संदेश

लघु कथा लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लघु कथा- पत्थर में भगवान : सरिता सिंह

चित्र
लघु कथा- पत्थर में भगवान : सरिता सिंह         पत्थर में भगवान सुरेश भीलवाड़ा में पत्थर घिसने का काम करता था। संगमरमर के पत्थरों से सुंदर डिजाइन बनाकर बड़ी बिल्डिंग में लगाने का ठेका बड़ी कंपनियां लेती। सुरेश सिर्फ उनको घिसता और बदले में उसको मजदूरी मिलती। एक रात उसकी पत्नी की तबीयत बहुत खराब हो गई, अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी किडनी खराब हो गई थी। अस्पताल वालों ने दो लाख रुपये का खर्च बताया। सुरेश के पास इतने पैसे नहीं थे पर पत्नी का जीवन बचाना उसके लिए सबसे जरूरी था, सुरेश ठेकेदार के पास गया और कहने लगा मुझे पैसों की सख्त जरूरत है। ठेकेदार ने कहा मेरे पास सिर्फ तुम्हारे जमा मिलाकर कुल बीस हजार बनते हैं, चाहे तो ले लो, सुरेश बहुत रोया गिड़गिड़ाया, साहब!  मुझे  ₹दो लाख उधार दे दो, मेरी पत्नी ठीक हो जाएगी मैं खून-पसीना एक करके यह पैसे लौटा दूंगा, मालिक जानता था कि वह पत्थर तराशने वाला है, ₹ सुरेश को एक साल के लिए बंधुवा बना कर एक लाख दे दिए, रुपये  अस्पताल में जमा करवा कर सुरेश घर गया, उसने पुराने पत्थरों को लाकर घर पर एक सुंदर सा मंदिर बनाया था। बाजार में उस