पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

पानी में मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर मगरमच्छ देखने वालों की लगी भीड़

चुर्क, सोनभद्र : ( संवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट)
जनपद सोनभद्र के नगर पंचायत चुर्क घुरमा के वार्ड नंबर 1 से सटे पहाड़ी के नीचे पूरब से पश्चिम की तरफ एक नाला बहता है जिसमें आज  दोपहर 12:30 बजे कुछ बच्चों के द्वारा पानी में मगरमच्छ देखे जाने की बाद कही गई। पूछने  पर बच्चों ने बताया कि मगरमच्छ पानी के किनारे बैठा था फिर पानी में अंदर चला गया। 
यह बात  इस तरह फैली कि देखते ही देखते मगरमच्छ देखने वालों की भीड़ लग गई। मगरमच्छ देखे जाने की सूचना पर चुर्क चौकी की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को पानी के किनारे से हटाते हुए कुछ लोगों की मदद से पानी और झाड़ियों में मगरमच्छ की काफी खोजबीन की लेकिन दोबारा मगरमच्छ नहीं दिखाई दिया। पुलिस ने वहां पर उपस्थित भीड़ को सावधान करते हुए यह कह कर हटा दिया कि जब तक यहां भीड़ लगी रहेगी मगरमच्छ दोबारा नहीं निकलेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान