संदेश

अपराध लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

गौवंश तस्करी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

चित्र
गौवंश तस्करी से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)             श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय चन्दौली डा0 अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री कृष्ण मुरारी शर्मा  के कुशल निर्देशन में श्री अतुल कुमार थानाध्यक्ष नौगढ़ द्वारा एवं थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेंकिग व रोकथाम जुर्म जरायम व गोवश पशुओं की तस्करी रोकथाम के क्रम में थानाध्यक्ष नौगढ़ के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा दिनांक 10.08.2023 को अधिक समय से  वांछित चल रहे  मु0अं0स0 76/23  धारा 3/5A/5B/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रू0 नि0 अधि0 व 429 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अरूण सैनी उर्फ अरूण माली पुत्र स्व0 छेदी माली नि0ग्राम मजिदहां थाना बलुआ  जनपद चन्दौली उम्र करीब 42 वर्ष को पड़ाव बस स्टैण्ड  से समय करीब 15.30 बजे

05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

चित्र
05 -05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ  दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) दिनांक 01 फरवरी 2022 को  श्रीमान्  पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल जनपद  चन्दौली के आदेशानुसार एवं अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ श्री शेष मणि पाठक के कुशल निर्देशन में प्र0नि0 नौगढ़ राजेश सरोज द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में उ0नि0 राधाकृष्ण यादव मय हमराह टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण करते समय दो अलग-अलग जगहों क्रमशः देवशिला आश्रम मलेवर  से समय करीब 17.30 बजे   एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध  कच्ची शराब के साथ तथा शायंकालीन क्षेत्र भ्रमण करते समय विनायकपुर बन्धा से समय  करीब 19.40  बजे  एक व्यक्ति को 05 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है  इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022  धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी है ।  पंजीकृत मुकदमा का विवरण –  1.-  मु0अ0सं0 18/2022 व 19/2022  ध

02 शातिर चोरों को चोरी के 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
जालौन : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक जालौन श्रीमान रवि कुमार के निर्देशन में कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी के 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियुक्त के घर पर चस्पा की गई नोटिस।

चित्र
पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अभियुक्त के घर पर चस्पा की गई नोटिस। नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को उप निरीक्षक अलख नारायण मय फोर्स थाना नौगढ़ के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2021 की धारा 3/5a5b/8  गोवध निवारण  अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियमन से संबंधित अभियुक्त कमलेश कुमार यादव पुत्र हरीनाथ यादव निवासी रामगढ़, थाना भगवानपुर, जनपद भभुआ, कैमूर बिहार के घर पर सीआरपीसी की धारा 82 के तहत  नोटिस चस्पा किया गया तथा मौके पर गांव में डुगडुगी बजवाई गई व थाना भगवानपुर जनपद कैमूर भभुआ बिहार की फोर्स भी मौके पर मौजूद थी।  यदि अभियुक्त एक सप्ताह के अंदर कोर्ट को समर्पण नहीं करता है तो घर की कुड़की की जायेगी।

जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्त गणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
जुआ खेलते हुए 5 अभियुक्त गणों को पुलिस ने किया गिरफ्तार  कोन - सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के थाना कोन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत ग्राम लौकवाखाड़ी में जुआ खेलते हुए मौके से कुल 05 नफर अभियुक्तगण को हिरासत में लेते हुए कुल 11000 रुपये, 03 अदद मोटरसाइकिल, 06 अदद मोबाइल व ताश के 52 पत्ते बरामद कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गयी।

सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता, 30 किलो गांजा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
सुकृत पुलिस चौकी को मिली बड़ी सफलता, 30 किलो गांजा सहित चार अभियुक्त गिरफ्तार सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व  प्रभारी रॉबर्ट्सगंज के कुशल मार्गदर्शन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से शुक्रवार की साम को  सुकृत पुलिस चौकी द्वारा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग की जा रही थी।  सुकृत चौकी को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि अहरौरा की तरफ से दो मोटरसाइकिल पर कुल चार व्यक्ति आ रहे हैं जिनके पास तस्करी के लिए गांजा सोनभद्र लाया जा रहा है।  सूचना मिलते ही सुकृत पुलिस चौकी तत्काल हरकत में आई और कार्रवाई करते हुए  पुलिस टीम  तुरंत बैजू बाबा मन्दिर के पास पहुंचकर सघन चेकिंग में लग गई। थोड़ी देर बार ही दो मोटरसाइकिल पर कुल चार लोग आते दिखाई दिये । आगे हाइवे पर पुलिस वालों को देखने के बाद उनके द्वारा भागने का प्रयास किया गया लेकिन मौजूद पुलिस टीम के द्वारा उनकी घेराबंदी कर उन्हें पकड़ ल

अपराध में संलिप्त अभियुक्ता हुई गिरफ्तार

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) थाना घोरावल पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 50/2021 धारा 498A, 304B व ¾ डीपी एक्ट से सम्बंधित अभियुक्ता गीता देवी पत्नी छोटे गिरी निवासिनी ग्राम बरया (हिनौती), थाना घोरावल, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की गयी।

बहु ने ससुर को उतारा मौत के घाट

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) बहु ने ससुर को उतारा मौत के घाट। उपरोक्त घटना 1 दिन पूर्व 28 अगस्त को हरिप्रसाद पुत्र स्व0 रामसुंदर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला में  हरिप्रसाद की बहू सुखवंती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत प्रेत करने के आरोप में कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गये।  जिसे पुलिस व परिजन द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र राम हुलास की तहरीर पर थाना हाथीनाला पर मुकदमा संख्या 21/2021 धारा 304 भादवी का आरोप पंजीकृत कर विवेचना जारी है इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा संबंधित अभियुक्ता सुखवंती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सूर्यभान राम थाना प्रभारी हाथीनाला, उप निरीक्षक राजेश यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल जालंध

बहेरा खाड़ी के जंगल में एक अज्ञात मिली नवजात बच्ची

चित्र
म्योरपुर- सोनभद्र : (ब्लॉक ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट) थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहेरा खाड़ी के जंगल में एक अज्ञात नवजात बच्ची (लगभग 01 दिन की) के पाये जाने की सूचना पर बच्ची को कब्जे में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की बेहतर देखरेख एवं चिकित्सा की जा रही है। बच्ची अब ठीक है।

अपराधिक मामले में पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) चौकी सरईगढ़ पुलिस द्वारा थाना रायपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 73/2021 धारा 34, 147, 148, 149, 188, 323, 325, 504, 332, 333, 307, 427, 352, 353 भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त दानवडोम उर्फ कमलेश पुत्र मल्लिका नि0 तेलाड़ी, थाना रायपुर, जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार किया गया।