संदेश

लाइफस्टाइल/ उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ बृजेश ने पहाड़ी में छीटा नीम का बीज

चित्र
डॉ बृजेश ने पहाड़ी में छीटा नीम का बीज सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित शिक्षक डॉ बृजेश महादेव ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा सोनभद्र ने वनस्पति विहिन पहाड़ी में नीम के 10 किलो बीज छीटा। उन्होंने कहा कि इससे बीज स्वयं अंकुरित होकर पौधे के रूप में तैयार हो जायेंगे। डॉ बृजेश का यह पहल अनुकरणीय है। भरहरी गाँव में स्थित पहाड़ी की वनस्पतियों को स्थानीय लोगों द्वारा काट कर विरान कर दिया गया है जिससे पूरी पहाड़ी उजाड़ हो गयी है। वन वृक्षों को पशु पक्षियों से ज्यादा मानव ने नुकसान पहुचाया है परिणामस्वरूप वन्यजीव अब गावों में आने लगे हैं, जिसका खामियाजा पूरा गाँव उठा रहा है। डॉ बृजेश ने सहयोग के लिए गाँव वालों से भी अपील की है। बता दें कि डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव नगवा के कंपोजिट विद्यालय पल्हारी में तैनात है तथा धरती को हरा भरा करने के लिए हरियाली आंदोलन का संचालन भी कर रहे हैं। आंदोलन में सैकड़ों लोगों की सहभागिता है। पहाड़ी में नीम का बीज छिटना पर्यावरण संरक्षण का इनका एक नवाचार है। और सभी से अपील की है कि अपने आसपास के पहाड़ी में मौसमी