संदेश

जून, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपंन्न

चित्र
सुकृत - सोनभद्र : (प्रधान सह संपादक अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)   राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत एक दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ।  आपको बता दें कि कल दिनांक 23 जून 2021 को जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुकृत के पंचायत भवन पर समूह की महिलाओं को मशरूम उत्पादन करने हेतु प्रशिक्षित किया गया।  प्रशिक्षक हरि चरन पाल सिंह व उनके सहयोगियों द्वारा एन आर एल एम सोनभद्र के देखरेख में समूह सखी सुकृत सरस्वती प्रेरणा महिला उत्पादक समूह की दीदीयों को प्रशिक्षण दिया गया।  प्रशिक्षक हरिचरन पाल जी ने समूह की महिलाओं को प्रशिक्षित करते हुए कहा कि  मशरूम उत्पादन से महिलाओं को स्वरोजगार के साथ-साथ महिलाएँ आत्मनिर्भर भी होंगी। इस मौके पर एमजी रवि (डीएमएम सोनभद्र),  मशरूम प्रशिक्षक  हरि चरण पाल सिंह समूह सखी आरती देवी व  किरन देवी, उद्योग सखी मंजू लता, आजीविका सखी इंदु देवी तथा समूह की सदस्या और सहयोग कर्ता के रूप में धर्मराज भारती, सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता तथा  ओमप्रकाश उ

डॉ अरुणा पाठक द्वारा लिखी रचना- वर की खोज (दुल्हा बिकता है) एक व्यंग, पूरा पढ़ें

चित्र
वर की खोज (दुल्हा बिकता है) एक व्यंग, पूरा पढ़ें       अरे-अरे!  ये मैं कहां आ गई? जिधर नजर जा रही है... बाजार ही बाजार, वाह- वाह कपड़े ही कपड़े हैं... अरे यहां तो हर तरह की वैरायटी है महंगे से महंगे सुंदर से भी सुंदर दुकानें भी, कितनी मनोहर और सामान से भरी हुई खूबसूरत दिखाई देती है। क्या ले लूं, मैं यह वाला सूट ले लूँ  वह कितनी सुंदर साड़ी है, हर चीज देखने के बाद लग रही है अभी और देख लें क्योंकि जितनी सुंदर चीज बाकी है और भी चीजें हैं एक से एक बढ़कर मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है यह कौन सी जगह है।  सारे सामान एक जगह, घर - गृहस्थी के सामान, हर तरह की चीजें, ऑल वैरायटी उपलब्ध है। मन में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। थोड़ा आगे जाने पर तरह-तरह की दुकानें तरह-तरह के सामान देखकर मन प्रफुल्लित होते जा रहा है सोने चांदी की दुकानें मेकअप का सामान जूते चप्पल कपड़ों की दुकान है किराने की दुकान देख कर मैं बाहर से ही आगे बढ़ती जा रही थी सोच रही थी पहले एक बार चारों तरफ घूम लिया जाए इसके बाद  निर्णय करेंगे। मन की जिज्ञासा रुकने का नाम ही नहीं ले रही है सभी मनभावन वस्तुओं को देखकर मन गदगद्

विश्व योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का हुआ भव्य आयोजन

चित्र
मधुपुर - सोनभद्र : (संंवाददाता- निसान्त कुमार की रिपोर्ट) आज दिनांक 21 जून 2021 को  जनपद सोनभद्र  के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मधुपुर के किरण वाटिका लॉन में समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट और नई दृष्टि के तत्वाधान में योग शिविर का कार्यक्रम कराया गया।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगा टीचर डॉ पी के सिंह (B.sc . P.G.D.N.P.Sc.&.Yoga) व विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार मौर्या व राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।  योगा टीचर डॉ पी के सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अतिथियों के द्वारा योगा का कार्य संपन्न किया गया व योगा किए जाने का संदेश दिया गया तथा  डॉक्टर पीके सिंह द्वारा बताया गया कि योगा करने से हमारा शरीर सदा स्वस्थ रहेगा और एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस दौरान समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 21 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ''घर पर योग, घर-घर योग ,रहे निरोग''। व "आयुर्वेद अपनाये,रोगों से मुक्ति पाएं।" मुहिम का शुभारंभ हुआ है। जिसके द्वारा योग्य व अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन

हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ परिवार की ओर से विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई : प्रधान संपादक

चित्र
हिन्दुस्तान जनता न्यूज़ परिवार की ओर से समस्त देशवासियों व पाठकों को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें!  प्रधान संपादक- गौतम विश्वकर्मा हिन्दुस्तान जनता न्यूज़  

विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई : बृजेश कुमार सिंह

चित्र
समस्त देशवासियों को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ : 

विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई : गौतम विश्वकर्मा

चित्र
समस्त देशवासियों को विश्व योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ! 

लापता बालक का शव मिलने से फैली सनसनी

ब्रेकिंग न्यूज़ :  चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)  लापता बालक का शव मिलने से  क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल दिनांक 14 जून 2021, की शाम 4 बजे से लापता बालक आदर्श यादव पुत्र बाबूलाल यादव निवासी बनौली खुर्द जिला  चंदौली की लाश  कटसीला नहर पर फेंका हुआ मिला। बता दें कि  परिजनों द्वारा बालक के गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी गई थी लेकिन पुलिस विफल  रही। किन्तु आज ग्रामीणों द्वारा इस घटना की सूचना दी गई। सूचना पाते हीं मौके पर  पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना की गम्भीरता से जांच में जुट गयी है।

माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर कराया जाएगा 500 से अधिक वृक्षारोपण, पदाधिकारियों को बाँटी गई जिम्मेदारियां : देव जायसवाल

चित्र
माननीय मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन पर कराया जाएगा 500 से अधिक वृक्षारोपण, पदाधिकारियों को बाँटी गई जिम्मेदारियां : देव जायसवाल चन्दौली :  प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना जनपद के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश जी एवं जिलाध्यक्ष देव जायसवाल जी के संयुक्त आवाह्न पर आगामी दिनांक 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ जी महाराज के जन्मदिन को सेवा (जरूरतमन्दों में भोजन वितरण), श्रम (स्वच्छता अभियान के तहत क्षेत्रों में साफ सफाई) एवं पौधरोपण करते हुए मनाया जाएगा।  इस संयोग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जन कल्याण योजना चन्दौली के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकताओं ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 500 से अधिक पौधे लगाने का  निर्णय लिया है। जिसके सम्बंध में विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर मण्डल प्रभारियों की जिम्मेदारियां बाँट दी गई है। चंदौली जिलाध्यक्ष देव जायसवाल ने कहा कि 5 जून "पर्यावरण दिवस" के दिन ही महन्त योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है। इस दिन हमारे सभी देवतुल्य पदाधिकारी एवं  कार्यकर्ता कम से कम दो पौधा लगा कर इसे