संदेश

गैजेट्स लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी चंदौली

चित्र
  निर्भीक होकर करें मतदान : एसपी चंदौली नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट लोकसभा निर्वाचन-2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी0 फुंडे व पुलिस अधीक्षक चन्दौली डॉ अनिल कुमार द्वारा दिनांक 26 अप्रैल 2024  को एसडीएम नौगढ़, क्षेत्राधिकारी चकिया व क्षेत्राधिकारी नौगढ़ और पर्याप्त पुलिस बल के साथ कस्बा नौगढ़ में पैदल गस्त किया गया । साथ ही थाना नौगढ़ व थाना चकरघट्टा के संवेदन और अति संवेदनशील इलाकों के बूथों का निरीक्षण किया।  इस दौरान बूथ में होने वाली सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं जिससे कि मतदाताओ को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता है अथवा नहीं, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय तथा दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप के साथ ही पेयजल, बाउंड्रीवाल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा । तदोपरांत CAPF के ठहरने के स्थान राजकीय महाविद्यालय नौगढ़ औ

आगामी त्यौहार के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी नौगढ़ व क्षेत्राधिकारी के उपस्थिति में थाना नौगढ़ व चकरघट्टा पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

चित्र
आगामी त्यौहार के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी नौगढ़  व क्षेत्राधिकारी के उपस्थिति में थाना नौगढ़  व चकरघट्टा पर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न   नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आगामी त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए शासन व प्रशासन के द्वारा  दिनांक 8 अप्रैल 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के दोनों थाना नौगढ़ व चकरघट्टा  पर उप जिला अधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार व क्षेत्राधिकार कृष्ण मुरारी शर्मा के अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई।  इस बैठक में 9 अप्रैल 2024  को नवरात्र प्रथम दिवस, दिनांक 11 अप्रैल. 2024 को ईद ,14 अप्रैल 2024  डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती व दिनांक 17 अप्रैल 2024 को रामनवमी त्योहारों एवं वर्तमान में लागू आदर्श चुनाव आचार संहिता के देखते हुए उप जिलाधिकारी ने बताया कि यह बैठक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश के क्रम में पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई है इस बैठक में त्यौहार   को शांतिपूर्वक मनाने में आप सभी संभ्रांतगण  धर्म गुरुओ, व्यापारियों व सम्मानित नागरिक गणों से सहयोग की अपील की जाती है। तथा क्षेत्राधिकारी के  द्वारा उपस्थित गणमान्य को अस

इस अक्षय तृतीया देश में नहीं होने देंगे एक भी बाल विवाह

चित्र
इस अक्षय तृतीया देश में नहीं होने देंगे एक भी बाल विवाह - दिल्ली में जुटे गैरसरकारी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भरी हुंकार मदन मोहन  (चंदौली) :  अक्षय तृतीया और शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह मुक्त भारत अभियान से जुड़े विभिन्न गैरसरकारी संगठनों के सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ता राजधानी नई दिल्ली में जुटे और इस दौरान होने वाले बाल विवाहों को रोकने की रणनीति पर चर्चा की। सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए इस क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन ‘वी फॉर हर फाउंडेशन’ और ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ के सहयोग से इंडिया चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड ने किया। शादी ब्याह के मौसम को देखते हुए बाल विवाह को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर गांव-देहात में काम कर रहे सामुदायिक सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए यह काफी महत्वपूर्ण समय है क्योंकि इस दौरान देश में हजारों की संख्या में बच्चों को बाल विवाह के नर्क में झोंक दिया जाता है। खास तौर से राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में अक्षय तृतीया का त्योहार बाल विवाह की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान देश भर के 161

अधिवक्ता की पिटाई करने वालें दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करें सरकार- राकेश शरण मिश्र

चित्र
अधिवक्ता की पिटाई करने वालें दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करें सरकार- राकेश शरण मिश्र  (संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को लिखा पत्र) (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग भी की) सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)  विगत दिनों प्रयागराज उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मकसूद खान को पुलिस द्वारा उनके घर से उठाकर थाने ले जाकर पिटाई करने से प्रदेश के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ता मकसूद खां के पिटाई की घटना की जानकारी मिलने पर संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने इस संबंध में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित पुलिस के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करते हुए तत्काल निलंबन की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में आए दिन कभी अपराधियों द्वारा तो कभी पुलिस द्वारा अधिवक्ताओं पर हमले होते रहते हैं जो बहुत ही कष्टप्रद है। श्री मिश्र ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की मांग करते हुए लिखा है कि यदि  दोषी पुलिस क