आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 10 नवम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       10/11/2020
             पञ्चाङ्ग
कार्तिक कृष्ण पक्ष  10 मंगलवार  :
तिथि : दशमी रात्रि 10:40 तक  
नक्षत्र :पू.फा. रात्रि 02:58 तक
योग : ऐन्द्र रात्रि 08:06 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:34 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:26 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : विशाखा तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) से
तिथि 05 गुरुवार रात्रि 01:48 तक (19 नवम्बर) तक
दिशाशूल - उत्तर
राहुकाल वास -पश्चिम
मूल विचार : नहीं
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : दिन 11:30 से रात्रि 10:40
पर्व-मुहूर्त : वस्तु विक्रय, शस्त्र धारण मुहुर्त।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
कार्यस्थल की परिस्थितियाँ आपके अनुकूल नहीं रहेंगी, अपने प्रेम जीवन को लेकर खुश रहेंगे, बच्चों की चिन्ता रहेगी, मन में असन्तोष की भावना बनी रहेगी, प्रेमी जीवन में कड़वाहट हो सकती है, कोर्ट-कचहरी के मामले उलझ सकते हैं।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
व्यस्तता के कारण सेहत की अनदेखी करना भारी पड़ सकता है, कारोबार में रुचि कम रहेगी, परिवार में तनाव का माहौल बना रहेगा, सोचे हुए कार्य समय पर पूरे नहीं होंगे, जीवनसाथी के दृष्टिकोण को ध्यान में रखना आवश्यक रहेगा, विरोधियों से समस्या हो सकती है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
नये कार्यों में आपको दिलचस्पी लेनी पड़ सकती है, कोई नजदीकी मित्र आपके घर में आ सकता है, यात्रा के लिये जाते समय आवश्यक सामान लेना न भूलें, अपनी जीवनशैली में परिवर्तन कर सकते हैं, बॉस से सम्बन्ध मधुर रहेंगे।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा न करें, सकारात्मक सोच बनाये रखें, विद्यार्थी स्वावलम्बी बनने का प्रयास करें, आपकी सलाह बहुत लोगों के काम आयेगी, त्वरित निर्णय लेना आपके लिये आवश्यक होगा, घर में बदलाव कर सकते हैं।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
व्यापार में स्थितियाँ बहुत ही अच्छी रहेंगी, रिश्तों में आ रही गलतफहमी दूर होगी, कार्यक्षेत्र की परेशानी दूर होगी, वाकचातुर्य से सभी काम आसानी से पूरे कर लेंगे, भोग - विलास का आनन्द उठायेंगे।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
व्यापार में नये परिवर्तन करना उचित नहीं होगा, अपनी क्षमता से अधिक काम न करें, आपके समर्थक ही आपका विरोध कर सकते हैं, घर का वातावरण गरमा सकता है, प्रणय सम्बन्धों को लेकर उदास हो सकते हैं।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
सम्पत्ति सम्बन्धी सौदे हो सकते हैं, विदेशों से धन लाभ प्राप्त होगा, पुराने खर्चों और उधारी को चुकाने में सफल होंगे, पारिवारिक सौहार्द बना रहेगा, अपनी जिम्मेदारियों को लेकर निष्ठावान रहेंगे, बच्चों के लिये शॉपिंग कर सकते हैं।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
निर्माण और डिजाइन के कार्यों से जुड़े लोगों के लिये दिन शानदार रहेगा, परीक्षा परिणाम आपके पक्ष में होने के योग बन रहे हैं, मित्रों और रिश्तेदारों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, सन्तान की योग्यता पर विश्वास रखें, समाज सेवा में आप रुचि लेंगे।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
परेशानियों को नकारने के बजाय उनका सामना करें, ऑफिस में सहकर्मियों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे, अपने काम के प्रति एकाग्रता बनाये रखें, निजी रिश्तों को लेकर दिखावा न करें, जिम्मेदारियों को पूरे समर्पण से निभायें।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
प्रियजनों के प्रति बुरा व्यवहार न रखें, दोस्ती में दरार आ सकती है इसलिए किसी फालतू बात को लेकर विवाद न करें, अनावश्यक यात्रा पर जाने से आपको बचना चाहिये, दूसरों के विचारों को भी महत्व दें, मानसिक तनाव हो सकता है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
घरेलू कार्यों में पूरा दिन व्यस्त रहेंगे, पड़ोसियों से सम्बन्ध खराब न करें, सरकारी अधिकारियों का स्थान परिवर्तन हो सकता है, प्रेमी जन से अपने दिल की बात कह सकते हैं, दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप न करें, व्यापार को लेकर गम्भीर रहना उचित होगा।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
सकारात्मक सोच बनाये रखें, विद्यार्थी स्वावलम्बी बनने का प्रयास करें, आपकी सलाह बहुत लोगों के काम आयेगी, व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा न करें, घर के इंटीरियर में बदलाव कर सकते हैं, त्वरित निर्णय लेना आपके लिये आवश्यक होगा।

               🌹 राधे राधे🌹
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान