संदेश

उत्तर प्रदेश/ सोनभद्र लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बाल शोषण मुक्त समाज बनाने में हम सबकी भागीदारी : सुधांशु शेखर शर्मा

चित्र
बाल शोषण मुक्त समाज बनाने में हम सबकी भागीदारी :  सुधांशु शेखर शर्मा  नगवा- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 31 जुलाई 2023 को जिलाधिकारी सोनभद्र  चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा के नेतृत्व में खंड विकास अधिकारी उत्कर्ष सक्सेना की अध्यक्षता में नगवा ब्लॉक सभागार में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, बाल विवाह, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र की संयुक्त बैठक आहूत की गई। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व कन्या सुमंगला योजना में ब्लॉक के सभी पात्र बच्चों को जोड़ने हेतु सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों से समन्वय बना कर बच्चों का आवेदन कराने पर जोर दिया जिससे पात्र बच्चों को लाभ दिया जा सके। बाल कल्याण अधिकारी थाना नगवा अवधेश सिंह  द्वारा महिलाओं व बच्चों हेतु संचलित आपात कालीन सेवाओ 1098, 1076, 1070, 181, 112 टोल फ्री नंबरों व बाल श्रम, बाल तस्करी की रोकथाम पर चर्चा किया गया। बैठक में नीतू यति महिला कल्याण अधिकारी द्वारा महिलाओं के संचलित योजनाओं निराश्रित महिला प

क्षेत्राधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

चित्र
क्षेत्राधिकारी घोरावल की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न करमा - सोनभद्र : (मुहम्मद मुस्तकीम की रिपोर्ट) आगामी इद-उल- जुहा के त्योहार व सावन कावर यात्रा को लेकर आज करमा थाना परिसर मे सांय लगभग 5:00 बजे  क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक की गयी।बैठक मे थाना क्षेत्र के बारी महेवा, पगियां, पापी, भदोही, डिलाही, बहेरा सरगा आदि से आये ग्राम प्रधान, सदर व गणमान्य लोगों से क्षेत्राधिकारी घोरावल अमित कुमार सिंह ने त्योहार से सम्बंधित समस्या की जानकारी लेते हुये आपसी सौहार्द से त्योहार मनाने का अपील किया।  साथ ही कुर्बानी में बचे अवशेष का समुचित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया तथा त्यौहार में खलल डालने वाले शरारती व असामाजिक तत्वों पर पुलिस अपनी पैनी निगाह बनाए रखेंगी, मस्जिद व ईदगाह पर शांतिपूर्ण नमाज अदा कराने के लिए पुलिस मौजूद रहेगी किसी भी तरह का कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए कमेटी के सदर भी अपने वालीइंटरों को मुस्तैद रखेंगे साथ ही साथ हमारे सेल फोन पर तत्काल संपर्क करेंगे।  इस मौके पर एस एस आई विमलेश सिंह, एस आई आशी

दु:खद : आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत

चित्र
दु:खद : आकाशीय बिजली गिरने से 13 वर्षीय बालक की मौत सोनभद्र : (जिला क्राइम ब्यूरो मुहम्मद मुस्तकीम की रिपोर्ट) रॉबर्ट्सगंज कोतवाली के ग्राम भटौलिया में बीते दिन शुक्रवार को सायं को हो रही तेज गरज कड़क के साथ बारिश में गिरी आकाशी बिजली से एक बालक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई के लिए मर्चरी जिला अस्पताल भेज दिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम भटौलिया गांव निवासी विकास यादव उम्र लगभग 13 वर्ष पुत्र राजेश यादव जो गांव  के ही जूनियर हाई स्कूल के कक्षा 7 का छात्र था। बीते शुक्रवार को अपनी भैंस को चराने गया था उसी समय सायं काल के समय अचानक तेज गरज तड़क के साथ बारिश होने लगी और तड़क के साथ गिरी आकाशी बिजली की चपेट में विकास आ गया और  घटनास्थल पर ही मौत हो गई। साथ में गांव के  और भी लोग कुछ दूरी पर पशु चरा  रहे थे। यह हादसा देख  मौके पर पहुंचकर शोरगुल करने लगे। शोरगुल सुनकर परिवार व  गांव के लोग भी पहुंच गए। वहीं उक्त घटना से परिजनों में कोहराम मच गया । ग्राम प्रधान महेंद्र सिंह चौहान ने तत्काल चौकी प्रभारी