संदेश

नवंबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जलनिगम का पाइप क्षतिग्रस्त होनें से मार्ग अवरुद्ध, राहगीरों को हो रही काफी दिक्कत

चित्र
करमा - सोनभद्र :   (जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट) घोरावल राजवाहा मोती सिंह जूनियर स्कूल सम्पर्क मार्ग प्रदीप जायसवाल के दूकान के समीप जलनिगम का पाइप टूट जाने सें अगल बगल पानी भर जाने से आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, जिसमे गाडियां भी फस जाती है। जानकारी के अनुसार पहले भी पाइप क्षतिग्रस्त थी जिसे बनवाया गया था लेकिन फिर क्षतिग्रस्त हो गया है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस मार्ग से कई गांव के लोगों का आवागमन है, ग्रामीण जनों ने इस विषय में सम्बंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।

नाबालिक लड़की के साथ युवक करता रहा शारीरिक शोषण, दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज, आरोपी की तलाश जारी

चित्र
राबर्ट्सगंज -  सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट ) कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नाबालिक लड़की के साथ एक युवक (सन्तोष) ने उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता चला आ रहा था। इस बात को लेकर लड़की के माता पिता कई दिन से परेसान थे, लड़की के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है, वही उक्त आरोपी युवक फरार बताया जा रहा है, लड़की के पिता ने तहरीर में बताया कि उसकी पुत्री कक्षा 9 की छात्रा है उक्त युवक मेरी बेटी का पीछा करके उसका मोबाइल नंबर लेकर उसे अपने जाल में फंसा कर तथा शादी करने का प्रलोभन देकर बेटी की मांग में सिंदूर भर दिया तथा फोटो वायरल करने की धमकी देते हुए गलत काम करना शुरू कर दिया। एक बार बेटी की मां ने बेटी को युवक से फोन पर बात करते हुए सुनकर युवक से मिलकर बेटी के सभी फोटो देने की बात कही तो युवक ने बेटी का अपहरण व हत्या कराने की धमकी भी दिया।

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 10 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       10/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  10 मंगलवार  : तिथि : दशमी रात्रि 10:40 तक   नक्षत्र :पू.फा. रात्रि 02:58 तक योग : ऐन्द्र रात्रि 08:06 तक सूर्योदय - प्रातः 06:34 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:26 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक दिशाशूल - उत्तर राहुकाल वास -पश्चिम मूल विचार : नहीं पंचक विचार : नहीं भद्रा : दिन 11:30 से रात्रि 10:40 पर्व-मुहूर्त : वस्तु विक्रय, शस्त्र धारण मुहुर्त।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) कार्यस्थल की परिस्थितियाँ आपके अनुकूल नहीं रहेंगी, अपने प्रेम जीवन को लेकर खुश रहेंगे, बच्चों की चिन्ता रहेगी, मन में असन्तोष की भावना बनी रहेगी, प्रेमी जीवन में कड़वाहट हो सकती है, कोर्ट-कचहरी के मामले उलझ सकते हैं। ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो ) व्यस्तता के कारण सेहत की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है, कारोबार में रुचि कम

जिले में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमित, आज मिले 29 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 4000 के पार

चित्र
सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के बीजपुर, शक्तिनगर, रेनुसागर, रेणुकूट, दुद्धी, चोपन, ओबरा, राबर्टसगंज, शाहगंज में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4014 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 58 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 09 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       09/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  09 सोमवार  : तिथि : नवमी रात्रि 12:18 तक   नक्षत्र :मघा रात्रि 04:00 तक योग : ब्रह्म रात्रि 10:35 तक सूर्योदय - प्रातः 06:33 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:27 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक दिशाशूल - पूर्व राहुकाल वास - उत्तर-पश्चिम मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : मुहर्ताभावः।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) एसिडिटी और गर्मी की वजह से बेचैनी बनी रहेगी, पेट में गैस की समस्या हो सकती है, नया काम शुरू करने में सावधानी रखने की आवश्यकता है, आज आपको काफी मेहनत करनी पड़ सकती है, लेकिन परिणाम मिलने में कठिनाई होगी, मन में किसी अनहोनी की चिंता बनी रह सकती है। ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी व

तेज रफ्तार पीक-अप बेकाबू होकर पलटी

चित्र
सुकृत - सोनभद्र  सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा बट में शक्तिनगर वाराणसी मार्ग पर UP65ET1851 पिक-अप बेकाबू होकर पलट गई।  और पिक-अप पर भूसा लदा हुआ था। पिकअप मधुपुर की तरफ से सुकृत की तरफ तेज रफ्तार से आ रही थी इसी दौरान बेकाबू होकर बीच हाईवे पर ही पलट गई। इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार के हताहत नहीं हुई लेकिन पीक-अप में लदा हुआ भूसा बीच हाईवे पर ही फैल गया जिससे रोड जाम हो गया। संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

इलाज के दौरान करेन्ट लगे युवक की मौत, परिजनो में कोहराम

चित्र
पन्नूगंज - रामगढ़ (सोनभद्र) थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शनिवार को करेंट लगने से युवक की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर लगभग दो बजे नेवारी गाँव निवासी राजनाथ पुत्र लालमनी उम्र 35 वर्ष अपने घर में पुताई का काम कर रहा था उसी समय नंगें तार के चपेट में आ जान जाने से बुरी तरह झुलस गया, परिजनो द्वारा आनन फानन में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान शाम 4 बजे युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

जिलाधिकारी ने नाजिर रमेश श्रीवास्तव को किया निलंबित, अभद्र भाषा के प्रयोग का आरोप

चित्र
सोनभद्र : जिलाधिकारी ने नाजिर रमेश श्रीवास्तव को निलंबित करते हुए एडीएम को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार नाजिर पर आरोप लगाया गया है कि कुछ दिनों पूर्व कलेक्ट्रेट के नाजिर रमेश श्रीवास्तव ने एक व्यक्ति से बातचीत के दौरान एक अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, उनकी इस भाषा को किसी व्यक्ति ने रिकार्ड कर डीएम को सुना दिया डीएम ने अपने स्तर से जांच कराई तो अधिकारी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने की पुष्टि हुई, इस मामले में जिलाधिकारी ने नाजिर को निलंबित करते हुए एडीएम योगेंद्र बहादुर सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है । जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

फीता काट कर किया गया 15 दिवसीय नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन

चित्र
सुकृत- सोनभद्र  आज दिनांक- 08-11-2020 को सोनभद्र जिले के ग्राम सभा लोहरा में "अखण्ड भारत चैरिटेबल ट्रस्ट" के तत्वावधान में 15 दिवसीय नि:शुल्क महिला सिलाई प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अंजु मौर्या w/o बृजेश कुमार सिंह और सरिता कुशवाहा w/o अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया।  देवो महेश पॉलिटेक्निक कॉलेज सुकृत के प्रबंधक मनीष कुमार मौर्य के द्वारा फीता काटकर इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। इस दौरान संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष- शत्रुघ्न सिंह मौर्य, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- प्रताप नारायण सिंह, राष्ट्रीय सचिव- राज कमल सिंह, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार मौर्य, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी- अतुल कुमार मौर्य, जिला सचिव- बृजेश कुमार सिंह, जिला संरक्षक- डॉक्टर रविशंकर सिंह( प्रबंधक काशी आई टी आई सुकृत ), जिला उप सचिव- रविंद्र कुमार मौर्य, कमलेश पाण्डेय( रिपोर्टर तेजस्वी न्यूज़), राकेश मौर्य ( डायरेक्टर अंशिका स्कील प्रा० लि० वाराणसी), आशिष मौर्य ( डायरेक्टर नवोदय इंस्टीट्यूट वाराणसी), संतोष कुमार मौर्य (L-1 faculty), अनिता पटेल,

नशे में चूर आटो चालक ने पैदल चल रहे युवक को मारी टक्कर। घायल व्यक्ति की हालत गंभीर

