संदेश

अगस्त, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

उच्च शिक्षा की जमीनी हकीकत पर गहन चिंतन करेंगे डॉ सत्या होप टॉक सर्जक, वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश, BHU क़ा अभियान ला रहा रंग

चित्र
वाराणसी :  काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश के आह्वान पर देश के कोने कोने से साहित्य और शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ें व्यक्तित्व अपने विचार सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. पिछले 17 महीने से बिना एक भी दिन क़ा अंतराल दिए चल रहे शिक्षा अभियान में अब तक 881 लोगों ने भाग लिया है तथा 10 बार से अधिक की उपस्थिती देने वाले 121 व्यक्तित्व अब MEET कार्यक्रम के वार्षिक टीम क़ा हिस्सा भी बन रहे हैं, जो इस शिक्षा अभियान की बड़ी विजय के रूप में देखा जा रहा है. वैज्ञानिक सत्य प्रकाश क़ा मानना है कि बहु उद्देश्य क़ो साधने वाली इस कार्यशाला क़ो जिसे भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सिद्धांत शिक्षा के लिए भीख मांग कर चलाया जा रहा है, उसका संचालन पूरी तरह से जुड़ें हुए सदस्य स्वेच्छा से ही करते हैं. इस कार्यक्रम में अभी तक 300  से अधिक महिला सदस्यों क़ो अभिव्यक्ति के लिए प्रेरणा दी जा चुकी है तथा अब अनुज्ञा सदस्य के रूप में जुड़ी कुछ सदस्यों क़ो इस शिक्षा कार्यक्रम में उद्घोषक और संयोजक की भूमिका में भी आगे बढ़ाया जा रहा है. महामारी के समय में व्यक्ति व्यक्ति से जोड़

270 नागरिकों का हुआ टीकाकरण

चित्र
राजगढ़- मिर्जापुर : (संंवाददाता सतीश कुमार मिश्रा की रिपोर्ट) आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को ग्राम पंचायत खोराडीह में  कोविड-19  के टीकाकरण हेतु  ग्रामीणों में जागरूकता देखने को मिली।  आज 270 नागरिकों का टीकाकरण हुआ। आपको बता दें कि लगभग 200 ग्रामीणों ने वैक्सिंग खत्म होने के कारण घर वापस चले गए।  इस मौके पर  उपस्थित एनम  मालती देवी, एनम  माधुरी सिंह (तालर) एनम सोनी देवी तथा आशा बहन तारा देवी शकुन्तला देवी, बिंदु देवी, आगनबाड़ी कार्यकर्ती निर्मला सिंह तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

परिवर्तन संकल्प दिवस के रूप में प्रदेश अध्यक्ष का कांग्रेस जनों ने मनाया जन्मदिन

चित्र
रामनगर- वाराणसी :   आज दिनांक 31 अगस्त 2021 को   कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का जन्म दिवस परिवर्तन संकल्प दिवस के रूप में रामनगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती रेखा शर्मा के निवास पर आज कांग्रेस जनों ने केक काटकर हर्षोल्लास के साथ मनाया।  इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा श्री अजय कुमार लल्लू जी सभी वर्ग के लोगों की रहनुमाई करने वाले कठोर परिश्रमी संघर्ष के प्रतीक लोकप्रिय नेता हैं।  उनके नेतृत्व में शोषित वंचित समाज के लोगों में नई आशा और ऊर्जा का संचार हुआ है। जिससे आगामी विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की राजनीति में ऐतिहासिक परिवर्तन होना निश्चित है। इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस जनों ने हर वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलने उत्तर प्रदेश की राजनीति में परिवर्तन का संकल्प लिया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों में प्रमुख रूप से राम नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव श्रीकांत विश्वकर्मा एवं डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा  पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष नंदलाल वि

जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य बिरहा का हुआ आयोजन

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) सोनभद्र जिले के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्रामीण ग्राम सभा लोहरा के पम्पवा बस्ती में स्थित काली माता के मंदिर पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम और हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।  इस जन्मोत्सव कार्यक्रम में भव्य बिरहा का भी आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान श्री कृष्ण की पूजा - अर्चना किए।  इस दौरान तीन गायकों की टीम के द्वारा शानदार बिरहा प्रस्तुत किया गया। इस टीम में  गायक संजय बागी और उनकी टीम अम्मरेश मास्टर, अनिल मास्टर, रामआसरे, धर्मराज भारती, राजेश कवि, दूसरा गायक बुधीराम चौहान और उनकी टीम वीपीन मास्टर, नन्दलाल मास्टर, लालचंद चौहान, गुपूतनाथ, जवाहिर, तीसरी टीम गायक सरोज भारती और उनकी टीम के द्वारा शानदार बिरहा प्रस्तुत किया गया और कार्यक्रम कमेटी के द्वारा गायकों को अंगवस्त्र देकर और माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यवस्थापक के रूप में समस्त क्षेत्रीय लोग और ग्रामीण लोग उपस्थित रहे। इस मौके पर ग्राम सभा लोहरा के ग्राम प्रधान पति सुरेश बाबू, पूर्व जिला पंचाय

सोनभद्र के जंगलों में पुलिस व पीएसी के जवानों द्वारा की गई सघन काम्बिन्ग

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में नक्सली संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के उद्देश्य से आज थाना विण्ढमगंज, थाना घोरावल एवं चौकी चुर्क पुलिस द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों के दूरस्थ एवं जंगली इलाकों में मयपीएसी एवं पर्याप्त पुलिस बल के साथ सघन कॉम्बिंग की गयी तथा स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई।

सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई : गौतम विश्वकर्मा

चित्र
सोनभद्र : सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की ओर से समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ!  गौतम विश्वकर्मा  संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष 

अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई : शत्रुघ्न सिंह मौर्य

चित्र
सोनभद्र :  अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से समस्त देशवासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह मौर्य 

बहु ने ससुर को उतारा मौत के घाट

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) बहु ने ससुर को उतारा मौत के घाट। उपरोक्त घटना 1 दिन पूर्व 28 अगस्त को हरिप्रसाद पुत्र स्व0 रामसुंदर निवासी साउडीह हथवानी थाना हाथीनाला में  हरिप्रसाद की बहू सुखवंती पत्नी देवलाल द्वारा अपने लड़के पर भूत प्रेत करने के आरोप में कुल्हाड़ी से वार किया गया जिससे वह घायल हो गये।  जिसे पुलिस व परिजन द्वारा इलाज हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में मृतक के पुत्र राम हुलास की तहरीर पर थाना हाथीनाला पर मुकदमा संख्या 21/2021 धारा 304 भादवी का आरोप पंजीकृत कर विवेचना जारी है इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह के कुशल निर्देशन में थाना हाथीनाला पुलिस द्वारा संबंधित अभियुक्ता सुखवंती पत्नी देवलाल निवासी साउडीह हथवानी सोनभद्र को गिरफ्तार कर घटना में आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में सूर्यभान राम थाना प्रभारी हाथीनाला, उप निरीक्षक राजेश यादव, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र यादव, हेड कांस्टेबल जालंध

"लोहिया वाहिनी करे संवाद, आयेगा फिर से समाजवाद" कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
भदोही : (जिला ब्यूरो चीफ इन्द्र कुमार दुबे की रिपोर्ट) "लोहिया वाहिनी करे संवाद, आयेगा फिर से समाजवाद" कार्यक्रम के तहत जनपद भदोही में लोहिया वाहिनी जिला इकाई व "एक नई पहल एक नई कोशिश" के नेतृत्व में पौधा वितरित व फल वितरित किया गया।  लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी गणों ने सेवाश्रम इंटर कॉलेज के ग्राउंड पर  नौजवानों के साथ हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी को खिलाड़ी घेरा बनाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी अजीत यादव पप्पू, राहुल यादव, शशांक मिश्रा, कृष्णा यादव, सर्वेश यादव,  विनोद यादव, अजीत पाल समेत लोहिया वाहिनी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र में हुआ आयोजित

चित्र
सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)  खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार खेल दिवस पर हाँकी के महान जादुगर स्व० मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र के द्वारा सोनभद्र में १४ वर्षीय हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन बालक वर्ग में किया गया।  अपने-अपने पुल में मैच जीतकर, हाँकी में नव ज्योति इण्टर कालेज ने जय ज्योति इण्टर कालेज को फाइनल में ३-१ से पराजित कर विजेता बनीं।  प्रतियोगिता का संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव श्री बलराम कृष्ण यादव जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण, माननीय श्री रामशकल यादव सासंद (राज्य सभा) द्वारा किया गया। साथ ही सासंद महोदय जी के द्वारा विजेता/उपविजेता टीम के कप्तानों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों में उनके जैसे लगन और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया। मैच में निर्णायक की भूमिका में श्री अरूण शर्मा,

बहेरा खाड़ी के जंगल में एक अज्ञात मिली नवजात बच्ची

चित्र
म्योरपुर- सोनभद्र : (ब्लॉक ब्यूरो चीफ प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट) थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के बहेरा खाड़ी के जंगल में एक अज्ञात नवजात बच्ची (लगभग 01 दिन की) के पाये जाने की सूचना पर बच्ची को कब्जे में लेते हुए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बच्ची की बेहतर देखरेख एवं चिकित्सा की जा रही है। बच्ची अब ठीक है।

समाजवादी पार्टी के द्वारा मेजर ध्यानचंद्र की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
चुर्क-सोनभद्र : (संंवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में चुर्क जय ज्योति इंटर कॉलेज ने मेजर ध्यानचंद की जयंती पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम संपंन्न हुआ।  खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने कहा कि जब से देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से खिलाड़ियों के साथ अन्याय किया जा रहा है।  स्थानीय स्तर पर खिलाड़ियों के प्रतिभा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया में अपारदर्शिता और पक्षपात किया जा रहा है स्पोर्ट्स एकेडमी की सीमित संख्या व अनुपलब्धता खिलाड़ियों के लिए खेल व अभ्यास उपकरणों की कमी खिलाड़ियों को संतुलित पोषणात्मक आहार की कमी स्थानीय क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं की अनियमितता, स्थानीय स्तर पर स्टेडियम की कमी, रखरखाव की समस्याएं, खिलाड़ियों पर समुचित शारीरिक विश्राम की कमी है। खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला महासचिव मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा भाजपा सरकार में

विश्वकर्मा पूजा अवकाश को लेकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ हुआ सद्बुद्धि यज्ञ

चित्र
चकिया - चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को शहाबगंज स्थित रामशाला विश्वकर्मा मंदिर पर समाज के लोगों ने योगी सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया।  इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित तथा पूजा का अवकाश निरस्त करने वाली योगी सरकार की  सद्बुद्धि के लिए देशभर के विश्वकर्मा मंदिरों में यज्ञ हवन के द्वारा प्रार्थना करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे परमात्मा इस सरकार को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा संपूर्ण सनातन शास्त्रों में सृष्टि के सृजनहार देवता के रूप में पूजित भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले सभी जाति धर्म वर्ग के करोड़ों लोगों के मन में सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित करना त

संगठन द्वारा प्रकाशित तेजस्वी पत्रिका का किया गया विमोचन

चित्र
करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेंद्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट) अखिल भारतीय कार्यकारिणी एवं आर एस एस द्वारा आज सोनभद्र में अखिल भारतीय कार्यकारिणी द्वारा प्रकाशित तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया तेजस्वी संगठन समाज कल्याण के लिए बनाया गया एक संगठन है जिसको सन 2012 में प्रारंभ किया गया था। सोनभद्र मे आज इंद्रेश कुमार के द्वारा पत्रिका का विमोचन किया गया। जो आज समाज कल्याण का कार्य कर रहा है। तेजस्वी संगठन के द्वारा स्थापित अनुसर्गिक संगठन में तेजस्वी पत्रिका का प्रकासन किया गया। संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष व तेजस्वी पत्रिका के मुख्य सम्पादक ई. प्रकाश पाण्डेय के निवेदन पर परमपूज्य इंद्रेश कुमार  के द्वारा तेजस्वी पत्रिका का विमोचन किया गया। इंद्रेश कुमार ने पत्रिका विमोचन में तेजस्वी संगठन को अपना आशीर्वाद व संरक्षण देते हुये निर्देशित किया की पत्रिका के द्वारा सदैव समाज हित का कार्य किया जाय। तथा इसमें सदैव निष्पक्ष रूप से खबरों का प्रकाशन होना चाहिये। तेजस्वी संगठन के बारे में  पाण्डेय जी ने बताया कि तेजस्वी संगठन एक सामाजिक संगठन है  तेजस्वी संगठन का मूल उद्देश्य

विश्वकर्मा पूजा अवकाश के लिए महासभा ने दिया धरना व ज्ञापन

चित्र
वाराणसी : आज 27 अगस्त 2021ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में समाज के सैकड़ों लोगों ने आज मुख्यालय स्थित शास्त्री घाट पर विश्वकर्मा पूजा अवकाश की मांग को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में धरना दिया एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। धरने में शामिल लोग अपनी मांगों से संबंधित नारे लिखी हुई तख्तियां लिए हुए थे।  इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा देश में अनेक महापुरुषों देवी देवताओं एवं राजनेताओं के नाम पर उनके सम्मान में अवकाश घोषित है। भगवान विश्वकर्मा देव शिल्पी तथा सृजन  एवं रचना के देवता माने जाते हैं। और वह सभी जाति धर्म वर्ग के लोगों की आस्था के प्रतीक हैं।   विश्वकर्मा पूजा का पर्व पौराणिक परंपरा के साथ ही विश्वकर्मा समाज की सांस्कृतिक विरासत सामाजिक पहचान और गौरव का प्रतीक पर्व है। उन्होंने बताया पूर्ववर्ती सरकार में विश्वकर्मा पूजा का अवकाश घोषित था।जिसे वर्तमान सरकार ने महापुरुष का दर्जा देते हुए रद्द कर दिया गया है। जिससे भगवान विश्वकर्मा

टेंपो से गिरकर एक महिला व एक पुरुष हुए घायल

चित्र
चुर्क- सोनभद्र : (संंवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) आज शाम लगभग 5:30 बजे चुर्क पुलिस लाइन के पास हादसा हो गया। आपको बता दें कि चुर्क के तरफ से आ रही एक टेंपो सवारी लेकर रॉबर्ट्सगंज की तरफ जा रही थी वही पहले से ही एक ट्रैक्टर चुर्क पुलिस लाइन के पास रोड के किनारे खडा था तभी ट्रैक्टर को ट्रैक्टर ड्राइवर ने अचानक से रोड पर मोड़ दिया जिससे सामने से आ रही टेंपो ब्रेक मारने पर अनियंत्रित हो गई   जिसमें एक महिला व एक पुरुष टेंपो से गिरकर घायल हो गए। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार  घायलों में विजय कुमार चोपन सोनभद्र और उसी परिवार की एक महिला है। महिला को अधिक चोट आई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को टेंपो से उपचार हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भिजवा दिया गया।

बोलेरो के धक्के से बाइक सवार हुआ घायल, भेजा गया जिला अस्पताल

चित्र
करमा- सोनभद्र : (संंवाददाता जितेन्द्र कुमार शुक्ला की रिपोर्ट) करमा थाना अंतर्गत  करमा बाजार में आज शाम लगभग 5 बजे के करीब एक बोलेरो गाड़ी जिसका नंबर यूपी 64 AT 8988 है। एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसमें 60 वर्षीय राम दुलारे मौर्य घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राम दुलारे मौर्य निवासी कलवारी, मिर्जापुर जो किसी आवश्यक काम से रावर्टसगंज आए थे और वापस अपने गांव कलवारी के लिए जा रहे थे। जैसे ही वे करमा बाजार में पहुंचे तभी मिर्जापुर की तरफ से आ रही तेज बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक पर सवार राम दुलारे के दाहिने पैर में काफी ज्यादा चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने एंबुलेंस के माध्यम से राम दुलारे को जिला अस्पताल लोढ़ी भेजवा दिया।

विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा शोक सभा का आयोजन

चित्र
विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा शोक सभा का आयोजन -आजाद भारत के प्रथम चेयरमैन बलराम दास केसरवानी के पौत्र थे श्याम नारायण । -स्वाधीनता आंदोलन में  महत्वपूर्ण योगदान रहा श्याम नारायण  के परिवार का। -नगर सेठ हरिहर प्रसाद  (हरि सेठ) के थे जेष्ठ पुत्र। -सेनानी पौत्र ने ली पैतृक आवास पर अंतिम सांस। रॉबर्ट्सगंज- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) जनपद के महान क्रांतिकारी, रईस, व्यापारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, आजाद भारत के प्रथम नोटिफाइड एरिया के चेयरमैन बलराम दास केसरवानी के पौत्र नगर सेठ हरिहर (हरि सेठ) के पुत्र श्याम नारायण का देहांत 20 अगस्त को उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।   विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधान कार्यालय पर आज एक शोक सभा का आयोजन लोकवार्ता शोध संस्थान के सचिव डॉ अर्जुन दास केसरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।   इस अवसर पर ट्रस्ट निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि-श्याम नारायण एक मदुभाषी सीधे, सरल, इंसान थे।   इनका जन्म 13 सितम्बर 1953 ई0 को हुआ

आइए पढ़ते हैं क्षमा द्विवेदी द्वारा रक्षाबंधन पर्व पर लिखी कविता- भाई बहन के प्यार का त्यौहार आ गया

चित्र
रक्षाबंधन पर्व पर लिखी कविता-  भाई बहन के प्यार का त्यौहार आ गया। रिश्तों का मधुर प्यारा सा संसार आ गया। रेशम के एक धागे की कीमत महान है, बहनों का खूबसूरत आधार आ गया। संकल्प साधना है ये रक्षा जो बहन की,  समझो कि उसका बस यही  अधिकार आ गया। कितना पवित्र भाव है इस डोर के पीछे, सदियों से चला आ रहा ब्यवहार आ गया। ये तो सनातनी परंपरा की छाप है, इस सभ्यता का मूल रुप सार आ गया। आदर है और सम्मान है त्योहार का मक़सद, इसके बहाने खुशियों का भंडार आ गया।       -क्षमा द्विवेदी, प्रयागराज (उत्तर प्रदेश)

मुख्यमंत्री को विश्वकर्मा पूजा अवकाश हेतु समाज भेजेगा ज्ञापन व लाखों ई-मेल : अशोक विश्वकर्मा

चित्र
वाराणसी :  आज ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने लोहटिया स्थित अपने निवास पर पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता करते हुए कहा कि विश्वकर्मा पूजा दिवस पर पूर्ववर्ती सरकार द्वारा जारी अवकाश को योगी सरकार ने    भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष बता रद्द कर दिया है। जिससे भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले सभी जाति धर्म वर्ग के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था एवं भावनाओं को गहरा आघात लगा है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म के सभी वेद शास्त्र एवं पुराणों में देव शिल्पी विश्वकर्मा को भगवान कहा गया है। मौजूदा सरकार द्वारा भगवान को महापुरुष का दर्जा देकर अपमानित कर करोड़ों लोगों की आस्था पर आघात करना निंदनीय है। उन्होंने सरकार पर झूठे वादे कर धोखा देने का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित् को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल करने का वादा किया था जिसे पूरा ना करके धोखा दिया है। उन्होंने बताया कि विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने तथा भगवान विश्वकर्मा के जीवन चरित् को शैक्षिक पाठ्यक्रम में शामिल

डॉ बृजेश महादेव ने राखी बधवाई में बहनों को दिए पौधों का उपहार और पौधौ को बाधी राखी

चित्र
सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) पर्यावरण प्रेमी डॉक्टर बृजेश महादेव द्वारा इस रक्षाबंधन के पावन अवसर पर राखी बधवाई में बहनों को पौधों का उपहार भेंट किया, और कहा कि सभी भाइयों को रक्षाबंधन के अवसर पर एक फलदार अथवा पसंदीदा पौधा जरूर भेंट करना चाहिए साथ ही घर पर उनके हाथों से एक पौधा रोपित भी कराना चाहिए इससे भाई और बहन में प्रेम बढ़ेगा साथ ही मायके में बहनों की यादें भी संरक्षित रहेंगी.  पौधों से ही प्राण वायु मिलती है और उसे हम ऑक्सीजन के रूप में ग्रहण कर जीवित रहते हैं. सभी बहनों ने इस अनोखे उपहार को सहर्ष स्वीकार किया तथा उसे संरक्षित करने का संकल्प लिया और कहा कि जीवन में पहली बार हमें एक अनोखा उपहार मिल रहा है इसे एक यादगार बनाएंगे,  पैसे रुपए कपड़े जेवर तो सभी देते हैं  पर जीवन रक्षक उपहार पहली बार प्राप्त हुआ है. इस अवसर पर राखी बांधने वाली बहनों में प्रेमलता पुष्प लता कुसुमलता मधु लता आराधना एवं साधना ने  बड़े भाई डॉक्टर बृजेश महादेव के इस उपहार को सबसे मूल्यवान बताया. नई पीढ़ी में मंगला इप्सा दीप्ति अंशिका भाग्यश्री ने

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
वाराणसी :  मोदी जी के सांसद क्षेत्र वाराणसी में दिनांक 21 अगस्त 2021 को सर्किट हाउस वाराणसी के जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के मंत्री से स्टांप व निबंध श्री रविंद्र जायसवाल के नेतृत्व में  कार्यक्रम का आयोजन श्री अमन पाठक, प्रधानमंत्री हेल्पडेस्क वाराणसी मंडल और श्री निर्भय भास्कर समाधान अधिकारी सदर वाराणसी ऑनलाइन का शुभारंभ किया गया है जिसके मुख्य  अतिथि माननीय मंत्री श्री रविंद्र जायसवाल व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा  और एडिशनल रेसिपी दिनेश कुमार पूरी कार्यक्रम के आयोजक अमन पाठक प्रधानमंत्री हेल्पलाइन वाराणसी मंडल संचालन अधिकारी भास्कर दिनेश, विनोद विश्वकर्मा, कृष्ण श्रीवास्तव (भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता)  घर मिले।  जिसनें मदन दुबे, अशोक मौर्या, सुशील गुप्ता, अजीत सिंह रतन(मंडल अध्यक्ष) मोरया, संदीप त्रिपाठी जिसनें वाराणसी के माननीय व्यापारी श्री केशव ज

उप जिलाधिकारी नौगढ़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

चित्र
नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) आज नौगढ़ सभागार में उप जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपंन्न हुआ जिसमें 18 फरियादियों ने  फरियाद लगाई। जिसमें से चार का मौके पर निस्तारण हुआ।  संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों के विश्वास के अनुरूप समस्त विभाग के  अधिकारियों की उपस्थिति रहती है और आज भी थी।  आपको बता दें कि फरियादी अपनी फरियाद लेकर संपूर्ण समाधान दिवस में आते हैं जिसका निदान 1 सप्ताह के अंदर होना निश्चित किया गया है जिससे लोगों का विश्वास बना हुआ है कि हमारी समस्या का निदान हो जाएगा, इस आस में वे संपूर्ण समाधान दिवस का इंतजार करते हैं और उनके प्रार्थना पत्र पर विचार भी किया जाता है। इस मौके पर लगभग सभी विभाग के कर्मचारी व अधिकारी गणों के साथ-साथ तहसीलदार नौगढ़ श्री लालता प्रसाद, खण्ड विकास अधिकारी श्री सुदामा यादव मौजूद रहे।