संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हुआ स्वाधीन वतन : ओम प्रकाश श्रीवास्तव

चित्र
हुआ स्वाधीन वतन : ओम प्रकाश श्रीवास्तव पुण्य दिवस गाँधी जी का, करते हम सब मिलकर नमन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। सोने की चिड़िया भारत को फिरंगियों ने निज अधीन  बनाया था। भारत की संस्कृति को भी दुष्टों ने अपने सामने झुकाया था। देख भारत की दशा और व्यथा दुखित हुआ अति गांधी सुभाष मन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। स्वतंत्र कराने  भारत माता को गांधी ने सत्याग्रह असहयोग अपनाया। भगत सुभाष ने भी तब दुष्टों को उनकी भाषा में ही  था मजा चखाया। क्रांतिकारी सब ही उतर पड़े थे पाने को स्वतंत्रता किसी भी जतन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। नमन करते हम सब सदा उन वीर शहीद देश के दीवानों को। हंसते-हंसते झूले फांसी पर और गाते रहे देश प्रेम के गानों को। ऐसे वीरों को नमन करे भारत माता और करे नमन उन्हें देवलोक  संग मदन। अथक प्रयास किया आपने  हुआ स्वाधीन तब अपना वतन। -ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम कानपुर, उत्तर प्रदेश 

प्रतिभा जैन जी द्वारा लिखी रचना - जन्मदिन

चित्र
प्रतिभा जैन जी द्वारा लिखी रचना - जन्मदिन  जन्मदिन  आज मेरा जन्मदिन है, लख बधाइयां हाज़रो दुआएं मिली कैसे उतारू अहसान मम्मी-पापा आज तुम ये  हसीन दुनियाँ में लाये मम्मी ने नज़र उतारी पापा ने चलना सिखया आप दोनों ने मिल कर  ये जहाँ दिखलाया आज मेरा जन्मदिन है भगवान तुझें आभार दु या मम्मी पापा को दु बोल भगवान किसे दु -प्रतिभा जैन टीकमगढ़, मध्यप्रदेश

मीरा भारती जी द्वारा लिखा संस्मरण-एक जन्म-दिवस, नन्हा जीवन

चित्र
मीरा भारती जी द्वारा लिखा संस्मरण- एक जन्म-दिवस, नन्हा जीवन महानगरी की सोसायटी में, खिड़की से बाहर अट्टालिकाओं के बीच से आती प्राची की रवि- किरणों को अपनी मधुर, मुस्कान से स्वर्गोपम बनाते, जन्म- दिवस मनाते बाल- गोपालों को आभास नहीं होता कि वे कल की सोसायटी के होंगे- ज्योति- स्तम्भ...८ वर्षीया 'चयनिका' की १२/१५ सखियां आमंत्रित हैं, उत्सव की प्रफुल्लित चहल-पहल के बीच नन्हीं जन्म- दिवस- परी अपनी एक संगिनी पिंकू से है रुष्ठ.. उसके ' दादा' के मित्र भी आमंत्रित अतिथि हैं.. अलिखित प्रलेख नियमानुसार, नन्हे अतिथि 2 बजे से 11बजे तक स्वेच्छा-पूर्वक आते, अपने प्रिय 'स्नैक्स'का आनंद लेते, सभी कमरे उनके रंगारंग कार्यक्रम से गुलजार रहते, निद्रा- स्वप्न- परी की मनुहार पर ही अपने नीडों में जाते. 'पिंकू' द्वारा डोरबेल बजाने के पूर्व ही दादी ने चयनिका को समझाया,खेल में खटपट होती, पर संधि करके प्यार की टाफियों के साथ खुशियां भी मनाई जाती हैं.. द्वार पर बाल- परिहास के बीच 'पिंक' करती प्रवेश, नन्ही अतिथि का हरा मास्क गुलाबी चिबुक पर झूलता, संभ्रांत नन्हीं

अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे नेता जी : कवि विवेक अज्ञानी

चित्र
अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे नेता जी : कवि विवेक अज्ञानी  अदम्य साहसी और वीर पराक्रमी भी थे, नेता जी ने अंग्रेजी शासन को झुकाया था  भारती के पूत ने अपने साथियों के संग, दुश्मन डायर, डलहौजी को हराया था  निज चतुराई व कुशलता से नेता जी ने  जापानी शासक हिटलर को मिलाया था  छटपटाते रहे उम्र भर अंग्रेज पर, कोई नेता जी सुभाष को छू भी ना पाया था  शौर्यवान बलवान गुणवान तेजवान, एकता अखंडता की तस्वीर थे नेता जी  जिसे कोई रोक सके ना कर सके सामना, राणा शिवा जी की वो समसीर थे नेता जी  अंग्रेजों के काल बने राष्ट्र के सपूत वीर, शत्रु के लिए कफ़न का चीर थे नेता जी  आज़ादी का युद्ध अंतिम तक लड़ते रहे, मैं तो कहूँगा की वीर वीर थे नेता जी  जान मान सम्मान अर्पण मातृभूमि पर  देश खातिर आपने सर्वस्व लूटा दिया  बनकर काल नाचे रिपु के कपाल पर, दुश्मन की सेना में हाहाकार मचा दिया  बनाई एक सेना जो वीरों को साथ लेकर, फ़िर अंग्रेजों की रूह तक को डरा दिया  आपको नमन हर हिंद का वासी करेगा, कैद से आज़ाद इन्हें आपने करा दिया  भारतीय स्वतंत्रता के नायक सुभाष जी, आइए नेता जी को प्रणाम भी तो कीजिए  मातृभूमि के खा

भारती रत्न सुभाष : मीरा भारती

चित्र
भारती रत्न सुभाष : मीरा भारती युवा-वीर सुभाष हैं, भारती के श्रृंगार, पिता ने तजी थी, उपाधि 'रायबहादुर' । विद्रोही आत्मज  लेते हैं आत्मसंकल्प, राष्ट्र-सेवा से इतर, गुण -धर्म  है स्वल्प ।  विदेश -सेवा चयनित, करें त्याग सत्वर, पितृआशीष, 'विचलित न हो, तेरा समर' ।   विश्व-साम्राज्य-विरोधी था, जिनका मुहिम, बापू-विचार प्रेरित होते, देते  सेवा सप्रेम।  होता गाँधी से विभेद, कांग्रेस से मोहभंग, करते रक्त लेकर, देश-मुक्ति से सत्संग।  सुभाष हों प्रथम, मुक्त फ़ौज-अभियानी, परंतप वे आतुर, सहज संवेगी-गतिमानी ।  बापू-मन के नेता, सुभाष  हैं  बहु-आयामी, किया यवन-स्तम्भ ध्वंस, माँ को दीसलामी।   भारती का आदेश, युवा-तनय करते पूर्ण, विदेश में बनी, स्वदेश-सरकार, भावपूर्ण।  क्रांतिवीर मंगल-जीवन, है समग्र-वांग्मय, 'रहनि' उज्जवल है, मृत्यु है, चिर-रहस्य्मय।     युग-मानस रखे उन्हें, देश-ध्वज में जीवंत, युवा-नेता उमंगी, देखें देश-हित में वसंत।  - मीरा भारती पुणे, महाराष्ट्र

नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन

चित्र
नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से लगातार धान की खरीद हेतु किसान धरना दिए जा रहे हैं उधर प्रशासन के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इस धरने के संबंध में मौन है आखिर क्या वजह हो सकती है।  धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन( भानु) जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष विकास पांडे के अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी महोदय नौगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया  कि किसानों के धरना प्रदर्शन पर शासन, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध किसानों के द्वारा आंदोलन को कड़े रुख में परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन किए कि किसानों की समस्याएं, धान क्रय केंद्र मझगांवा सहकारी समिति पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं इत्यादि के समाधान हेतु 23 दिसंबर 2021 को श्रीमान जिला अधिकारी चंदौली को निवेदन पत्र दिया जा चुका है जिसकी सूचना के व

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी

चित्र
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी  नौगढ़ चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 03.01.2022 को श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में श्रीमान प्र0नि0 राजेश सरोज नौगढ़ मय हमराहीगण, श्रीमान चौकी प्रभारी रामनयन यादव  चंद्रप्रभा, औरवाटांड मय पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी फोर्स के साथ संयुक्त रूप से नक्सल गतिविधियों व आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत ग्राम देवरीकला, नोनवट, कर्माबांध के संघन जंगलों व पहाड़ों  में काबिंग की गयी तथा ग्राम वासियों  व आने-जाने वाले राहगीरों से मिलकर वार्ता की गयी व समस्याओं के बारे में बातचीत किया गया। 

नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा मिलें : अनिल पासवान

चित्र
नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा  मिलें : अनिल पासवान   -गोंड व पनिका जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र न बनना अन्यायपूर्ण है - पतालु गोंड  - ग्राम पंचायत व वन विभाग की जमीनों का सीमांकन कर विकास योजनाओं को लागू कराए सरकार -रामकृत कोल  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)   नौगढ़ में निवास करने वाले सभी आदिवासी जातियों को आदिवासी का दर्जा दे सरकार उक्त बातें आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को अखिल भारतीय खेल एवं ग्रामीण मजदूर सभा के बैनर तले नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर एक दिवसीय धरने को संबोधित करते हुए भाकपा (माले) जिला सचिव कामरेड अनिल पासवान ने कही।                माले नेता अनिल पासवान ने कहा कि गोंड, पनिका, चेरो खरवार, सहित तमाम आदिवासी जातियों को सोनभद्र में आदिवासी का दर्जा मिला है तो नौगढ़ में क्यों नहीं?चुनाव लड़ने के लिए गोंड व पनिका जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र बन सकता है तो हमेशा के लिए क्यों नहीं? नौगढ़ तहसील क्षेत्र के लहुराडीह, मझगावा, सुर्रा, जयमोहनी, विशेश्वरपुर, परसिया, बरवाडीह, परसहवां, लक्ष्मणपुर, बजरडीहा, पड़हवा,