संदेश

रक्षा बन्धन / उत्तर प्रदेश लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भद्रा रहित पूर्णिमा में रक्षा बन्धन कल्याणकारी होता है : डॉ देव नारायण पाठक

चित्र
भद्रा रहित पूर्णिमा में रक्षा बन्धन कल्याणकारी होता है : डॉ देव नारायण पाठक प्रयागराज : (जिला संवाददाता डॉ आलोक कुमार विश्वकर्मा की रिपोर्ट) नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज के ज्योतिष कर्मकाण्ड वास्तुशास्त्र एवं संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ देव नारायण पाठक ने बताया कि भद्रा रहित पूर्णिमा तिथि में ही रक्षाबंधन का विधान है। भद्रा यदि रात्रि में हो तब भी यही विधान है। विश्व पंचांग की गणना के अनुसार 31 अगस्त 2023 तदनुसार वार गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सूर्योदय से छः घटी नौ पल है। अतः दिनभर  रक्षाबंधन का मुहूर्त है। यजुर्वेदीय तैत्तिरीय शाखा एवं उदयकालीन पूर्णिमा तिथि में विहित सभी शाखावलम्बियों के लिए 31 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म का शुभ मुहूर्त रहेगा। शुक्ल यजुर्वेद माध्यन्दिन वाजसनेयी शाखा वालों के लिए 30 अगस्त को श्रावणी उपाकर्म का मुहूर्त है। एक प्रश्न के उत्तर में डॉ देव नारायण पाठक ने बताया कि सर्वमान्य रक्षाबंधन का समय 30 अगस्त 2023 की रात्रि नौ बजे के बाद तथा 31 अगस्त 2023 को दिनभर मुहूर्त है।