संदेश

शिक्षा / उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

छलांग परियोजना के तहत् कंपोजिट विद्यालय सेन्हुआ चतरा में खेलकूद सामग्रियां वितरित, बच्चे हुए उत्साहित

चित्र
छलांग परियोजना के तहत् कंपोजिट  विद्यालय सेन्हुआ चतरा में खेलकूद सामग्रियां वितरित, बच्चे हुए उत्साहित  चतरा- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) आकांक्षी ज़िलों में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए पिरामल ,ई एल एम एस ,एवं  स्पेस सोसायटी सोनभद्र द्वारा जनपद सोनभद्र के दो विकास खण्डों चतरा रावटर्सगंज में ग्रामीण इलाकों के 50 विद्यालयों में छात्रों को शारीरिक मानसिक विकास के लिए छलांग परियोजना संचालित है जिसमें बच्चों को क्षेत्रीय खेलकूद से जोड़कर रूचिपूर्ण शिक्षा बनाना है। परियोजना के तहत आज कंपोजिट विद्यालय सेन्हुआ चतरा सोनभद्र में खेलकूद सामग्रियां वितरित की बच्चों का बेस लाइन सर्वे एसेसमेंट शुरू कर दिया गया।  इस अवसर पर नोडल शिक्षक व सभी विद्यालय स्टाफ प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप जी कृष्ण कुमार जी व नोडल टीचर एन पी आर सी, श्री मती जयश्री विश्वकर्मा उपस्थित रहीं।  उपरोक्त जानकारी  श्री राजकुमार शर्मा सचिव स्पेस सोसायटी सोनभद्र सामाजिक कार्यकर्ता सोनभद्र ने दी।

पीएम श्री पल्हारी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस

चित्र
पीएम श्री पल्हारी में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय पल्हारी नगवां सोनभद्र में 75 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया जिसका संचालन डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक स्काउट शिक्षक नगवा ने किया।  सर्वप्रथम प्रभात फेरी निकाली गई तदुपरांत तिरंगा फहराया गया और शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मनमोहन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जय प्रसाद चौरसिया प्रधानाध्यापक ने कहा कि एक महीने से विद्यालय बंद है इसके बावजूद भी बच्चों ने  अच्छा प्रयास किया है। इस अवसर पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कलावती 8 व बालक वर्ग में राकेश 8 को सम्मानित किया गया। साथ ही बेहतर प्रदर्शन के लिए सुषमा कक्षा 7, किशन कक्षा 7, गायत्री कक्षा 6 व अजीत रावत कक्षा 5 को  भी सम्मानित किया गया। डॉ बृजेश महादेव में बताया कि भारत का संविधान दुनिया के किसी भी देश का सबसे लंबा लिखित संविधान है, इसके अंग्रेजी भाषा संस्करण में 146,385 शब्द हैं,। भारतीय संविधान में कुल 448 अनुच्छेद हैं। इन लेखों को 25 भा