली में सखी हेल्प लाइन की शुरुआत : नीतू सिंह

चित्र
नौगढ़  (चंदौली ) ग्राम्या संस्थान के तत्वाधान में शुक्रवार को जनपद चंदौली के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के सभागार कक्ष में महिला स्वास्थ्य अधिकार अभियान के अंतर्गत चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून को लेकर परिचर्चा आयोजित की गई। चर्चा के दौरान संस्थान की नीतू सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब तीस लाख प्रवासी लोग अपने घरों में वापस आए हैं। अब इन लोगों के लिए इनके रोजगार के साथ उनके स्वास्थ्य की आवश्यक जरूरतों का ना मिल पाना और भी समस्या है लगातार मीडिया व जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले लोगों के अनुभव यह बताते हैं कि इस दौरान लोगों को गर्भनिरोधक साधनों का ना मिलना जिसके कारण अनचाहा गर्भ का ठहर जाना आदि समस्या बन गई है यदि लोग अनचाहे बच्चे को लेकर चिकित्सकीय गर्भ समापन कानून (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम 1971) के तहत गर्भ समापन कराना चाहे तो उनको ना ही डॉक्टर मिल रहे हैं ना ही अस्पताल द फेडरल में प्रकाशित खबर बताती है कि 100 में से 80% लोगों ने दवाई व सर्जरी में से दोनों सुविधा ना मिल पाने से गर्भ समापन नहीं करा पाए उन्होंने कहा कि मेडिकल टर्म

आपसी मारपीट मामले में तीन लोग गिरफ्तार

चित्र
घोरावल  (सोनभद्र )   कोतवाली क्षेत्र के खुटहा गांव में  गुरुवार को जमीनी विवाद में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया। पुलिस के अनुसार एक पक्ष से घोरावल कस्बा निवासी पुरुषोत्तम पुत्र मानिकचंद व सूरज पुत्र पुरुषोत्तम जबकि दूसरे पक्ष से खुटहा निवासी हकीम उर्फ छोटे ने गुरुवार को जमीन सम्बंधित मामले को लेकर आपस में गाली गलौज व मारपीट कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया है।               - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

मध्य प्रदेश पुलिस ने दम्पत्ति समेत चार को हिरासत में ले लिया

चित्र
सोनभद्र राबर्ट्सगंज नगर में स्थित अकड़हवा पोखरा के पास गुरुवार की सुबह पुलिस ने छापेमारी कर मकान मालिक व किरायेदार परिवार को हिरासत में ले लिया। कोतवाली में घंटों पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश पुलिस मकान मालिक व किरायेदार परिवार को साथ ले गई। अकड़हवा पोखरा के पास संतोष सोनी के मकान में करीब दो वर्ष से मध्य प्रदेश राज्य निवासी नागेंद्र वैसवार रहता था। मध्य प्रदेश व राबर्ट्सगंज पुलिस ने गुरुवार की तड़के छापेमारी कर संतोष सोनी के अलावा नागेंद्र , उसकी पत्नी व बच्चे को हिरासत में ले लिया तथा सभी को राबर्ट्सगंज कोतवाली लाया गया वहां घंटों पूछताछ के बाद मध्य प्रदेश पुलिस नागेंद्र व उसकी पत्नी - बच्चे को साथ ले गई जबकि, संतोष सोनी को कोतवाली में ही बैठाए रखा। सदर कोतवाली पुलिस की सहयोग से हुई छामेमारी से मोहल्ले में अफरातफरी मची हुई है। मध्य प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में किसी तरह की जानकारी देने से इन्कार कर दिया, स्थानीय पुलिस ने भी इस मामले की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अंजनी कुमार राय ने बताया कि नागेंद्र को गिरफ्तार करने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस ने सहयोग मांगा

एस.आई. शिवपूजन यादव हुए सेवानिवृत्त

चित्र
सोनभद्र  राबर्ट्सगंज कोतवाली में शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर शिवपूजन यादव सेवानिवृत्त हो गए, इस अवसर पर कोतवाली में उनके सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री यादव पीआरबी में एस.आई. के पद पर तैनात थे। कोतवाल अंजनी कुमार राय ने उनके कार्यों की सराहना किया और कहा कि कोतवाली को उनकी कमी हमेशा रहेगी।वह शांत स्वभाव के और मृदुभाषी थे। इस दौरान एस.आई. अमित कुमार त्रिपाठी, श्रीदेव यादव, मनीष द्विवेदी के अलावा कोतवाली पुलिस व पीआरबी के लोग मौजूद रहे।         - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

जनपद में प्रतिदिन मिल रहे कोरोना के नए मामले, 13 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर एक साथ 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं, कल देर शाम 13 लोगों की रिपोर्ट आई थी पाॕजिटीव।  संक्रमितों में रेनुसागर, ककरी, दुद्धी, चतरा के लोग पाए गए हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

आज का राशिफल जाने  आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।        31/07/2020             शुक्रवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल         तिथी- द्वादशी 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) धर्म-कर्म के प्रति रुचि जागृत होगी नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं बन रही हैं किसी परेशानी से मुक्ति मिल सकती है दूर यात्रा की योजना बना सकते हैं कड़ी मेहनत का बेहतर परिणाम प्राप्त होगा। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  लोग आपसे पुराने सफलता के चलते कार्य में बाधा पहुंचाने की चेष्टा कर सकते हैं विद्यार्थियों की शिक्षा में व्यवधान आएगा मन में बुरे विचारों को ना आने दे आकस्मिक धन हानि होने की आशंका है घर में  क्लेश हो सकता है। 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )  पारिवारिक सौहार्द्र में वृद्धि होगी जीवनसाथी की सलाह आपको  कैरियर में आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगी कारोबार में आकस्मिक उछाल आएगा सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होगी व्यवसायिक साझेदारों के साथ संबंध मधुर होंगे। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )  आज आपका मन काफी प्रसन्न रहेगा आय के नए स्रोत

जिले में फिर मिले कोरोना के 21 नए मामले, दुबारा आई रिपोर्ट में बढ़ी मरीजों की संख्या

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है, आज फिर एक साथ मिले 21 कोरोना संक्रमित मरीज, आज सुबह 11 संक्रमित मरीज मिले थे, आज आई दुसरी बार रिपोर्ट में 10 लोग और पाॕजिटीव पाए गए हैं। रेनुसागर, बीना एनसीएल कालोनी, चोपन, घोरावल, परासी, दुद्धी, में मिले नए कोरोना संक्रमित मरीज।कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

ग्राम पंचायत करमा में डी.पी.आर.ओ. ने किया औचक निरीक्षण

चित्र
करमा  (सोनभद्र ) कल दिनांक 29/07/2020, बुधवार को डी.पी.आर.ओ. ने ग्राम पंचायत करमा के मदैनिया गांव में औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने साफ-सफाई पर चर्चा की और मौके पर सिरसिया न्याय पंचायत में  सभी सफाई कर्मीयों को मौके पर सफाई करते हुए पाया।  आज दिनांक 30/07/2020 को स्वच्छता मिशन के तहत सभी सफाई कर्मी जोर-सोर से काम करते नजर आये।           - जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट 

कोरोना का कहर जारी, आज पाॕजिटीव 11 केस

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है, प्रतिदिन संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, आज 11 संक्रमित मरीज मिले हैं। आए दिन नए-नए केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग चिंतीत है। स्वास्थ्य विभाग कंटोमेन्ट  जोन घोषित करके एरिया सील कर रहा है। जिले में अब तक कुल लगभग 511 कोविड19 कोरोना पाॕजिटीव केस हो चुका है।    - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार         30/07/2020             गुरुवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल       तिथी- एकादशी 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) मन में अनावश्यक विचारों को ना पालें, कोई शारीरिक समस्या उभर सकती है , छोटे भाई बहन के प्रति मन में कोई कड़वाहट ना रखें , भरोसेमंद मित्रों का सहयोग नहीं मिल पाएगा, लंबी यात्रा को फिलहाल 1 दिन टालना हितकर रहेगा। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  आपकी संवाद शैली से लोग प्रभावित हो रहेंगे निवेश लाभकारी रहेगा कारोबार में उत्तम लाभ मिलने से मन प्रसन्न रहेगा जीवनसाथी आपकी बातों से प्रभावित होगा घर के लोगों के बीच परस्पर प्रेम रहेगा 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा ) जॉब में अनुकूलता रहेगी सहकर्मी मित्र आपकी प्रशंसा कर सकते हैं आपका स्वास्थ्य बहुत ही अच्छा रहेगा मानसिक तनाव में कमी आएगी आर्थिक दृष्टि से लिए गए निर्णय आज सही सिद्ध होंगे कोई गुम हुई वस्तु आज मिल सकती है। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो ) प्रेम संबंधों को लेकर विरक्ति का भाव रहेगा संतान को लेकर मन में ह

जिलाधिकारी के निर्देश पर कैंप लगाकर दो दर्जन से अधिक लोगों का कोविड-19 सैंपल लिया गया

चित्र
चोपन- सोनभद्र  जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर स्थानीय ग्राम पंचायत चोपन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज बुधवार को पंचायत भवन पर लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों का कोविड-19 सैम्पल लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बताया कि सूचना के आधार पर तथा जिलाधिकारी के आदेश पर आज यहां जांच हेतु कैंप लगाया गया है, जहां लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और सभी का सैंपल भी लिया गया, जिसकी 4 दिन में रिपोर्ट आ जाएगी।  वहीं ग्राम प्रधान विष्णु कान्त मौर्य ने लोगों को इसकी सूचना दी जिससे अधिक संख्या में लोग आकर अपना सैम्पल दिए। इस मौके पर डा० आर. एन. सिंह, विजय सिंह व एनएनयू वैन के समस्त सदस्य मौजूद रहे। वहीं 25 लोगों का सैपल लेकर बी.एच.यु. वाराणसी जांच हेतु भेज दिया गया है।    - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

बैंक ऑफ इंडिया बीसी शाखा का हुआ उद्घाटन, जनता में खुशी का माहौल

चित्र
केकराही- सोनभद्र  स्थानीय क्षेत्र केकराही में बैक ऑफ इंडिया सी एस पी शाखा का उदघाटन भाजपा मंडल अध्यक्ष कर्मा धर्मेंद्र शर्मा, उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा, वरिष्ठ समाजसेवी सीबी सिंह इत्यादि के द्वारा किया गया।  बीसी शाखा खुलने से ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई। इस मौके पर कैलाश मौर्य, नारद मुनि मौर्य, ब्रह्मानंद सिंह मौर्य, जितेंद्र कुमार सिंह, रामबचन, लाल बहादुर सिंह मौर्य, राम आशीष, पूर्व प्रधान राजू केसरी, देवी  प्रसाद मिश्रा, अरुण कुमार मिश्रा, प्रह्लाद कुमार मौर्य, विकास कुमार, विवेक कुमार मौर्य, संजय केसरी, दीनदयाल मौर्य इत्यादि ग्रामीणजन मौजुद रहे।     - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

डायरेक्टरों ने की मांग, पर्यवेक्षक की उपस्थिति में हो बहुअरा सोसाइटी के घोटाले की जांच

