नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन

नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)

नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से लगातार धान की खरीद हेतु किसान धरना दिए जा रहे हैं उधर प्रशासन के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इस धरने के संबंध में मौन है आखिर क्या वजह हो सकती है।

 धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन( भानु) जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष विकास पांडे के अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी महोदय नौगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया

 कि किसानों के धरना प्रदर्शन पर शासन, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध किसानों के द्वारा आंदोलन को कड़े रुख में परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन किए कि किसानों की समस्याएं, धान क्रय केंद्र मझगांवा सहकारी समिति पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं इत्यादि के समाधान हेतु 23 दिसंबर 2021 को श्रीमान जिला अधिकारी चंदौली को निवेदन पत्र दिया जा चुका है जिसकी सूचना के विभिन्न अधिकारियों दे दी गई थी लेकिन शासन के तरफ से अनदेखी करने पर दिनांक 28 दिसंबर 2021 को क्षेत्रीय किसान यूनियन भानु के तत्वाधान में सहकारी समिति मझगांवा पर अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य हुए।

 जो लगातार धरना आज तक चल रहा है इसके समाधान में विशेष रुप से जिला उपनिबंधक सहकारी समिति चंदौली के नकारात्मक व्यवहार से उपेक्षित किसान दिनांक 4 जनवरी 2022 तक धैर्य से समाधान होने की प्रतीक्षा करेंगे यदि ऐसा नहीं हुआ तो दिनांक 5 जनवरी 2022 को समय 10:30 से शाम 5:00 बजे तक नौगढ़ सोनभद्र मार्ग को मझगांवा पुल के पास चक्का जाम करने को बाध्य होंगे।

 यदि उसके बाद भी समाधान नहीं होता है तो दिनांक 6 जनवरी 2022 को समय 2:00 बजे ए आर, डी आर एम ओ चंदौली एवं क्षेत्रीय विधायक और सांसद का पुतला दहन मझगांवा क्षेत्र में करेंगे और समाधान होने तक चलता रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटी तो इसकी जिम्मेदारी ए आर, डी आर एम ओ चंदौली एवं स्थानीय प्रशासन की होगी।
 इस धरना में मुख्य रूप से संत विलास सिंह मंडल अध्यक्ष, दिनेश कुंवर सिंह, बलदाऊ सिंह, बहादुर मौर्य, नरेंद्र दयानंद, सुरेश मौर्य, राम चेला सिंह इत्यादि के साथ तमाम किसान शामिल रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान