संदेश

रचना / संपादकीय/ राजनिती लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवा नेता एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं की स्थिति :-

चित्र
युवा नेता एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ताओं की स्थिति :- सारा दिन नेता की जय, नेता की जय चिल्लायेंगे, पार्टी आफिस में दरियां दिन रात बिछवायेंगे। होने वाली है वतन में फिर चुनावी बारिशें, जितने मुखबिर हैं युवा नेता बनाये जायेंगे।। मानो युवा वर्ग हमारे समाज परिवार देश की रीढ़ मानी जाती है और वास्तविक तौर पर देश की प्रमुखता में इनका बड़ा योगदान और महत्व है। जहां एक तरफ जिम्मेदारी का वीणा लिए हुए एक नवयुवक समाज और देश के लिए अपने को निरंतर प्रखर रखता है तो वहीं एक तरफ यह भी देखने को मिलता है कि आज की कुछ युवा पीढ़ी सोसल मीडिया पर सिर्फ नाम मात्र के युवा नेता बनकर पोस्ट पर पोस्ट डालने के शौकीन पाए जा रहे हैं। वास्तव में हर समय आनलाइन रहना गलत नहीं है क्योंकि कुछ लोग सीखने के लिए भी आनलाइन दिखते हैं तो वहीं दूसरी तरफ विधायक जी के साथ शादी समारोह में और कुछ नये थाना प्रभारी के साथ सुखद मुलाकात में और तो और हद तो तब हो जाती है जब वे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तडकता धड़कता स्टेटस से महफ़िल में चार चांद उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ते। आज सोसल मीडिया का जन जागरूकता में बहुत योगदान है और यह ए