चित्र
 सुकृत - सोनभद्र  सोनभद्र जिले के सुकृत चौकी के बगल में हुआ जबरदस्त एक्सीडेंट। अभी-अभी सुकृत चौकी के बगल में एक ऑटो वाले ने पैदल चल रहे व्यक्ति को मारी टक्कर।  घायल व्यक्ति का नाम नसीम शाह बताया जा रहा है जो कि सुकृत का रहने वाला है वह किसी काम से दुकान पर गया हुआ था और लौटते वक्त नशे में चूर ऑटो चालक ने उसका एक्सीडेंट कर दिया।  इस दौरान मौके पर ही उसकी हालत बहुत गंभीर हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची और आनन-फानन में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया और ऑटो को सीज कर दिया गया और घायल नसीम को निजी साधन द्वारा बनारस ट्रामा सेंटर के लिए ले जाया गया। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक इस तरह से नशे में धुत था कि वह अपना नाम और पता भी नहीं बता पा रहा है। संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 08 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       08/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  08 रविवार  : तिथि : अष्टमी रात्रि 01:36 तक   नक्षत्र :श्लेषा रात्रि 04:42 तक योग : शुक्ल रात्रि 12:49 तक सूर्योदय - प्रातः 06:32 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:28 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक दिशाशूल - पश्चिम राहुकाल वास - उत्तर मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : अहोई व्रत, श्री राधा जयंती, यायिजययोग, वस्तु विक्रय, धान्य छेदन।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) ऑफिस में किसी महत्वपूर्ण समझौते का हिस्सा बनेंगे, मन में चंचलता बनी रहेगी, परिजनों से मतभेद होने के योग बन रहे हैं, आज आप दूषित वातावरण से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें, दूषित वातावरण से बिल्कुल दूरी बनाकर रखें, विद्यार्थियों का म

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 07 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       07/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  07 शनिवार  : तिथि : सप्तमी रात्रि 02:30 तक   नक्षत्र :पुष्य रात्रि 05:00 तक योग : शुभ रात्रि 02:44 तक सूर्योदय - प्रातः 06:32 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:28 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक दिशाशूल - पूर्व राहुकाल वास - पूर्व मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : दिन 02:42 तक  पर्व-मुहूर्त : मुहर्ताभावः ।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों में सामंजस्य बनाकर रखने में दिक्कतें आ सकती हैं, आज पूरा दिन व्यस्तता बनी रहेगी, जीवन में समझदारी दिखाना आवश्यक है, स्वभाव में चिड़चिड़ापन की भावना बन सकती है। ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो ) आज जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने वाला है, न

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 07 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       07/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  07 शनिवार  : तिथि : सप्तमी रात्रि 02:30 तक   नक्षत्र :पुष्य रात्रि 05:00 तक योग : शुभ रात्रि 02:44 तक सूर्योदय - प्रातः 06:32 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:28 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक दिशाशूल - पूर्व राहुकाल वास - पूर्व मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : दिन 02:42 तक  पर्व-मुहूर्त : मुहर्ताभावः ।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) कार्यक्षेत्र और परिवार दोनों में सामंजस्य बनाकर रखने में दिक्कतें आ सकती हैं, आज पूरा दिन व्यस्तता बनी रहेगी, जीवन में समझदारी दिखाना आवश्यक है, स्वभाव में चिड़चिड़ापन की भावना बन सकती है। ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो ) आज जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होने वाला है, न

विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माता जी के निधन से परिवार में शोक

चित्र
विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के माता जी के निधन से शोक  वाराणसी  : ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा की माता श्रीमती पुनवासी देवी (80 वर्षीय) का हृदयाघात से चिकित्सा के दौरान कल रात 9:00 बजे निधन हो गया।  ज्ञात हो कि एक पखवारा पूर्व उनके मुख के कैंसर का ऑपरेशन हुआ था। उनके आकस्मिक निधन से परिवार को गहरा धक्का लगा है।उनकी शवयात्रा लोहटिया स्थित निवास से रात्रि में 11:00 बजे मणिकर्णिका घाट के लिए आरंभ हुई,जहां पहुंचकर अंत्येष्टि संस्कार की क्रिया संपन्न हुई। शोक की इस घड़ी में महासभा के चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा मिर्जापुर जिला अध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा भदोही जिला अध्यक्ष चंद्र शेखर विश्वकर्मा विधि प्रकोष्ठ वाराणसी के जिला अध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा एडवोकेट कोर कमेटी के सदस्य रमेश विश्वकर्मा वाराणसी के नगर अध्यक्ष भैरव विश्वकर्मा वाराणसी जिला उपाध्यक्ष राम किशुन विश्वकर्मा सुरेश विश्वकर्मा महेंद्र विश्वकर्मा वाराणसी जिला महासचिव रामलोचन विश्व

पराली जलाने के मामले में दो लोगों पर मुकदमा दायर

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के अहरौरा ग्राम पंचायत के राजिम गांव में गुरुवार को पराली जलाने के मामले में दो किसानों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सूत्रों द्वारा प्राप्त सुचना के अनुसार अहरौरा गांव के राधारमण की एक बीघा दस बिस्वा की जमीन को कनेटी के बबलू मौर्य ने बंटाई पर लेकर खेती की थी जिसमे दोनो ने मिलकर पराली जलाई है। उपरोक्त मामले में पुलिस  बबलू मौर्या तथा राधारमण के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

सोनभद्र जिले के मधुपुर में हुआ बहुत बड़ा हादसा। पहले से ही खड़ी गाड़ी में पीछे से ट्रक ने मारी टक्कर

चित्र
ताजा खबर : मधुपुर  - सोनभद्र  शुक्रवार की दोपहर 1:00 बजे वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर सोनभद्र जिले के मधुपुर में सुबह से बिगड़ी खड़ी डंपर में ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी। इस दुर्घटना में ट्रक चालक की हालत बहुत गंभीर है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।   प्रशासन तुरंत हरकत में आई और आनन-फानन में घायल ट्रक ड्राइवर को लोढी जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।  लोगों के मुताबिक ट्रक ड्राइवर सुकृत चौकी के अंतर्गत ग्रामसभा तकिया का रशाल नाम का व्यक्ति था जिसकी हालत बहुत ही गंभीर बताई जा रही है। इस दुर्घटना में ट्रक के सामने के हिस्से का परखच्चे उड़ गये। खबर लगने तक ड्राइवर लोढी जिला अस्पताल में भर्ती हो गया था। संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 06 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       06/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  06 शुक्रवार  : तिथि : षष्ठी रात्रि 02:53 तक   नक्षत्र :पुनर्वसु रात्रि 04:50 तक योग : साध्य रात्रि 04:15 तक सूर्योदय - प्रातः 06:31 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:29 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक दिशाशूल - पश्चिम राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : रात्रि 02:53 से  पर्व-मुहूर्त : जातकर्म, नामकरण, शिशुताम्बुल भक्षण, शैया उपभोग, नया वस्त्र धारण, गोक्रय-विक्रय, औषधि सेवन, नौका विहार मुहूर्त, सर्वार्थसिद्धियोग।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) नौकरी पेशा लोगों की आय बढ़ सकती है, दांपत्य संबंधों में मधुरता आने वाली है, आपके विचारों का लोक सम्मान करेंगे, सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर

नशे में धुत मोटर साइकिल सवार की ट्रक से टक्कर, बायाँ पैर बुरी तरह से जख्मी, ट्रामा सेंटर रेफर

चित्र
करमा - सोनभद्र : थाना क्षेत्र के खैरपुर के पास ट्रक से मोटरसाईकिल सवार कालीचरण पुत्र बिहारी लाल का एक्सीडेंट हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार कालीचरण शराब पीकर तथा कान में इयरफोन लगा कर गाड़ी चला रहा था तभीं ट्रक के चपेट में आने से बाया पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। जिसे जिला अस्पताल लोढ़ी में इलाज के लिए ले जाया गया जहां प्रारम्भिक चिकित्सा के बाद डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

मोटरसाइकिल सवार ने आटो चालक को मारी टक्कर, दोनों घायल आटो चालक गम्भीर

चित्र
गुरमा - सोनभद्र : चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तीनगर मार्ग पर मारकुंडी के करगरा मोड़ पर नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने आटो चालक को जोरदार टक्कर मार दिया जिससे आटो चालक को सर में चोट आने से गंभीर रुप से  घायल हो गया। वहीं मोटरसाइकिल चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया जबकी मोटरसाइकिल पर बैठा अन्य युवक को मामूली चोटें आई है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आटो चालक सुजित भारती पुत्र छोटेलाल निवासी लालगंज ग्राम पंचायत सलखन ने मारकुंडी के गुरूवार की दोपहर को लगभग एक बजे करगरा मोड़ पर सवारी उतार रहा था तभी चोपन की तरफ जा रहे नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार रत्नराज पुत्र लक्ष्मण निवासी पुसौली थाना रार्बट्सगंज ने सुजित को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार को भी सर व पैर में गंभीर चोटें आ गई, वहीं मोटरसाइकिल सवार अन्य युवक नितेश पुत्र लालमनी निवासी चुर्क मामूली रूप से जख्मी हो गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों व गुरमा चौकी पुलिस की सहयोग से जिला चिकित्सालय भेजा गया। आटो चालक सुजित की हालत नाजुक होने के कारण वाराणसी रेफर कर दिया गया है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद

संदिग्ध परिस्थिति में घर में लगी आग से किसान की गृहस्थी खाक, आग बुझाते समय पत्नी घायल

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : कोतवाली क्षेत्र के विसुंधरी में मंगलवार शाम संदिग्ध परिस्थिति में आग लगने से किसान की गृहस्थी जलकर राख हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार तेजबली चौहान के खपरैल के मकान में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई, जिसमे सिंचाई का पाइप, सोलर सिस्टम, घर में रखा अनाज व गृहस्थी के तमाम सामान जलकर खाक हो गया। सुचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान जलकर राख हो चुका था।वहीं आग बुझाने के दौरान उसकी पत्नी संतरा देवी उम्र 50 वर्ष झुलस गई जिसे बुधवार को घोरावल प्रा.सेवा. केन्द्र में भर्ती कराया गया। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

खेत में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में भर्ती, बाल कल्याण समिति द्वारा भेजा जाएगा शिशु गृह

चित्र
घोरावल - सोनभद्र : स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत जयमोहरा गांव के खेत में नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के आधार पर बकौली क्षेत्र के जयमोहरा गांव की निवासी गुजराती देवी ने बताया कि उन्होंने गांव के रामचंद्र के खेत में नवजात बच्ची को देखा वह बच्ची बिना कपड़ों के खेत में पड़ी रो रही थी, फिर गांव वालों को बताया, फिर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के सूचना से मौके पर एम्बुलेंस पहुंचकर नवजात बच्ची को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया, बुधवार को उसे जिला अस्पताल भेजा गया। बुधवार को दोपहर बाद बाल कल्याण समिति के सुधीर शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक घोरावल अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डा. मुन्नाप्रसाद के समक्ष आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए नवजात को जिला अस्पताल ले गए। बताया गया कि जिला अस्पताल से नवजात बच्ची को शिशु गृह में भेजा जाएगा। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी, आज मिले 29 मरीज, आंकड़ा पहुंचा 3900 के पार

चित्र
सोनभद्र : जिले में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आज जारी नई लिस्ट में 29 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिले के कोरोना बीजपुर, शक्तिनगर, रेणुकूट, दुद्धी, पिपरी, चोपन, राबर्टसगंज, बभनी, घोरावल में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, नई लिस्ट के अनुसार जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3910 हो चुकी है वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 57 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के नए मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मचा हुआ है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

"स्वास्थ्य ही धन है" कथन को सिद्ध करने के लिए चल रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र। कई गांव के मरीज उठा रहे हैं लाभ

चित्र
सुकृत  - सोनभद्र  सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा में रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस- वाराणसी के अंतर्गत कई महीनों से संचालित हो रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र और कई गांव के मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं।  स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, सर्दी खासी बुखार आदि रोगों का इलाज किया जाता है तथा ब्लड टेस्टिंग के तौर पर हीमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल और एच डी एल, यूरिक एसिड, कैल्शियम ओ. सी. टी. सी. आदि चीजों का नि:शुल्क टेस्टिंग होता है। और इसी कड़ी में इस संस्था के द्वारा नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। इस कोविड-19 के दौर में भी यह संस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेस हेलमेट लगाकर और माक्स तथा ग्लव्स  लगाकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं। उपस्थित डॉक्टर्स टीम का कहना है की उनके इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य है समस्त जनमानस की सेवा करना और उन्हें स्वस्थ रखना। इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का चेकअप और दवा देने के लिए बाहर से कई बड़े-बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऑनलाइन जुड़े हुए होते हैं जो कैमरे और जूम

विगत कई महीनों से चल रहे ऑनलाइन फसल पंजीकरण और किसानों को मिले टोकन को किया गया निरश्त, किसानों में आक्रोश

चित्र
सुकृत  - सोनभद्र  विगत कई महीनों से हो रहे किसानों के फसल पंजीकरण और मिले टोकन को निरस्त कर दिया गया जिससे किसानों में आक्रोश है।  अधिकारियों का कहना है की यह एक सरकारी फैसला है लेकिन वही किसानों का कहना है की उनके साथ बहुत बड़ा विश्वासघात हुआ है क्योंकि जो किसान पहले से टोकन प्राप्त कर चुके हैं वह उसी तिथि पर आश्रित है की उनकी फसल बिक्री होने की तिथि उन्हें मिल चुकी है लेकिन उन्हें बिना सूचना के ही उनका टोकन निरस्त कर दिया गया जिससे बड़ी भारी संख्या में किसान  सोनभद्र जिले के ग्राम सभा लोहरा गुलरहवा में स्थित राजकीय भंडार गृह में पहुंचकर धरना दिया।  इस दौरान किसानों की मांग है कि जितने पहले टोकन मिल चुके थे उन्हें फिर से बहाल किया जाए और उनकी फसल खरीदी जाए इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान राजकीय भंडार गृह के परिसर में धरना प्रदर्शन किए और संतोषजनक कार्यवाही की मांग की। इस दौरान मौके पर मौजूद दशरथ लाल क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने कहा की बहुत जल्द ही कोई निष्कर्ष निकाल दिया जाएगा और उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों और किसानों के आपसी सामंजस

ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरा। विद्युत विभाग की सक्रियता से बहुत बड़ा हादसा टला

चित्र
सुकृत- सोनभद्र : सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा गौरही में दिनांक- 04-11-2020 की रात 8:30 बजे भगवानदास मौर्य के खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का तार अचानक टूटकर गिर गया।  तार के गिरते ही खेत में लगी धान की फसल जलने लगी और अर्थिंग पाकर तार भयावह आवाज के साथ   जलने लगा।  जिससे घटनास्थल के पास के घरों में डर का माहौल बन गया। इस दौरान तार गलकर कई टूकड़ों में बंट गया। ग्रामिणों के द्वारा लोहरा स्थित पावरहाउस पर फोन करके इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पावरहाउस के कर्मचारीयों के द्वारा तुरंत गौरही फीटर की विद्युत सप्लाई तुरंत रोकी गई।  विद्युत विभाग की इस सक्रियता से बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया। लाइन के कटने के बाद ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक बहुत जल्द ही वहां तार को ठीक कर गौरही फीटर की विद्युत सप्लाई बहाल कर दिया जाएगा। संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 05 नवम्बर 2020

चित्र
आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार ‌       05/11/2020              पञ्चाङ्ग कार्तिक कृष्ण पक्ष  05 गुरुवार  : तिथि : पंचमी रात्रि 02:46 तक   नक्षत्र : आर्द्रा रात्रि 04:09 तक योग : सिद्ध रात्रि 05:21 तक सूर्योदय - प्रातः 06:30 बजे सूर्यास्त -  शायं 05:30 बजे सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक दिशाशूल - दक्षिण राहुकाल वास - दक्षिण मूल विचार : श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक पंचक विचार : नहीं भद्रा : नहीं पर्व-मुहूर्त : सर्वार्थसिद्धियोग, धान्यछेदन मुहूर्त।                राशिफल ‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ ) आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं, किसी भी तरह आप काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, बिल्डर्स और रियल स्टेट कारोबारियों को नये प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, व्यक्तिगत सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। ‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी

करवा चौथ के शुभ अवसर पर सुहागीनों ने निर्जल व्रत रह चांद को अर्ध्य देकर पति के लिए लंबी उम्र की कामना किया

चित्र
करमा-ककराही - सोनभद्र : सुहागीनों द्वारा अपने पति की दीर्घायु की कामना का प्रतीक त्योहार करवा चौथ बुधवार को सोनभद्र जिले में प्रसन्नता पूर्वक मनाया गया।  सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जल व्रत रख कर लंबी उम्र की कामना की, सुहागिन महिलाओं ने 16 सिंगार से सुसज्जित होकर करवां माता की कथा सुना, इसके पश्चात चलनी से चांद को देख अपने पति का दीदार कर अर्घ दिया, वहीं पतियों ने अपने पत्नियो को पानी पिलाकर व्रत को तोड़ा, बता दें कि शाम को सामूहिक तौर पर चंद्रमा को अ‌र्द्ध देते समय यह दृश्य और भी मनोरम बन लग रहा था। करवाचौथ के दिन पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की कामना भूखी प्यासी रहकर करती है इस बेकरारी में वह अकेली नहीं होती है उनके पति भी उनका साथ देते है इस बात को चरितार्थ करते हुए कुछ लोगों को देखा गया, इस मौके पर केकराही से मिसेज निशा वर्मा पत्नी जय प्रकाश वर्मा, शकुंतला वर्मा पत्नी ओमप्रकाश वर्मा का कहना है कि उन्हे इस व्रत का पूरे वर्ष भर इंतजार रहता है क्योंकि उनके साथ साथ यह व्रत उनके पति भी रखते हैं। उन्हें बहुत ही अच्छा लगता है जब पूजा के

गुण्डा एक्ट में 11 पर हुई कार्यवाही

चित्र
सोनभद्र : जिला मजिस्ट्रेट एस. राजलिंगम ने जिले के अमन व चैन कायम रखने के लिए जिले के 11 व्यक्तियों पर गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही कर 6 महीने के लिए जिला बदर कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा है कि अवांछनीय कार्य करने और गुण्डा होने की जानकारी मिलने पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त जानकारी सूचना विभाग के नेसार अहमद ने दी। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 

ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों को एडीएम निर्देश के बाद भी ग्राम प्रधान नहीं करा रहे सेनेटाईज

चित्र
करमा - सोनभद्र : पिछले 19 अक्टूबर से कक्षा 09 से 12 तक के विद्यालयो में शिक्षण कार्य प्रारम्भ हो चुका है, विद्यालय प्रारम्भ होने से पहले अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधानाचार्यो की बैठक में बच्चो की समुचित देख भाल एवं साफ सफाई के लिए निर्देशित किया गया था, स्कूल प्रबंधन अपने निजी स्रोतों से मास्क, सेनेटाइजर व शिक्षण कक्षों को सेनेटाईज भी करा रहे हैं। बैठक में प्रधानाचार्य गणों के मांग पर अपर जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित विद्यालयों को ग्राम प्रधान गणों के द्वारा इंटर कालेजों को सप्ताह में एक बार सेनेटाइज कराने का निर्देश पत्र जारी किया हैं, परन्तु दो सप्ताह व्यतीत हो जाने के बाद भी किसी इंटर कालेज में ग्राम प्रधान द्वारा उक्त सुविधा नहीं दी जा रही है। माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के जिलाध्यक्ष उमाकांत मिश्र ने अपर जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए निर्देश के अनुपालन की कार्यवाही पर अमल करने के लिए अनुरोध किया है। जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट