संदेश

रोजगार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने वाली योजनाएँ व विभाग : डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा (पूर्व ज़िला विकास अधिकारी)

चित्र
बेरोज़गारों को रोज़गार दिलाने वाली योजनाएँ व विभाग : डॉक्टर डी आर विश्वकर्मा (पूर्व ज़िला विकास अधिकारी) आज कल बेरोज़गारों को रोज़गार देने के उद्देश्य से राज्य व केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाएँ संचालित की गयी हैं,परन्तु जानकारी के अभाव में तमाम बेरोज़गार युवा/युवतियाँ इन योजनाओं से वंचित हो जाते हैं,इसी को  देखते हुए लेखक ने उन तमाम बेरोज़गार साथियों के हितार्थ इस लेख का प्रणयन किया है। बेरोज़गारी को समझने हेतु रोज़गार किसे कहते है पर दृष्टि पात ज़रूरी है।आये देखें रोज़गार कहते किसे हैं।रोज़गार या सेवा को आर्थिक क्रिया कलाप माना जाता है।इसके अन्तर्गत कार्य के बदले में बेतन या मज़दूरी प्राप्त होती है।इसे नौकरी या नियोजन के नाम से भी पुकारते हैं।रोज़गार के अन्तर्गत जो कार्य करता है उसे नौकर,कर्मचारी या नियोजित कहा जाता है। कोई व्यक्ति जीवन के विभिन्न कालावधियों में जिस क्षेत्र में काम कराता है,काम करता है उसको उसकी आजीविका या “वृत्ति”या रोज़गार अथवा करियर कहते हैं।आजीविका से ही व्यक्ति जीवकोपार्जन करता है। भारत की गणना आज विश्व में युवा देश के रूप में की जाती है,क्योंकि यहा