उच्च शिक्षा की जमीनी हकीकत पर गहन चिंतन करेंगे डॉ सत्या होप टॉक सर्जक, वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश, BHU क़ा अभियान ला रहा रंग

वाराणसी : 
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान के वैज्ञानिक डॉ सत्य प्रकाश के आह्वान पर देश के कोने कोने से साहित्य और शिक्षा कार्यक्रम से जुड़ें व्यक्तित्व अपने विचार सोशल मीडिया पर रख रहे हैं. पिछले 17 महीने से बिना एक भी दिन क़ा अंतराल दिए चल रहे शिक्षा अभियान में अब तक 881 लोगों ने भाग लिया है तथा 10 बार से अधिक की उपस्थिती देने वाले 121 व्यक्तित्व अब MEET कार्यक्रम के वार्षिक टीम क़ा हिस्सा भी बन रहे हैं, जो इस शिक्षा अभियान की बड़ी विजय के रूप में देखा जा रहा है.
वैज्ञानिक सत्य प्रकाश क़ा मानना है कि बहु उद्देश्य क़ो साधने वाली इस कार्यशाला क़ो जिसे भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के सिद्धांत शिक्षा के लिए भीख मांग कर चलाया जा रहा है, उसका संचालन पूरी तरह से जुड़ें हुए सदस्य स्वेच्छा से ही करते हैं. इस कार्यक्रम में अभी तक 300  से अधिक महिला सदस्यों क़ो अभिव्यक्ति के लिए प्रेरणा दी जा चुकी है तथा अब अनुज्ञा सदस्य के रूप में जुड़ी कुछ सदस्यों क़ो इस शिक्षा कार्यक्रम में उद्घोषक और संयोजक की भूमिका में भी आगे बढ़ाया जा रहा है.
महामारी के समय में व्यक्ति व्यक्ति से जोड़ कर, मानसिक लॉक डाउन क़ो ख़तम करने वाला अपने तरह क़ा यह पहला शिक्षा कार्यक्रम है, जिसमें लोग अपनी रूचि के विषय पर प्रत्येक दिन अपनी बात रख सकते हैं.
वर्तमान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में 1 सितम्बर से 5 सितम्बर तक आयोजित कार्यशाला में उच्च शिक्षा में वर्तमान स्थिति पर चिंतन क़ा आह्वान किया गया है, जिसके लिए भारत के कोने कोने से 70 से अधिक शिक्षाविद और साहित्यकार अपना समर्थन दे चूके हैं. कार्यक्रम की इंचार्ज रेखा बोरा जो लखनऊ से जुडी हैं पूरे कार्यक्रम में सभी क़ा नेतृत्व कर रही हैं. उनका मानना है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से उच्च शिक्षा के प्रति लोगों के मन में घट रही जागरूकता क़ो सुधार किया जा सकता है. इस कार्यक्रम के साथ साथ व्यक्तित्व विकास क़ा शिक्षण कार्यक्रम भी चल रहा है, जिसमें नए लोगों क़ो बोलने और सोशल मीडिया क़ा सदुपयोग करना सिखाया जा रहा है. रोजगार परक ट्रेनिंग भी देने क़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे लोगों क़ो ओकल फॉर लोकल के लिए तैयार किया जा सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान