संदेश

जनवरी, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम ने किया उत्कृष्ट काव्यपाठ

चित्र
कवि डॉ. बुद्धि सागर गौतम ने किया उत्कृष्ट काव्यपाठ  गोरखपुर :  राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा के तत्वाधान में 29 जनवरी को 11:00 बजे से डॉ अंबेडकर पार्क मत्स्येंद्र नगर नौसढ़ गोरखपुर में भारत की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 191वी जयंती, राष्ट्रीय अंबेडकर महासभा का 9 वाँ स्थापना दिवस और महासभा के कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था जिसमें इटहर, बस्ती, उत्तर प्रदेश के निवासी डॉ. बुद्धि सागर गौतम, शिक्षक - स्पर्श राजकीय दृष्टिबाधित बालिका इंटर कालेज, गोरखपुर को विशेष अतिथि/ कवि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।  उक्त कार्यक्रम में डॉ. ने अपनी उत्कृष्ट कविताओं का काव्यपाठ करके सभी से खूब वाह वाही लूटी।  समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा तथागत बुद्ध ने, डॉ अंबेडकर और सावित्रीबाई फुले के चित्र पर पुष्पांजलि और माल्यार्पण किया गया। उद्घाटन और त्रिशरण पंचशील उपासक इंजीनियर भागीरथी प्रसाद भारती के द्वारा किया गया तत्पश्चात माता सावित्री बाई फुले की जीवनी और उनके संघर्षों पर केंद्रित बातें समस्त वक्ताओं के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय अ

राजस्थान में छत्तीसगढ़ के राम रतन श्रीवास "राधे राधे" को मिला "हिन्द शिरोमणि सम्मान"

चित्र
राजस्थान में छत्तीसगढ़ के राम रतन श्रीवास "राधे राधे" को मिला "हिन्द शिरोमणि सम्मान" जयपुर :  भारत में प्रसिद्ध धान का कटोरा कहे जाने वाले और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया को चरितार्थ करती छत्तीसगढ़ की पावन धरती से भारत में साहित्यकारों की भूमिका सदैव सराहनीय रहा है। जिसमें से पंडित मुकुटधर पाण्डेय, पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी, पंडित सुंदरलाल शर्मा, लोचन प्रसाद पाण्डेय, पंडित केदारनाथ ठाकुर, रेवा राम बाबू, डॉ पालेश्वर शर्मा इत्यादि रहे हैं। इस धरती पर विनय कुमार पाठक (पूर्व राजभाषा आयोग छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष), डॉक्टर सुरेंद्र दुबे (प्रख्यात हास्य कवि), मीर अली मीर जैसे साहित्यकार हैं। इनके शिक्षा और साहित्य को अनंत काल तक नहीं भुलाया जा सकता है। इसी श्रृंखला में छत्तीसगढ़ बिलासपुर से राम रतन श्रीवास "राधे राधे" जो एक छोटे से गांव पिसौद  (चांपा) में जन्मे और बिलासपुर में अपनी कर्मभूमि जो दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कार्यरत है को अनेकों सम्मान से सम्मानित है जिसमें कोरबा मितान सम्मान, साहित्य शौर्य सम्मान, श्री राम सम्मान, कालिदास सम्मान, विद्यापति सम्मान,

जयपुर की सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को मिला ‘मातृ नमन सम्मान’

चित्र
जयपुर की सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को मिला ‘मातृ नमन सम्मान’ जयपुर :  जयपुर की सुखमिला अग्रवाल भूमिजा को ज्ञान की देवी सरस्वती के शुभ अवसर बसंतोत्सव बसंत पंचमी पर अंतर्राष्ट्रीय साहित्यिक मंच अभिव्यक्ति समूह के द्वारा “मातृ नमन सम्मान” से एक वर्चुअल कार्यक्रम के तहत सम्मानित किया गया । अभिव्यक्ति मंच के संस्थापक अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा अनिल  ने उन्हें यह सम्मान प्रदान करते हुए ख़ुशी जाहिर की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।  इस अवसर पर जयपुर की कवयित्री सुखमिला अग्रवाल भूमिजा ने उन्हें हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।  उन्होंने कहा कि वो सदैव हिंदी की अनवरत सेवा करती रहेंगी।

सरस्वती वंदना

चित्र
सरस्वती वंदना  दीप मेरी आस का तू ही जला मां शारदे। दूर कर मेरा अविचल अंधेरा मां शारदे।। पथ पे मेरे कर दे ज्ञान का सवेरा। मेरी मंजिलों का दे सहारा माँ शारदे।। सात सुरों सी बहूँ मैं एक निर्मल धारा। गीत मेरे हों सरल सरिता माँ शारदे ।। आज हाथ अपना सर पे मेरे रखदो माँ। साथ मेरा देंना सदा सदा मां शारदे।। - सुखमिला अग्रवाल 'भूमिजा' जयपुर, राजस्थान

सोनभद्र : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विराट कुश्ती-दंगल व मेले का हुआ आयोजन, रही भीड़

चित्र
सोनभद्र : बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में विराट कुश्ती-दंगल व मेले का हुआ आयोजन, रही भीड़  सुकृत- सोनभद्र : (संवाददाता अनिल विश्वकर्मा की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा (सुकृत) में बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में दिनांक 28 जनवरी 2023 को परम्परागत विराट कुश्ती दंगल मेले का आयोजन किया गया। यह मेला माघ शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को लगता है।  मेला के मुख्य अतिथि राम अधार कोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि करमा सोनभद्र, विशिष्ट अतिथि डॉ लोक पति सिंह पटेल वरिष्ठ समाजसेवी व राजकुमार यादव वरिष्ठ समाजसेवी रहे। दंगल मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया।  मेला समिति अध्यक्ष सचिन पटेल व्यवस्थापक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेश बाबू (पुजारी डाक्टर) व क्षेत्र के सम्मानित जनों ने दंगल में आए पहलवानों का गमछा व माला पहनाकर स्वागत व उत्साह वर्धन किया। बच्चों ने दोस्तों व अभिभावक जनों के साथ मेला का लुत्फ उठाया। मेले में काफी भीड़ रही। आपको बता दें कि इस मेले का आयोजन समस्त क्षेत्रवासियों व ग्रामवासियों के सहयोग से किया जाता है।

कहानी - अमावस का चांद

चित्र
कहानी - अमावस का चांद अरे तू बहुत मनहूस है, जितने भी लड़के देखने आए, वो सब तुझे मना करके चले गए, तू तो अमावस की वो काली रात है, जब पैदा हुई तो अपने ही मॉं-बाप को खा गई, और पता नहीं किस किस को खा कर दम लेगी ये लड़की, अब और कहॉं जाऊं, कैसे करूंगी तेरी शादी, सोचा था शादी कर दूंगी तो इस घ़र से बला टलेगी, परन्तु वो भी नहीं हो पा रहा, रेशम की चाची (सुशीला) बड़बड़ाते हुए सब्जी बना रही थी,  अरे दीदी अभी रेशम की उम्र ही क्या है, बस १५ की ही तो हुई है, वो मनहूस ख़ुद के लिए है, हमारे लिए तो वो काम की है, घ़र का पूरा काम करती है ना, ख़ाने में भी नख़रे नहीं करती, जो भी दे दो शांति से खा लेती है, और फ़िर अच्छी नौकरानी मिल जाए तो इस बला को यहां से निकाल देना, सुमन ने सुशीला से कहा। रेशम कमरे के बाहर खड़ी हुई सब सुन रही थी, उसे अपने बचपन का एक एक वाक्या जो उसने इतने सालों में देखा उसे सब याद आ गया। दरअसल मिन्नी उर्फ़ रेशम जब २ साल की थी,  तब उसके मॉं-बाबा की एक दुर्घटना में मौत हो गई, और उसके दादा-दादी और चाचा (शेखर) ने ही उसकी देखभाल की, शेखर की शादी हुई, घ़र में चाची का प्रवेश हुआ, शेखर

