संदेश

आम मुद्दे लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका की रूकी शादी

चित्र
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्वरित कार्यवाही से नाबालिग बालिका की रूकी शादी राबर्टसगंज- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट)    आज दिनांक 30 अप्रैल 2023 को विश्वस्त सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ कि थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत  ग्राम परासी दुबे में एक 17 वर्षीय नाबालिग बालिका की शादी की जा रही है और आज मटमगरा का कार्यक्रम हो रहा है सूचना के सम्बन्ध में तत्काल संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण अधिकारी राजेश कुमार खैरवार ने वन स्टाप सेन्टर केन्द्र प्रशासक /रावर्टसगंज नोडल दीपिका सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे की संयुक्त टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु आदेशित किया गया जिसके उपरान्त  संयुक्त टीम द्वारा तत्काल सम्बन्धित थाना रावर्टसगंज से समन्वय स्थापित करते हुए उप निरीक्षक अफरोज आलम के साथ ग्राम परासी दुबे पहुंच कर नाबालिग बालिका के मटमगरा कार्यक्रम को रोकवाते हुए  नाबालिग बालिका के माता-पिता से पूछ ताछ किया गया। उनके द्वारा बताया गय

पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

चित्र
पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़ चुर्क, सोनभद्र : ( संवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के नगर पंचायत चुर्क घुरमा के वार्ड नंबर 1 से सटे पहाड़ी के नीचे पूरब से पश्चिम की तरफ एक नाला बहता है जिसमें आज  दोपहर 12:30 बजे कुछ बच्चों के द्वारा पानी में मगरमच्छ देखे जाने की बाद कही गई। पूछने  पर बच्चों ने बताया कि मगरमच्छ पानी के किनारे बैठा था फिर पानी में अंदर चला गया।  यह बात  इस तरह फैली कि देखते ही देखते मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ लग गई। मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर चुर्क चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को पानी के किनारे से हटाते हुए कुछ लोगों की मदद से पानी और झाड़ियों में मगरमच्छ की काफी खोजबीन की लेकिन दोबारा मगरमच्छ नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने वहां पर उपस्थित भीड़ को सावधान करते हुए यह कह कर हटा दिया कि जब तक यहां भीड़ लगी रहेगी मगरमच्छ दोबारा नहीं निकलेगा।

चलती बस से दो छात्राओं ने लगाई छलांग, कारण जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान...

चित्र
चलती बस से दो  छात्राओं ने लगाई छलांग, कारण जानकर आप भी हो जाएँगे हैरान... - कालेज आते समय बस खाली देखकर अनहोनी की आशंका से छात्राओं ने उठाया ऐसा कदम दुद्धी, सोनभद्र : ( विशाल मौर्य की रिपोर्ट)  घटना जनपद सोनभद्र की है। बता दें कि दुद्धी-विंढमगंज मार्ग पर डॉ श्यामा प्रसाद कनहर पूल के निकट दो छात्राएं किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर आज दिनांक 18 नवंबर 2022 दिन शुक्रवार को 11 बजे दिन में  एक चलती निजी बस से कूद गई।  प्राप्त जानकारी के अनुसार भाउराव देवरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातक द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत क्षेत्र के महुअरिया, फुलवार निवासी सुनीता यादव 18 वर्ष पुत्री रामदास यादव व रंजू यादव 17 वर्ष पुत्री दिनेश यादव निवासी सुई चट्टान जो प्रतिदिन की भांति कॉलेज जाने के लिए फुलवार गोपाल होटल के पास खड़ी थी। विंढमगंज की तरफ से आ रही एक निजी बस को हाथ देने पर बस रुक गई और  वह दोनों छात्राएं उसमें सवार हो गई।  बस में कोई यात्री न देख छात्राओं को इस रूट की बस न लग कर बाहरी बस होने की  शंका हुई। आगे महुली बस स्टैंड पर भी बस के न रुकने व सवारी न लेने पर छा

आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नौगढ़ कस्बा में की गई सघन काम्बिन्ग

चित्र
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत पुलिस द्वारा नौगढ़ कस्बा में की गई सघन काम्बिन्ग  नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 02 मार्च 2022 को जनपद चंदौली के श्रीमान् क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में श्रीमान प्र0नि0 नौगढ़ मय पर्याप्त पुलिस बल के साथ नक्सल गतिविधियों व आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत नौगढ़ कस्बा में शराब की दुकानों व पैदल मार्च कर चेकिंग की गई व आने जाने वालो राहगीरों से वार्ता की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन

चित्र
नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से धान के क्रय संबंधित किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन जारी, सरकार है मौन नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) नौगढ़ क्षेत्र के मझगांवा क्रय केंद्र पर पिछले 7 दिनों से लगातार धान की खरीद हेतु किसान धरना दिए जा रहे हैं उधर प्रशासन के कोई भी अधिकारी, कर्मचारी इस धरने के संबंध में मौन है आखिर क्या वजह हो सकती है।  धरना प्रदर्शन के क्रम में आज दिनांक 3 जनवरी 2022 को भारतीय किसान यूनियन( भानु) जनपद चंदौली के जिला अध्यक्ष विकास पांडे के अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी महोदय नौगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया  कि किसानों के धरना प्रदर्शन पर शासन, प्रशासन एवं संबंधित अधिकारियों के उपेक्षित व्यवहार से क्षुब्ध किसानों के द्वारा आंदोलन को कड़े रुख में परिवर्तन करने के संबंध में आवेदन किए कि किसानों की समस्याएं, धान क्रय केंद्र मझगांवा सहकारी समिति पर खाद, बीज, कीटनाशक दवाएं इत्यादि के समाधान हेतु 23 दिसंबर 2021 को श्रीमान जिला अधिकारी चंदौली को निवेदन पत्र दिया जा चुका है जिसकी सूचना के व

आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी

चित्र
आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस बल के द्वारा जंगलों एवं गावों में सघन काम्बिंग अभियान जारी  नौगढ़ चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 03.01.2022 को श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में श्रीमान प्र0नि0 राजेश सरोज नौगढ़ मय हमराहीगण, श्रीमान चौकी प्रभारी रामनयन यादव  चंद्रप्रभा, औरवाटांड मय पर्याप्त पुलिस बल व पीएसी फोर्स के साथ संयुक्त रूप से नक्सल गतिविधियों व आगामी विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत ग्राम देवरीकला, नोनवट, कर्माबांध के संघन जंगलों व पहाड़ों  में काबिंग की गयी तथा ग्राम वासियों  व आने-जाने वाले राहगीरों से मिलकर वार्ता की गयी व समस्याओं के बारे में बातचीत किया गया। 

जनपद चंदौली के सदर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को चोरी की बरामद 10 कारों में से, शिनाख्त होने पर 3 कारों को लौटाया

चित्र
जनपद चंदौली के सदर कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस को चोरी की बरामद 10 कारों में से, शिनाख्त होने पर 3 कारों को लौटाया  चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन विश्वकर्मा की रिपोर्ट)   जनपद चंदौली के सदर कोतवाली पुलिस ने विगत दिनों कटसिला नहर से कार चोर गैंग का पुलिस ने खुलासा करते हुए 10 कार बरामद किया था।  आपको बता दें कि शातिर चोर मध्य प्रदेश से कारों को चुराकर उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में लाकर फर्जी तरीके से नंबर प्लेट और कागजात बनाकर बेचते थे जिसका खुलासा गत दिनों सदर कोतवाली पुलिस ने किया था, वही मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा संबंधित मुकदमे में बरामद 10 कारों में से 3 कारों के वाहन स्वामी की पहचान होने पर 3 कारों को मध्यप्रदेश पुलिस लेकर लौट गई। 

जिला अधिकारी महोदय ने प्रार्थना पत्रों की भरमार से नौगढ़ तहसील दिवस में लिया बड़ा एक्शन, एडीओ पंचायत नौगढ़ व ग्राम सचिव को किया गया सस्पेंड

चित्र
जिला अधिकारी महोदय ने प्रार्थना पत्रों की भरमार से नौगढ़ तहसील दिवस में लिया बड़ा एक्शन, एडीओ पंचायत नौगढ़ व ग्राम सचिव को किया गया सस्पेंड  नौगढ़-चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन विश्वकर्मा की रिपोर्ट) आज दिनांक 20 नवम्बर 2021 को  श्रीमान जिलाधिकारी श्री संजीव सिंह की अध्यक्षता में तहसील नौगढ़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में प्राप्त 110 प्रार्थना पत्र पड़े। जिनमें से 5 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण तत्काल कर दिया गया। लंबित शिकायतों के लिए जांच टीम गठित कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया गया। • पंचायत स्तर के कार्यों के निस्तारण  में लापरवाही एवं अनियमितता के लिए सचिव महेंद्र सिंह को निलंबित किया गया तथा सहायक विकास अधिकारी ( पंचायत ) को " प्रतिकूल प्रविष्टि" एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को चेतावनी दी गई। • चमेर बांध में विद्युत बिलों की अनियमितता में बिलों को सही कराने एवं दोषियों के खिलाफ़ कारवाई का निर्देश दिया गया। • पात्र लोगों को शासकीय योजनाओं का लाभ ना देने की जन शिकायत पर श्रम विभाग एव