संदेश

शोक समाचार लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा शोक सभा का आयोजन

चित्र
विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट द्वारा शोक सभा का आयोजन -आजाद भारत के प्रथम चेयरमैन बलराम दास केसरवानी के पौत्र थे श्याम नारायण । -स्वाधीनता आंदोलन में  महत्वपूर्ण योगदान रहा श्याम नारायण  के परिवार का। -नगर सेठ हरिहर प्रसाद  (हरि सेठ) के थे जेष्ठ पुत्र। -सेनानी पौत्र ने ली पैतृक आवास पर अंतिम सांस। रॉबर्ट्सगंज- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) जनपद के महान क्रांतिकारी, रईस, व्यापारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, आजाद भारत के प्रथम नोटिफाइड एरिया के चेयरमैन बलराम दास केसरवानी के पौत्र नगर सेठ हरिहर (हरि सेठ) के पुत्र श्याम नारायण का देहांत 20 अगस्त को उनके पैतृक आवास पर हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।   विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के तत्वावधान में प्रधान कार्यालय पर आज एक शोक सभा का आयोजन लोकवार्ता शोध संस्थान के सचिव डॉ अर्जुन दास केसरी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।   इस अवसर पर ट्रस्ट निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने कहा कि-श्याम नारायण एक मदुभाषी सीधे, सरल, इंसान थे।   इनका जन्म 13 सितम्बर 1953 ई0 को हुआ

पूर्व शिक्षा मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा की धर्मपत्नी के निधन से विश्वकर्मा महासभा शोकाकुल

चित्र
वाराणसी :  27 अप्रैल 2021 को पूर्व शिक्षा मंत्री श्री राम आसरे विश्वकर्मा की धर्मपत्नी मीनाक्षी देवी के आकस्मिक एवं असामयिक निधन की सूचना स्तब्ध कर देने वाला है. उनके निधन से समाज शोकाकुल है. दारुण दुख की इस घड़ी में शोकाकुल ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा परिवार अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करता है तथा शोकाकुल परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति व सद्गति हेतु परमेश्वर से प्रार्थना करता है. अशोक कुमार विश्वकर्मा  राष्ट्रीय अध्यक्ष

केशव विश्वकर्मा के निधन से विश्वकर्मा महासभा शोकाकुल

चित्र
चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 14 अप्रैल 2021 को ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के चंदौली जिला महासचिव कालिका विश्वकर्मा के पिता केशव विश्वकर्मा की बीमारी के चलते असामयिक व आकस्मिक निधन से महासभा में शोक व्याप्त हो गया। ज्ञात हो कि चंदौली मुख्यालय स्थित बिछिया निवासी 75 वर्षीय केशव विश्वकर्मा अत्यंत मृदुभाषी मिलनसार एवं लोकप्रिय समाजसेवी थे। उनके निधन की सूचना प्राप्त होते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा पदाधिकारियों संग चहनिया स्थित बलुआ श्मशान घाट पहुंच कर अंत्येष्टि संस्कार में शामिल हो परिजनों को ढांढस बंधाया तथा दिवंगत आत्मा की सद्गति एवं परिजनों को इस दारुण दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।  इस मौके पर चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, वाराणसी जिला अध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, वाराणसी जिला उपाध्यक्ष सुरेश विश्वकर्मा, मुगलसराय नगर अध्यक्ष अजय कुमार विश्वकर्मा, महासचिव मिंटू शर्मा, चंदौली नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मीडिया प्रभारी राहुल विश्वकर्मा, वाराणसी जिला सचिव मनोज कुमा