चित्र
सोनभद्र। बहुअरा साधन सहकारी समिति में अध्यक्ष एवं सचिव की मिलीभगत से भारी पैमाने पर हुए घोटाले के सत्यता की जांच के संबंध में समिति के डायरेक्टरों ने गुरूवार को सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता को एक शिकायती पत्रक सौपते हुए बैठक में शामिल होने की मांग की। बहुअरा साधन सहकारी समिति के डायरेक्टर व जनता दल यूनाइटेड के जिलाध्यक्ष श्री संतोष पटेल की अगुआई में समिति के अनेक डायरेक्टरों ने बुधवार को जिलाधिकारी समेत सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता को एक शिकायती पत्रक सौपते हुए बताया कि समिति के अध्यक्ष व सचिव की मिलीभगत से बहुअरा साधन सहकारी समिति में विगत वित्तीय वर्ष में धान एवं गेहूं खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाले का प्रकरण सामने आया है। जिसमें समिति के कैंपस के अंदर से 85 बोरा गेहूं के चोरी चले जाने का भी मामला काफी गंभीर है। जिसकी जानकारी होने पर 24 जुलाई, 2020 को उक्त मामलों का संज्ञान लेते हुए बोर्ड डायरेक्टरों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि आगामी 31 जुलाई, 2020 को उक्त के संबंध में एक बैठक की जाएगी। जिसमें समिति के सचिव व आंकिक द्वारा धान एवं गेहूं खरीद से संबंधित जर

आज का राशिफल

चित्र
आज का राशिफल जाने  आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।        29/07/2020             बुधवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल         तिथी- दशमी 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) कार्यक्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा रिश्तो के महत्व को समझने का प्रयास करें स्वजनों के व्यवहार से निराश हो सकते हैं धन की स्थिति को लेकर भी कुछ तनाव हो सकता है अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखें। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  स्वयं में नई ऊर्जा का संचार की अनुभूति करेंगे दिनभर उमंग उत्साह से भरपूर रहेंगे आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी रहेगी आपकी मेहनत रंग लाएगी जीवन साथी आपसे काफी प्रसन्न रहेगा। 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )  सभी काम समय पर पूरे होंगे मित्र आपका पूरा सहयोग करेंगे शत्रु आप के विषय में के विषय में गलत बातें भी साबित करेंगे प्रोजेक्ट्स साबित करेंगे प्रोजेक्ट्स की गति काफी अच्छी होगी बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है व्यापार में अपेक्षित प्रगति धीमी रहेगी। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो ) प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता ह

डीपीआरओ ने कोरोना से बचने के लिए बताया चाय के स्थान पर गिलोय का काढ़ा पीएं

चित्र
करमा  (सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के केकराही में आज सदर डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने कोरोना से बचने के लिए चाय के स्थान पर गिलोय का काढ़ा पीने के लिए बताया। जानकारी के अनुसार आज डीपीआरओ धनंजय जायसवाल ने ग्राम पंचायत केकराही के प्राथमिक विद्यालय में गिलोय का काढ़ा बनाकर उसे पीने के लिए कहा जिससे कोरोना से बचा जा सके। श्री जायसवाल ने बताया कि बिना गुड़ का काढ़ा बनाकर पीने से कई फायदे हैं। उन्होंने बताया कि काढ़ा में गिलोय, तुलसी पत्र, इलायची, लौंग, काली मिर्च, सोंठ या अदरक आदि मिला कर अच्छी तरह से पकाएं फिर जब पानी आधा रह जाय तब उसे छान कर पीयें। उन्होंने वहीं काढ़ा बनवाया फिर लोगों के साथ बैठकर पिया। उन्होंने कोरोना से बचने का उपाय बताया कि बिना काम के बाहर न निकलें और दो गज की दूरी बनाकर रहें तथा उपरोक्त ढ़ंग से चाय के स्थान पर काढ़ा बनाकर पिएं। और साबुन से या हैंडवास से दिन में कम से कम चार पाँच बार हाथ धोयें, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, बाहर से आने पर जुता चपल बाहर ही निकालें कपड़ों को अवश्य धोएं, इस प्रकार थोडी थोडी सावधानी रखकर ही हम कोरोना जैसी महामारी से ब

ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र भेजें पेंशनर्स, कोषागार जाने की जरूरत नहीं

चित्र
सोनभद्र  जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने जानकारी देते हुए बताया कि पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र देने के लिए कोषागार में आने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए वेबसाइट jeevanpraman.gov.in पर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र देने के लिए सरकार द्वारा सुविधा प्रदान की गयी है। जिससे पेंशनर्स अपने नजदीकी सुविधा केन्द्रों अथवा साईबर कैफे इत्यादि केंद्रों पर जाकर या स्वयं से अपना जीवन प्रमाण पत्र आॕनलाइन भेज दें। इस प्रक्रिया में पेंशनर्स को जीवन प्रमाण पत्र की मूल कापी भरकर कोषागार में देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने इस सम्बन्ध में सभी मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारियों को सुचित किया है कि वे अपने जनपद में पेंशनर्स संघ एवं समाचार पत्र के माध्यम से  सभी पेंशनर्स को सुचना प्रदान करें, जिससे कोविड -19 कोरोना की समस्या के मद्देनजर पेंशनर्स को जीवन प्रमाण - पत्र  जमा करने हेतु कोषागार में आना नहीं पड़ें। यह जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी।         -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

आज का राशिफल जाने  आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार         28/07/2020             मंगलवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल    तिथी- अष्टमी/नवमी 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आपकी सेहत अच्छी रहेगी गृहस्थ जीवन सुखद रहेगा उच्च अध्ययन के लिए विदेश जाना चाहते हैं तो आज उसका अवसर मिल सकता है कोई लंबित मामला आज पूरा हो सकता है आर्थिक लाभ होने के योग बन रहे हैं। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  शत्रु को लेकर भय रहेगा कि किसी नए कार्य की योजना बना सकते हैं  धैर्यवान होकर काम करना आपके लिए बेहतर होगा नए  अनुभव आपको काफी प्रभावित करेंगे उच्च अधिकारियों से नाराजगी हो सकती है। 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )  अपने लव लाइफ को खुशनुमा बनाने की कोशिश करेंगे किसी शुभ कार्य में धन खर्च होगा नई संपत्ति में निवेश कर सकते हैं विवाहित जीवन में कड़वाहट होने की समस्या होगी दोस्तों के साथ पार्टी में धन खर्च होगा। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो ) व्यवसायिक समस्याओं को लेकर मन व्यथित हो सकता है आपका दिन परेशानी भरा रहेगा गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें

पौधरोपण कर मनाते हैं बच्चे जन्मदिन, दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चित्र
सोनभद्र राबर्ट्सगंज ब्लाॕक के  छपका गांव में गंगेश्वर धर दूबे का पूरा परिवार जन्मदिन पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण की  मिसाल बना हुआ है। परिवार के सभी लोग अपने जन्मदिन पर पौधरोपण करते हैं। श्री दूबे के छोटे भाई बृजेश धर दुबे के पुत्र उद्भव धर दुबे ने अपने छठे जन्मदिन पर आज सोमवार को पौधरोपण किया। बृजेश धर दूबे ने बताया कि उनके पिता स्व० योगेन्द्र घर दुबे को पेड़ - पौधों से बहुत प्रेम था। यही कारण है कि उनसे प्रेरणा लेकर परिवार के सभी सदस्यों ने अपना जन्मदिन पौधरोपण कर मनाना प्रारम्भ कर दिया। श्री दूबे ने बताया कि उनके बागवानी के पेड़ों में हमेशा फल भी लगा रहता है।  उद्भव धर ने परिवार के साथ केक काटने के स्थान पर स्वर्ण चम्पा, चांदनी चम्पा, अंजीर, अमरख, फालसा, जामुन, आम इत्यादि के 51 पौधे लगाकर पूर्व से निर्धारित परम्परा को दोहराया। बता दें कि अब तक लगभग 1500 पौधों की बागवानी तैयार हो चुकी है वहीं परिवार के हर बच्चों ने अपने जन्मदिन पर पौधे लगाकर इस भूखंड को बदल दिया है, बताते चलें कि यह भूखंड एक समय उसर - बंजर हुआ करता था आज उसी उसर जमीन पर लगभग 1500 फलदार वृक्ष

बकरीद व रक्षा बन्धन के त्योहारों पर नई गाइड लाइन जारी

चित्र
सोनभद्र  त्योहारों का सीजन है हर धर्म समुदाय वर्ग के लोग त्योहारों का आनन्द लेते रहते हैं ऐसे मे कोरोना महामारी एक बाधा बनी हुई है ऐसे में आगामी त्योहार बकरीद व रक्षा बन्धन के लिए जिलाधिकारी सोनभद्र के द्वारा गाइड लाइन जारी कर दी गई है। जिले में सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन बाजार खुलेंगे, मिठाई, राखी, सेवईयां, फल, सब्जी, नमकीन इत्यादि की दुकानें खुलेगी, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीददारी कर सकते है लेकिन साथ ही मास्क व सेनेटाइजर का भी कड़ाई से पालन करना होगा।         -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

चित्र
आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।        27/07/2020             सोमवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल           तिथी- सप्तमी 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आज ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, आपको आप सम्मान मिल सकता है, कारोबार में अच्छी खासी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, प्रगतिशील विचारों का प्रभाव आपके कैरियर को नए आयाम दे सकता है, परिजनों की कोई बात बुरी लग सकती हैं। 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  आमोद प्रमोद में दिन बीतेगा, अधूरे कार्यों को शीघ्रता से पूरा करेंगे, परिवार में किसी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है, कार्यक्षेत्र में आपकी ख्याति बढ़ेगी, सोच समझकर ही किसी मुद्दे पर अपनी राय दें। 3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा ) जॉब और व्यापार में नई तकनीकी का प्रयोग करेंगे , सही और गलत कार्य न करने में चूक हो सकती हैं , अति आत्मविश्वास आपको भारी पड़ सकता है , दुर स्थान की यात्रा करने से बचें , प्रेम की अभिव्यक्ति में अतिशयोक्ति  न करें। 4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )  स्वास्थ्य को लेकर प

आज होगी कोविड -19 कोरोना की जांच, 18 ग्राम पंचायत होगी शामिल

चित्र
सोनभद्र जिले में आज 18 ग्राम पंचायतों में एक साथ शिविर लगाकर कोविड-19 कोरोना का जांच किया जाएगा। जिले के राबर्ट्सगंज, चतरा, नगवां और घोरावल के  गांवों में शिविर लगाकर ग्रामीणों की जांच होगी। डीएम के आदेश से कोरोना जांच का दायरा बढ़ाया गया है अब हर गांव में कम से कम 100 सैम्पल लिए जाएंगे।                     -ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज,11 की रिपोर्ट पाॕजिटीव

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी  है, जिले में आज 11 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज मिले पाजिटिव मरीजो में राबर्ट्सगंज, दुद्धी, रेनूकूट के लोग हैं।  जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 421 हो चुकी है।      - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की भव्य विदाई, किया गया सम्मानित

चित्र
करमा (सोनभद्र) स्थानीय थाना परिसर में रविवार को करमा थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के तबादले के उपरांत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नगर वासियों द्वारा भव्य विदाई दी गई, क्षेत्र के सम्मानित लोग, ग्राम प्रधानगण  स्थानांतरित थाना प्रभारी को माल्यार्पण कर विदा किए, उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रमोहन शुक्ला, पत्रकार रामपति पटेल तथा जय प्रकाश वर्मा द्वारा प्रभारी निरीक्षक को कोरोना योद्धा सेवा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।  भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा व वरिष्ठ भाजपा नेता सुधीर सिंह द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, प्रताप सिंह ने माल्यार्पण कर विदाई दी। उक्त अवसर पर सभी कर्मचारियों व वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र प्रयाग राज सिंह, संजय चौहान, हरेंद्र, वरिष्ठ पत्रकार बुध नाथ यादव, उमाकांत मिश्र, विनोद जायसवाल, रवि कांत तिवारी, जीएम सिंह, राकेश सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।         - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का राशिफल

चित्र
आज का राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ।        26/07/2020             रविवार           मास-श्रावण           पक्ष- शुक्ल           तिथी- षष्टी                     आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय 1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आज आपको अचानक धन लाभ हो सकता है, पैसे उधार लेना भी पड़ सकता है, अपने प्रिय की बातों के प्रति जरूरत से ज्यादा संवेदनशील रहेंगे, जीवन साथी से अपने दोस्तों को ज्यादा वक्त दे सकते हैं जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है अपेक्षित इच्छाएं पूरी होने के योग बन रहे हैं पुराने रोग दूर हो सकते हैं आज बड़े निवेश को हटाने का प्रयास करें और वाणी पर संयम बरतें  शुभ अंक 6, शुभ रंग लाल 2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )  सुखद खबरों से दिन की शुरुआत होगी आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा होगा मायके से लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं नए दोस्त बन सकते हैं आर्थिक लाभ होने की संभावना है मित्रों के साथ का प्रवास योग हैं और उनकी तरफ से भेंट व सौगात मिलेगा नए अवसर के रोज

तालाब में डूबने से अधेड़ की मृत्यु, परिवार में शोक की लहर।

चित्र
पन्नूगंज  (सोनभद्र) पन्नूगंज थाना क्षेत्र के नौडिहा गांव में शुक्रवार की शाम लगभग पाँच बजे तालाब में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मृत्यु हो गयी। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अशोक भारती पुत्र रामप्रसाद भारती उम्र 45 वर्ष शुक्रवार को नशे में था, इसी बीच मृतक गांव के ही तालाब में कूद गया। वहां मौजुद कुछ लड़कों ने अशोक के पुत्र पवन कुमार को मोबाइल से सूचना दी। लगभग आधे घण्टे बाद मौके पर पहुचे परिजनों के द्वारा अशोक को तालाब से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र तियरा लें  जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।         - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

सोमवार 27 जुलाई से दो अलग अलग ग्रुपों में खुलेंगी दुकानें।

चित्र
 सोनभद्र  आगामी 27 जुलाई से बाजारों में बढ़ेगी ग्राहकों की चहलकदमी नए रोस्टर के तहत बाजार खुलेंगे। बाजार में दुकानों को प्रशासन ने दो ग्रुपों “ए” और “बी” में  विभक्त कर दिया गया है। सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को ग्रुप ए की दुकानें खुलेंगी और वैसे ही मंगलवार, वृहस्पतिवार को ग्रुप बी की दुकाने खुलेंगी। अगले सप्ताह यह रोस्टर ए और बी में बदल दिए जाएंगे। जिलाधिकारी ने 27 जुलाई से इस नियम को लागू करने का निर्देश दिया है।        - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

जिले में पीएसी के 9 जवानों सहित मिले 13 कोरोना संक्रमित मरीज।

चित्र
सोनभद्र  जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है, आज शनिवार को एक साथ 13 कोरोना मरीज मिले हैं। जिले के राबर्ट्सगंज, चोपन, कोन व रेनुकूट इलाके में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। बहुआर में पीएसी 48 वीं वाहिनी में तैनात जवान कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगभग 410 तक पहुंच चुकी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है।           - ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

मुख्य सम्पर्क मार्ग पर सड़क की जगह बना कीचड़ युक्त गहरा नाला, जनता में आक्रोश।

चित्र
केकराही  (सोनभद्र) राबर्ट्सगंज ब्लॉक के अंतर्गत केकराही से परसौना तक की सड़क पूरी तरह जर्जर स्थिति में है, सड़क पर जगह - जगह कीचड़ युक्त गहरा नाला व गड्ढ़ा बन गया है। बताते चले कि यह बदहाल सड़क लगभग 2 दर्जन गांवों को जोड़ती है, इस सड़क के किनारे लगभग 1000 घर बसा हुआ है, प्रतिदिन लगभग हजारों वाहनों का आवागमन होता रहता है, लोगों को जर्जर सड़क पर पैदल चलने व दो पहिया वाहन चलाने में भय हो रहा है, सड़क के इस हालत में वाहन तो वाहन पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है, लोग सड़क पर चलने से कतरा रहें हैं, जगह जगह टूट जाने से सड़क पर अंदर से मिट्टी निकल गई है और बरसात के पानी से पूरी तरह कीचड़ हो गया है।  सड़क पर दर्जन भर घरों के नाली का गन्दा पानी बहाया जा रहा है, जगह जगह पानी भर गया है जिसमें सड़न पैदा होने से दुर्गन्ध आती रहती है जिससे सड़क किनारे रहने वाले लोगों का जीवन भी संकट पूर्ण बना हुआ है। सड़क पर सरपट दो पहिया वाहन चालक फिसलकर कई बार गिरते हुए देखे गए हैं। इस जर्जर मुख्य सम्पर्क मार्ग की बदहाली पर ग्रामवासी संजय कुमार, विनोद कुमार, मुन्ना, आकाश, संजीव पटेल, आरिफ अंसारी, गणेश म

आदर्श ग्राम पंचायत का आदर्श तालाब टूटने की कगार पर, कभी हो सकती है बड़ी घटना

चित्र
सोनभद्र - केकराही स्थानीय छेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत केकराही में जल संग्रहण व संरक्षण के उद्देश्य को लेकर ग्राम पंचायत केकराही सोनभद्र मे बना आदर्श तालाब अाजकल दुर्व्यवस्था का शिकार हो गया है। यह पूरे वर्ष भर भरा रहता है, लोगों ने बताया कि कुछ लोग तालाब की बाउण्ड्रीबाल की ईंट को चुराने का काम शुरु कर दिए है।  आज से पांच साल पहले 45 लाख की लागत से तालाब का   सुन्दरीकरण व पौधरोपण किया गया था लेकिन  तालाब अब अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मिटटी की कटाव के कारण किनारा कभी भी टूट सकता है कटीले तार व पिलर के सहारे घेराबन्दी कर वृक्षारोपण किया गया था जो कि मिटटी के कटान के कारण तालाब में गिर गया है, तालाब के ऊपर सीसी रोड बनाई गई है लेकिन नीचे की मिट्टी कट जाने से रोड धस गई है। इस समय तालाब के चारो तरफ लगभग 3-4 मीटर की मिटटी दहल गई है जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है।   ग्रामीणों ने बताया कि जागरुकता के अभाव में इस तरफ किसी का ध्यान ही नही है अगर ग्राम पंचायतों में बने तालाबों का सही रख-रखाव किया जाय तो जल संरक्षण के साथ - साथ मत्स्य पालन करके रोजगार के अवसर भ

खाद के नाम पर ठगे जा रहे किसान, मिली मोरंग, अकड़ी और पत्थर के टुकड़े

चित्र
सोनभद्र खाद के नाम पर मोरंग, अकड़ी, पत्थर के टुकड़े पाए जाने पर घेवरी गांव निवासी किसान ने जिला कृषि अधिकारी व थानाध्यक्ष करमा को प्रार्थना पत्र देकर फर्जी खाद विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की है, मामला प्रकाश में आते ही अन्य किसानों में भी बेचैनी छा गई है।       करमा थाना क्षेत्र के घेवरी गांव निवासी किसान राम सचन यादव उर्फ पकौड़ी लाल पुत्र हीरालाल ने अपने प्रार्थना पत्र के माध्यम से सूचना दिया कि वह 13 जुलाई को ऐलाही - खैराही स्थित दुकान किसान खाद व बीज भंडार मालिक सुबाष चन्द्र मौर्य से आईपीएल ब्रांड 18 बोरी डीएपी खाद 19800 रु. में व यूरिया भी खरीद कर ले गए, खाद को खेत में डाल दिया गया, फिर 10 दिन बाद खेत में जाकर देखा तो खाद जैसी थी वैसी ही अकड़ी, मोरंग की तरह पड़ी रही, खाद को खेत से बिन कर बाहर निकाले और फोड़ने लगे तो वह फोड़ने पर भी नहीं फूटी, जब कि अन्य खाद तीन दिन में ही गलने लगी। किसान ने बताया कि जब मैं दुकान दार के पास शिकायत लेकर गया तो वे बहाना बनाने लगे, बोले यह खाद 04 महीने में घुलकर खेत में काम करेगी, हमने कहा कि आप खाद के जगह मोरंग बेच दिए, हमारा प