हमारा संविधान

चित्र
हमारा संविधान 20 वीं सदी की बात है, कैसे बना अपना संविधान  आओ तुम्हे बताऊं प्यारे भारतवासी आज, ब्रिटिशों के नियम तहत जब दब गया था भारत का संसार, तब जाकर तय हुआ अब बनेगा अपना संविधान, 1934 में की गई थी संविधान बनाने की मांग, पर तब ना मानी गई हमारी बात , 1946 में पहली संविधान सभा का हुआ आयोजन  ना कोई धर्म, जाति, ना ही भाषा, सबसे अलग रहा हमारा संविधान  प्रत्येक नागरिक को मिले अपना अधिकार कही गई इसमें ये बात, ना कोई राजा, ना कोई रंक, इसके लिए सब एक समान, हमारा देश बने लोकतांत्रिक इस पर किया गया विचार, धीरे धीरे होने लगा संविधान का विस्तार, देखते देखते बीत गए 2 साल, ॥ महिने, 18 दिन सदस्यों ने पूरा किया कल्पनाशील दस्तावेज की मांग, इसमें राष्ट्र की विविधता में एकता को मिला सम्मान, भारत के प्रत्येक नागरिक का पहला ग्रंथ बना संविधान, एक प्रस्तावना, 22 भाग, 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूची के साथ दुनिया का सबसे लंबा बना हमारा संविधान , 26 नवंबर 1949  को अपनाया गया और 26 जनवरी 1950 को पूर्णतः लागू हुआ सबका अधिकाररूपी ये संविधान, कैसे कैसे बनाया गया सबके आत्मसम्मान का हथियार , समझो और समझाओ ये

कल्पनाओं की उड़ान

चित्र
कल्पनाओं की उड़ान ख़ुद पे संयम रखने वाले नर्म दिल एक सरल स्वभाव के इंसान आप हो तो शायद?, यह काम कर सकते हो,  अपने उम्मीदों की छलांग भर सकते हो।  अंतर की शीशीयों की महक आम बात है असली ख़ुशबू का मजा  तब है जब आपका किरदार महके शायद?, यह काम  कर सकते हो,  हौसला रखो तुम भी अपने ज़िंदगी में ज़ाम भर सकते हो।  लोग भले ही क्यों न आपके खिलाफ़ खड़े हों अगर आप में जज़्बा  अभी भी बरक़रार है  तो शायद?, यह काम कर सकते हो,  यह बात सच है अपनी  कल्पनाओं की  उड़ान भर सकते हो।  - शेख रहमत अली "बस्तवी" बस्ती (उ, प्र,) 

सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए मैत्रीपूर्ण मैच का हुआ आयोजन, खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर किया सम्मानित

चित्र
- सोनभद्र मैत्रीपूर्ण मैच में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने हेलमेट देकर किया सम्मानित।  - दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग व चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का अवश्य करें प्रयोग : जिलाधिकारी। सोनभद्र : (जिला संवाददाता अजीत कुमार सिंह की रिपोर्ट)  सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता के लिए एक मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन आज दिनांक 8 जनवरी 2023 को  तियरा स्टेडियम में किया गया। मैत्रीपूर्ण मैच प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को जिलाधिकारी  चंद्र विजय सिंह सपत्नीक सहित  हेलमेट देकर सम्मानित किया।  इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अवश्य प्रयोग करें व कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएँ, शराब पीकर व तेज गति से वाहन को ना चलाएं, वाहनों से प्रेशर हार्न का प्रयोग ना करें । वाहनों की पार्किंग चिन्हित स्थानों पर  ही करें, नीद थकान व नशे की हालत में वाहन को ना चलाएं। मैत्रीपूर्ण मौज मैच प्रतियोगिता के दौरान पुलिस अधीक्षक डॉo यशवीर  सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार, अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह, सदर उप जिलाध

पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

चित्र
पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़ चुर्क, सोनभद्र : ( संवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के नगर पंचायत चुर्क घुरमा के वार्ड नंबर 1 से सटे पहाड़ी के नीचे पूरब से पश्चिम की तरफ एक नाला बहता है जिसमें आज  दोपहर 12:30 बजे कुछ बच्चों के द्वारा पानी में मगरमच्छ देखे जाने की बाद कही गई। पूछने  पर बच्चों ने बताया कि मगरमच्छ पानी के किनारे बैठा था फिर पानी में अंदर चला गया।  यह बात  इस तरह फैली कि देखते ही देखते मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ लग गई। मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर चुर्क चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को पानी के किनारे से हटाते हुए कुछ लोगों की मदद से पानी और झाड़ियों में मगरमच्छ की काफी खोजबीन की लेकिन दोबारा मगरमच्छ नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने वहां पर उपस्थित भीड़ को सावधान करते हुए यह कह कर हटा दिया कि जब तक यहां भीड़ लगी रहेगी मगरमच्छ दोबारा नहीं निकलेगा।

क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं सहायक श्रम आयुक्त ने बढ़ाया बालिका सशक्तीकरण प्रतिभागियों का मनोबल

चित्र
क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं सहायक श्रम आयुक्त ने बढ़ाया बालिका सशक्तीकरण प्रतिभागियों का मनोबल   शक्ति नगर- सोनभद्र : (संवाददाता अशोक कुमार आर्यन की रिपोर्ट) एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर सी एस आर बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला के प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने एवं उनसे चर्चा करने हेतु श्री राम किशन मीणा, क्षेत्रीय श्रम आयुक्त एवं श्री देवेंद्र वर्मा, सहायक श्रम आयुक्त एनटीपीसी सिंगरौली पधारे।  अतिथिगण के साथ शीतकालीन बालिका सशक्तीकरण अभियान - 2022-23 पुनश्चर्या कार्यशाला बैच की बालिकाओं के साथ इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया गया।  एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा सीएसआर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शीतकालीन सत्र के तहत 3 जनवरी से 10 जनवरी 2023 तक बालिका सशक्तीकरण अभियान पुनश्चर्या कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आस-पास के गाँव कोटा, तारापुर, रणहोर, लोझरा, चिल्काडांड, कोहरौल में  छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं को सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं ।  पुनश्चर्या कार्यशाला के अवसर पर  राम

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

चित्र
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 06.01.2023 को  पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान,  लखनऊ उ0प्र0 व उपनिदेशक (पंचायत), वाराणसी मंडल, वाराणसी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वाराणसी मण्डल के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण किया जाना है जिसके क्रम में जनपद चन्दौली के विकास खण्ड नौगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक  06.01.2023 से 07.01.2023 तक ब्लॉक सभागार नौगढ़ चंदौली पर आयोजित किया गया हैं, जिसके क्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, नौगढ़ जनपद चंदौली के द्वारा किया गया।  ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण, जानकरी को बढाता हैं, समय समय पर होने वाले परिर्वतन से परिचित कराता हैं,उसी को ध्यान में रखते हुये दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है जो हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दायित्वों के निर

क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले

चित्र
क्रांति ज्योति माता सावित्री बाई फुले क्रांति और ज्ञान की ज्योति माता को वंदन है बार-बार । मिला नारी को अधिकार माँ सावित्री फुले का है उपकार। नारी मुक्ति आंदोलन नेत्री बनकर अभियान चलाया।  पति ज्योतिबा फुले जी ने, कंधे से कंधा मिलाया।। प्रथम महिला शिक्षिका ने किया सदैव समाज सुधार। क्रांति और ज्ञान की ज्योति माता को वंदन है बार-बार। विधवा विवाह, बाल विवाह, छुआछूत और सती प्रथा।  कई कुरीतियां दूर करके खुशियां दी जग को सदा।  बीमारों का महामारी में भी करती रही सेवा- उपचार। क्रांति और ज्ञान की ज्योति माता को वंदन है बार-बार। समाज के ठेकेदारों ने इनके राह में नित रोड़ा लगाया। सतारा के जगमग सितारे पर गोबरऔर पत्थर बरसाया। तोड़ सामाजिक बंधन पति का किया अंतिम संस्कार।  क्रांति और ज्ञान की ज्योति माता को वंदन है बार-बार। धन्य मराठी कवयित्री जो बनी वंचितों की आवाज।  जाति धर्म का बंधन तोड़ें आओ मिलकर हम आज।  तभी वीरांगना सावित्रीबाई फुले जी लेंगी फिर अवतार। क्रांति और ज्ञान की ज्योति माता को वंदन है बार-बार। रचनाकार-   चितरंजन कुमार चौहान  सूरजपुर, छत्तीसगढ़

बरवाडीह में लगा जन चौपाल

चित्र
बरवाडीह में लगा जन चौपाल  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)    सरकार की मंशा के अनुरूप चंदौली प्रशासन ने चलो चंदौली एवं प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत चंदौली के नौगढ़ ब्लाक के बरवाडीह में एसडीएम  नौगढ़ के नेतृत्व में सभी विभागों द्वारा स्टाल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही है विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत से आम जनमानस को अवगत कराया गया।  जिससे हर कोई लाभान्वित हो सके और सरकार की योजनाएं हर उस जरूरतमंद को मिल सके जिसको उसकी आवश्यकता है। कार्यक्रम का उद्घाटन उप-जिलाधिकारी ने किया।  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी ने कहा कि आने वाले समय में लोगों को न्याय दिलाने के लिए उनकी समस्याओं का त्वरित हल निकालने के लिए न्याय पंचायत स्तर पर शासन की मंशा के अनुरूप सभी न्याय पंचायतों में इस कार्यक्रम को निर्धारित समय पर आयोजित किया जाएगा।अधिकारी बैठक कर  लोगों की समस्याओं को सुनेंगे और उसका हल निकालेंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न योजनाओं का विवरण लोगों को दिया कि आम जनमानस सरकार की योजनाओं का लाभ किस प्रकार उठा सकता है। उसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रद

शिकसा ने "आओ स्वागत करें नववर्ष का" किया आयोजन

चित्र
शिकसा ने आओ स्वागत करें नववर्ष का किया आयोजन   दुर्ग- छत्तीसगढ़ :                              शिक्षक कला व साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में नववर्ष के अवसर पर "आओ स्वागत करे नववर्ष  का" कार्यक्रम का आयोजन संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस" ने संयोजन व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान के उपस्थिति में हुआ।                     कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना-प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जांजगीर राजगीत चमेली साहू व्याख्याता सुकली जांजगीर ने प्रस्तुत कर किया ।                    सर्वप्रथम संयोजक डाॅ. शिवनारायण देवांगन "आस", प्रातांध्यक्ष कौशलेन्द्र पटेल, महासचिव जितेन्द्र कुमार रत्नाकर, कोषाध्यक्ष बोधीराम साहू संयुक्त सचिव संजय कुमार मैथिल  व कार्यक्रम प्रभारी विजय कुमार प्रधान ने अपना अपना विचार प्रगट किया ।                          कार्यक्रम में रजनी साहू सहायक शिक्षक असौदा सक्ती,  शिवकुमार निर्मलकर शिक्षक नारधा धमधा दुर्ग, दिनेश कुमार दुबे उच्च वर्ग शिक्षक  तखतपुर बिलासपुर, प्रमोद कुमार आदित्य प्राचार्य सिवनी चांपा जा

नया सवेरा नई शुरुआत

चित्र
नया सवेरा नई शुरुआत ----------------------------- रात अंधेरी बीत गई, नया सवेरा आया है। जीवन पथ पर आगे बढ़ने, ख्वाब नये ले आया है। नई नई उम्मीदें जागेंगी, स्वप्न नये हम देखेंगे। प्रतिकूलताओ को हमको भूलकर, संकल्प नये दोहराएंगे। गुजर गए जो लमहे, खट्टे मीठे प्रसंगों के। भूल उन्हें उत्कर्ष करेंगे, अनुकूलता का वरण करेंगे। आवाहन नए वर्ष का होगा, समापन रूढ़िवादिता का होगा। नव विश्वास दिलों में होगा, निरंतर हमें आगे बढ़ना होगा। जीवन के अगले पायदान पर, कदम दृढ़ता से रखना होगा। उत्साह, उम्मीद को साथ लेकर, नव वर्ष का वंदन करना होगा। - प्रभा दुबे रीवा, मध्य प्रदेश -----------------------------

नव वर्ष के शुभ अवसर पर नन्हे- मुन्ने बच्चों में गुब्बारे, खिलौने व चॉकलेट का हुआ वितरण

चित्र
नव वर्ष के शुभ अवसर पर नन्हे- मुन्ने  बच्चों में गुब्बारे, खिलौने व चॉकलेट का हुआ वितरण  सुकृत- सोनभद्र : (संवाददाता अनिल विश्वकर्मा की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के सौजन्य से आज दिनांक 1 जनवरी 2023 को ग्राम सभा सुकृत में नव वर्ष के शुभ अवसर पर बच्चों में गुब्बारे, खिलौने व चॉकलेट वितरित  किया गया।  वितरण कार्यक्रम ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता व जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार प्रजापति के द्वारा संपन्न हुआ।  बच्चे  गुब्बारे, खिलौने व चॉकलेट पाकर बहुत खुश हुए।  अंत में ट्रस्ट के पदाधिकारियों व उपस्थित लोगों द्वारा बच्चों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, जिला सचिव सोनभद्र डॉ दिनेश कुमार प्रजापति, शंकर प्रसाद गुप्ता, सत्येन्द्र गुप्ता, मुनीर अहमद, रमजान, राजेश जैसल उर्फ कल्लू तथा नन्हे-  मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।

नया वर्ष अभिनंदन

चित्र
नया वर्ष अभिनंदन  कोयल कूक कमल खिल कहते नया वर्ष अभिनंदन । बाला निडर बालपन विचरे अभय न कहीं विखण्डन।। आगत के स्वागत में सरसों पीली चूनर ओढ़ खड़ी, गेंदे फूल लहकते क्यारी हँसती गुल्दावदी लड़ी। शीश झुका कर रहा दहेलिया उम्मीदों के संग वंदन।।कोयल..... स्वागत में नदियों की धारा चलती है इतरा करके, मोर नाचते वन उपवन में पंखों को बिखरा करके। कलियों पर मंडरा कर भंवरा करता है मृदु लय गुंजन।।कोयल..... करता दीन तुम्हारा स्वागत नई नई अभिलाष लिये, संत मना जग हित में करता स्वागत पूजन जला दिये। सूनी गोद भरो  हे आगत झोली दीन कवी उर चिंतन।।कोयल...... घृणा द्वेष अज्ञान शीश पग धर कुचलो फैले वादों को, ऐसी समरसता भर दो मन भूलें सभी विवादों को। यही याचना नये वर्ष से हो भू भय पर मंथन।।कोयल........... सदा सनातन धर्म संस्कृति का होता उत्थान रहे, विश्व पटल पर भारत यश का तनता विमल वितान रहे। रोग मुक्त सारी वसुधा हो दमके काया कंचन।। कोयल...…... रचनाकार- डाॅ0 रामसमुझ मिश्र अकेला  लालगंज, प्रतापगढ़