संदेश

अक्तूबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

आइये पढ़ते हैं सीमा वर्णिका द्वारा लिखी रचना- महँगाई

चित्र
आइये पढ़ते हैं सीमा वर्णिका द्वारा लिखी रचना- महँगाई  दुकानों पर क्यों पसरा सन्नाटा है । घर में खत्म हुआ दाल व आटा है । महँगाई का मारा बेचारा गरीब, आज फिर से अपना पेट काटा है । बच्चों के मासूम मूक सवालों में। भटका मन मंदिर व शिवालों में । अधिक श्रम और आय है कम , कब तक जीवन जी जंजालों में। आर्थिक विषमता बनी अभिशाप । मन भूला पुण्य व पाप का अंतर । अतृप्त अभावग्रस्त बना है जीवन , मिटाए नहीं मिटे मन का संताप । दुख व तकलीफ हद से बढ़ जाते । दुनिया वाले अजनबी से पेश आते । सुख के सब साथी होते जग वाले , बिगड़े वक्त में सब मुखौटे हट जाते। महँगाई कालाबाजारी से आती है । गरीबी अमीरी की दीवार उठाती है। बंद दरवाजों के अंदर जब तब , इंसानियत भी तार-तार हो जाती है ।।   -सीमा वर्णिका  कानपुर, उत्तर प्रदेश

पति का करवा चौथ : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
              (लघुकथा) पति का करवा चौथ : सुधीर श्रीवास्तव  पिछले छः माह से लीना बिस्तर से उठ तक नहीं पा रही थी। उसकी बीमारी का शायद कोई इलाज न था। डाक्टरों के अनुसार उसे कोई बीमारी नहीं है।किसी की कुछ समझ में नहीं आ रहा था। लीना के पति रघुवर ने लीना को बहुत सहारा दिया। क्योंकि अब तो लीना की दिनचर्चा बिस्तर पर ही बीत रही थी। लेकिन रघुवर ने बहुत ही सलीके से सब कुछ व्यवस्थित कर रखा था।हालांकि दोनों इस स्थिति में चिंतित थे, पर शायद ईश्वरीय विधान में यही सब था। रघुवर आर्थिक रुप से भी टूटते जा रहे थे।परंतु लीना को इसका अहसास तक नहीं होने देते थे।हर समय उसे खुश रखने और हौसला देने का ही प्रयास करते। ऊपर से दुर्भाग्य ये कि वे बेऔलाद भी थे।     इसी बीच करवा चौथ आ गया।लीना व्रत को लेकर परेशान होने लगी, तब रघुवर ने उसे हौसला दिया कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।इस बार का करवा चौथ का व्रत मैं तुम्हारे लिए रखूंगा। पहले तो लीना नाराज हुई फिर मजबूरी में उसे रघुवर की बात मान ली। करवा चौथ के दिन पड़ोसी की बेटी ने आकर लीना के हाथों को सुंदर ढंग से मेंहदी से सजा दिया। लीना बस चुपचाप देखती रह

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 124 वाहनों का ई-चालान किया

चित्र
यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 124 वाहनों का ई-चालान किया   सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के यातायात पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 23.10.2021 को कुल 124 वाहनों का ई-चालान किया गया।  तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करते हुए सड़क पर सही तरीके से चलने हेतु हिदायत दी गयी व इस सम्बंध में लोगों को जानकारी देते हुए जागरुक किया गया।

पॉक्सो से सम्बंधित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

चित्र
पॉक्सो से सम्बंधित प्रकरण में 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार   रावर्टसगंज- सोनभद्र :   जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा पॉक्सो से सम्बंधित प्रकरण में दिनांक 21 अक्टूबर 2021 को 01 नफर अभियुक्त लक्ष्मण पुत्र शंकर निवासी ग्राम देवरी कला, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र के विरूद्ध सराहनीय पैरवी के फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा दी गयी 20 वर्ष के कारावास एवं 55000 रु0 अर्थदण्ड की सजा दी गई।

"सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को मिला 12 ए व 80 जी का प्रमाण-पत्र, दानदाताओं को मिलेगा आयकर में छूट

चित्र
"सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को मिला 12 ए व 80 जी का प्रमाण-पत्र, दानदाताओं को मिलेगा आयकर में छूट सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित " सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को भारत सरकार के आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा 12 A व 80 G का प्रमाण-पत्र  मिला है। ट्रस्ट के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अब जो दानदाता गण ट्रस्ट को दान करते हैं तो उन्हें आयकर में छूट मिलेगी तथा साथ- साथ जनपद के गरीब लोगों की मदद भी हो पायेगा और ट्रस्टडीड मेंं लिखे उद्देश्यों की पूर्ति भी हो सकेगी। ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष है। आपको बता दें कि  "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुआ था। तब से ट्रस्ट के माध्यम से समाज की सेवा की जा रही है, जैसे-  ठंड के मौसम में गरीबों को नि:शुल्क कंबल का वितरण, कोविड-19 महामारी के समय नि:शुल्क दवाओ

पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, नशा मुक्ति अभियान के तहत काव्यपाठ

चित्र
पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि, नशा मुक्ति अभियान के तहत काव्यपाठ                                         गतवर्ष 19 अक्टूबर 2020 को केन्द्रीय राज्यमंत्री माननीय कौशल किशोर के पुत्र आकाश किशोर (28) की किडनी फेल होने से मृत्यु हो गई थी। स्व0 आकाश किशोर जी शराब के नशे की गिरफ्त में आ गये थे।  अत्यधिक शराब के सेवन से उनकी दोनों किडनी फेल हो गई थी।     जिसके परिप्रेक्ष्य में दिनांक 19 अक्टूबर 2021 को  स्व0 आकाश किशोर जी की प्रथम पुण्यतिथि पर  साहित्य संगम संस्थान उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा गूगल मीट पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काव्य पाठ का आयोजन किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कवियों और  कवित्रियों ने काव्य पाठ किया और अपनी रचनाओं के माध्यम से नशा  न करने की विनती की। कार्यक्रम का संचालन कवित्री आ0 सरिता सिंह जी ने किया।  कार्यक्रम के सूत्रधार कवि आ0 कृष्ण कांत मिश्र जी रहे। इस श्रद्धांजलि समारोह में आ0 प्रीति देवी जी, आ0 नीता शेखर जी, आ0 प्रेम सिंह जी, आ0 प्रदीप मिश्र जी, आ0 प्रतिभा पाण्डेय जी, आ0 ओम प्रकाश मिश्र  'मधुव्रत' जी अ0 रुप माला जी, आ0 प्रतिभा पाण्ड

शक्ति और संकल्प की जीत का पर्व विजया दशमी : ममता श्रवण अग्रवाल

चित्र
शक्ति और संकल्प की जीत का  पर्व विजया दशमी : ममता श्रवण अग्रवाल  अभी अभी हमने दशहरा पर्व मनाया और हम में से बहुत से लोगों के मन में यह प्रश्न अवश्य रहता है कि नौ दिवस तक हमनें माता की आराधना की और दशम दिन हम माँ की मूर्तियों का विसर्जन कर दशहरा क्यों मनाते हैं? तो चलिए हम इस विषय में बात करते हैं। सबसे पहले मैं बताना चाहूँगी कि मैं ईश्वर की निराकार सत्ता को मानती हूँ और यह सत्ता कैसे साकार रूप लेती है, यह मैं बताना चाहूँगी कि वह  यह है कि जैसे इलेक्ट्रिक की पॉवर जिस आकार में प्रवेश कर जाती है, वह उसी का आकर ले लेती है, जैसे यदि वह पॉवर बल्ब में है तो हम बोलते हैं कि बल्ब जल गया और यदि यह पॉवर ट्यूबलाइट में चली तो हम बोलते हैं कि ट्यूबलाइट जल गई। इस प्रकार पॉवर का कोई लिंग नहीं है ।यह जिस लिंग में  प्रवेश कर जाती है, वहाँ जाकर यह वैसी बन जाती है।ठीक इसी प्रकार की शक्ति समस्त ब्रह्मांड में व्याप्त है और जब यह शक्ति  किसी पुरुष स्वरूप में प्रवेश कर जाती है तो हम उसे देवता कहते हैं और जब यह शक्ति किसी नारी स्वरूप में आ जाती है तब हम उसे देवी कहते हैं ।  अब बात आती है कि क्या ये

02 शातिर चोरों को चोरी के 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

चित्र
जालौन : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक जालौन श्रीमान रवि कुमार के निर्देशन में कोतवाली माधौगढ़ पुलिस द्वारा 02 शातिर चोरों को चोरी के 01 अदद मोबाइल, 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया तथा आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी। 

थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपंन्न

चित्र
थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई संपंन्न  महाराजगंज : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देशन में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा व कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु  थानाध्यक्ष ठूठीबारी द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों/धर्मगुरुओं के साथ थाना परिसर में पीस कमेटी की मीटिंग कर त्योहारों को शांतिपूर्ण/सकुशल संपन्न कराने की अपील की गई।

शब्दों में बदल तुमको लिखते जाना : अनूप कुमार श्रीवास्तव

चित्र
शब्दों में बदल तुमको लिखते जाना :  अनूप कुमार श्रीवास्तव                     (कविता) ये मेरा बेवजह ही  दीवारों से बतियाना , तुम्हारी राहें तकना  तुम्हें पा जाना। कहीं कुछ खुद को टटोलना प्याली चाय की भूल जाना,  कुछ कुछ तुम्हें  शब्दो में बदल कर लिखतें जाना। तुम्हें  खो देना   हमें रास नहीं आता , बहुत अच्छा लगता है तुम्हारा आइना बन जाना।  तुम्हीं में  आसमां बन जाना , तुम्हीं में समुंदर बन जाना।  छुपा के कैसे कैसे  तुम्हें यादों में लाया हूं ,  वादों में लाया हूं । हकीकत इतनी सी है  तुम्हें भूल कब पाया , पराया अजनबी रिश्ता  हमें कुछ नहीं कहना । हमारी सूब्हो शाम की  इक प्याली चाय जैसी , सुकुन दिन भर की लगती है।  कभी जब चांद कोई  लहरों में उतरतें देखता हूं ,  तुम्हारी खामोशियां कैसी तुम्हें संवरतें देखता हूं । तुम्हारा अंदाज अपना है , हमारा अंदाज अपना है , सभी के जीने का अंदाज़  अपना अपना है। -अनूप कुमार श्रीवास्तव 

शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की अक्टूबर माह की काव्यगोष्ठी सम्पन्न

चित्र
शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की अक्टूबर माह की काव्यगोष्ठी सम्पन्न कानपुर : शहर समता विचार मंच महिला गोष्ठी कानपुर इकाई की महिला काव्य गोष्ठी सीमा वर्णिका  के संयोजन में रचना सक्सेना की अध्यक्षता में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई ।इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि कविता उपाध्याय  एवं विशिष्ट अतिथि अन्नपूर्णा बाजपेई तथा रजनी त्रिपाठी रहीं।  यह काव्य गोष्ठी 4 बजे से 6 बजे तक चली जिसका शुभारंभ अध्यक्षता कर रही रचना सक्सेना द्वारा दीप प्रज्वलन और सरस्वती की मूर्ति में माल्यार्पण द्वारा किया गया। सरस्वती वंदना की सुंदर प्रस्तुति सुनीता गुप्ता द्वारा की गयी। काव्य गोष्ठी का कुशल संचालन सीमा वर्णिका ने किया। इस काव्य गोष्ठी में सीमा अग्रवाल ने तुम जब भी आना नवप्रभात, संतोषी दीक्षित ने पिरोए प्रेम के मोती, सोनल ओमर ने जीवन एक वृक्ष है, अर्चना गंगवार ने मै सोडियम तुम पोटेशियम, नीरू श्रीवास्तव ने मीरा तो मै जन्म जन्म की,रजनी त्रिपाठी ने मुहब्बत से बढ़कर नहीं चीज कोई, अन्नपूर्णा बाजपेई ने नारी का सम्मान करें नहीं अपमान करें, सीमा वर्णिका ने क्यों जलाते रावण बतलाओ तुम ,सुधा शर्मा

मुझे मेरे अहंकार ने मारा : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
मुझे मेरे अहंकार ने मारा : सुधीर श्रीवास्तव  जिसके भी मन में यह भ्रम है कि मुझे श्रीराम ने मारा तो यह भ्रम निकाल दीजिये। राम भला मुझे क्यों मारते जब उन्हें सब पता था वो तो अंतर्यामी थे सब जानते थे। ये सब बेकार की बातें हैं वे मुझे मारना ही नहीं चाहते थे, क्योंकि मेरे पांडित्य का वे भी सम्मान करते थे। सच तो यह है कि  मुझे मेरे अहंकार ने मारा मुझे मारकर उन्हें भला क्या मिलता? मुझे ढाल बनाया, फिर मारा बदले में मुझे जीवन से तारा। आप सब अब तक गुमराह हो मेरा पुतला जलाते हो मगर एक बार भी नहीं सोचते कि रावण कभी मर नहीं सकता जिस पर बरसी हो कृपा राम की उसका नाम भला कैसे मिट सकता ? जलाना है तो अहंकार का पुतला जलाओ। उससे पहले अपने मन से  अहंकार को मिटाओ, अहंकार रुपी रावण को भगाओ राम पर रावण वध का दोष मत लगाओ। राम ने रावण को तारा है रावण के अहंकार को मारा है। तुम सब बड़े मुगालते में हो राम की आड़ लेकर हर साल रावण को मारने चले हो, बेवकूफ बन राम को  बदनाम कर रहे हो, बेवजह हत्या का दोष मेरे प्रभु पर मढ़ रहे हो। मेरे राम बहुत प्यारे हैं मेरे रावणत्व और अहंकार को मार पंडित रावण को तारे हैं। मगर

सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की मासिक बैठक हुई संपन्न

चित्र
सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की मासिक बैठक हुई संपन्न सुकृत - सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट) जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट" के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक आज दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान ट्रस्ट के प्रचार-प्रसार व विस्तार हेतु भारत के हर राज्यों से पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन कर उन्हें नियुक्ति - पत्र देकर दायित्व सौंपना, सामाजिक कार्यों में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की भागीदारी तथा अपने पद के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर समाज की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते रहने की सलाह दी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष महोदय ने यह प्रस्ताव रखा कि ट्रस्ट के हर पदाधिकारी गण व सदस्य गण अपनी स्वेच्छा से मासिक सहयोग राशि ट्रस्ट के कोष में जमा करते रहें तो समाज की सेवा आसानी से होती रहेगी। इस पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति प्रदान की। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ सफल संचालन

चित्र
ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ सफल संचालन चतरा, सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) विगत दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता कम्पोजिट विद्यालय विरधी, चतरा, जनपद सोनभद्र में सम्पन्न हुआ। खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन ग्राम प्रधान सियाराम पटेल जी के द्वारा हुआ । बालीबाल प्रतियोगिता में सिल्थम प्रथम व सोढा द्वितीय स्थान पर रही। 2500 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में मनीष पाल प्रथम, 400 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में सुग्रीव व 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रमोद पाल प्रथम स्थान पर रहे । गोला फेंक (महिला) में प्रियंका व (पुरूष) में करनवीर सिंह प्रथम रहे ।   लम्बी कूद (पुरूष)में पंकज कुमार व (महिला) में प्रियंका प्रथम स्थान पर रहे । दौड़ प्रतियोगिता (महिला) में प्रियंका 400 मीटर दौड़ में प्रथम व नंदिनि गुप्ता क्रमशः 800 मीटर ,500 मीटर, 3000 मीटर में प्रथम स्थान पर रही । पुरस्कार वितरण ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री धीरेन्द्र पटेल एवं श्री विक्रम सिंह जी के द्वारा हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी एवं प्रा०वि०उ० अधिकारी श्री रविशं

सपनों की दुनिया में खो गए हम : सरिता सिंह

चित्र
सपनों की दुनिया में खो गए हम : सरिता सिंह   भूल गए हैं अपनों को इतने आधुनिक हो गए हैं।  रिश्ते रिवाज परंपराओं को कहीं भूल चुके हैं हम।  कुछ अच्छी और सच्ची बातों को पीछे छोड़ चुके हैं हम।  सुबह उठकर बड़ों का अभिवादन करना।  भोर की लाली का प्रातः में रस्वावादन करना ।  हां अब अपने बुजुर्गों की भी उंगली छोड़ चुके हैं हम।  अपने सपनों को पाने की जिद में सबको पीछे छोड़ चुके हैं  हम अपने पंख बढ़ाकर इतने ऊंचे उड़ चुके हैं।  शायद अपनों की सोच से बहुत आगे बढ़ चुके हैं।  डर है कहीं न इतनी दूर निकल जाए।  अपनों को भूलते  कहीं खुद  को न भूल जाए।। -सरिता सिंह  गोरखपुर

"नव साहित्य" पत्रिका का डा.सुनील थपलियाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया विमोचन

चित्र
"नव साहित्य" पत्रिका का डा.सुनील थपलियाल ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया विमोचन       साहित्यिक पटल 'नव साहित्य परिवार भारत' के "नव साहित्य" ई मा. अंक 2 का आनलाइन विमोचन वरिष्ठ चिंतक, प्रखर वक्ता, संचालक, कवि/साहित्यकार,और आवाज साहित्यिक संस्था के संयोजक डा.सुनील दत्त थपलियाल के कर कमलों द्वारा नवरात्रि की नवमी तिथि 14.10.2021 को भक्तिभाव और गरिमामय माहौल में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संपन्न हुआ।     विमोचन के अवसर पर डा. थपलियाल जी ने नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक/ संपादक आ. अमित बिजनौरी की सराहना करते हुए उनके श्रम, समर्पण और नवीनता की सराहना की और उनकी दूरगामी सोच को अनूठा बताया।मंच के संरक्षक आ. सुधीर श्रीवास्तव की भी उन्होंने खुले मन और शब्दों से तारीफ की और कहा कि श्री श्रीवास्तव का साहित्य के प्रति समर्पण और निश्छल भाव, सभी के प्रति सहयोगात्मक निःस्वार्थ योगदान सराहनीय है। मंच और पत्रिका के पदाधिकारियों का भी उन्होंने सार्थक और स्वीकार्य प्रयास के लिए हौसला अफजाई भी की।     मंत्रोच्चार के साथ विमोचन की शुरुआत के साथ उन्होंने पत्र

निर्मला सिंहा जी द्वारा लिखी रचना- राम जन्म

चित्र
निर्मला सिंहा जी द्वारा लिखी रचना- राम जन्म    ( राम जन्म) जगह-जगह दीप जल उठे  अंधकार दूर भागने लगें ।। लिया मेरे प्रभु ने जन्म  था नवमी का वो शुभ दिन।। कि थीं बड़ी ही कठोर तपस्या  दशरथ ने जिन्हे प्राप्त हुए ।। मर्यादा पुरुषोत्तम पुत्ररत्न श्री राम  के रूप में ।। होने को तो बहुत से नवमी आते हैं  लेकिन मेरे राम ने जन्म लिया उस  नवमी में जिसमें जगत पूजती शक्ती को  शीतल, ज्वाला, गौरी काली को हैं ।। नष्ट करनें दुनिया के अहंकार को  प्रेम से रहने की सीख देने जन्म लिया  मेरे राम ने कोटि-कोटि नंदन करूँ  बधाईयाँ दूँ अपने राम जन्म की ।। शुभ अक्सर हैं राम जन्म का  आओ सब मिल शीश झुकाऐ ।। अंदर बैठे तम को मारे, आओ  मिलजुल कर खुशी मनाऐ ।। मिठाईयाँ बाँटे, लड्डू बाँटे, लल्ला के  जन्म दिन पर खूब ढोलक बजाऐ।। घर-घर भगवा लहराए जय श्री राम ।  -निर्मला सिन्हा  डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ से

सोनभद्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल हुई तेज, 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क शुरू

चित्र
सोनभद्र के राजनीतिक गलियारे में हलचल हुई तेज, 2022 के विधान सभा चुनाव को लेकर जनसंपर्क शुरू सुकृत- सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)                                                सोनभद्र जिले के घोरावल विधानसभा (400) में आज सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व म्योरपुर के पूर्व ब्लाक प्रमुख  संजय यादव द्वारा आज मधुपुर क्षेत्र के गाँवों का भ्रमण किया गया तथा लोगों का हाल जाना। आपको बता दें कि सबसे पहले श्री यादव ने सुकृत में स्थित श्री बैजू बाबा मंदिर में माथा टेका तथा क्षेत्र भ्रमण कर लोगों का आशीर्वाद प्राप्त किये।   क्षेत्र के तकिया गांव में जन संपर्क  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  संजय यादव ने कहा कि अगर हमें क्षेत्र की जनता चुनती है तो हम सबसे पहले क्षेत्र में स्थित डोगिया बांध का पानी क्षेत्र के मधुपुर सुकृत नहर में गिराने का काम करूंगा जिससे क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सम्बंधित समस्याएं दूर हो सकेगी, पेयजल की समस्या और बिजली की समस्या को दूर करने का काम करूंगा।  इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर 2022 में सपा की सरकार बनती है तो महिलाओं को समाज

नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किया गया सघन काम्बिंग

चित्र
नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा किया गया सघन काम्बिंग नौगढ़ - चंदौली :  (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 13 अक्टूबर 2021 को श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ऑपरेशन द्वारा थाना क्षेत्र चकरघट्टा के थाना प्रभारी   दीनदयाल पांडेय के नेत्तृत्व में भैसौड़ा, जरहर, दानूगढा आदि गांवों में पीएसी, थाना चकरघट्टा पुलिस बल के साथ कांबिंग किया गया। तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई।

अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखी गजल- मेरी खातिर जरा सा मुस्कुरा दो

चित्र
अनूप कुमार श्रीवास्तव द्वारा लिखी गजल- मेरी खातिर जरा सा मुस्कुरा दो                    गज़ल  जरा जुलफों में आसरा दिला दो  मेरी खातिर जरा सा मुस्कुरा दो।1 जिया कैसे यहां मिटके अभी तक , अगर चाहो  यहां अपनी दुआ दो ।2  बिछड़ जाते  जमाने में  सभी तो भरोसा तुम  अपना तो दिला दो। 3 चमन उलझा कलीं तड़पी बचालों बहारों यहां लाओ खुश्बू  उड़ा दो ।4 रूठें चाहे  देवा तैतिस करोणा, मेरी माता मुझें दर्शन दिला दो।5 दंभी  घमंडी  सभी  कैसे हुये  है, सभी में अपनत्व भी मां जगा दो। 6 लिखीं किसने मेरी किस्मत बता दो ,  खुआबों को    मिरे नींदे  जला दो।7 कसम अपनी नहीं रह गई  यहां पे , यहा  आकर  मिरा पीना  छुड़ा दो।8 उतर आयी सुरत दर्पन में जैसे, मुझे अपने खुवाबों से मिटा दो।9 जुदा होने  से  पहले हि  चलेंगे , जहां से भी फसाने तो मिटा दो।10 -अनूप कुमार श्रीवास्तव   

नवरात्र की वैज्ञानिकता : अर्चना कोहली

चित्र
नवरात्र की वैज्ञानिकता : अर्चना कोहली  नाम में ही इसके छिपा वैज्ञानिक आधार रात्रि से ही जुड़े  सिद्धि-साधना के तार। दिन में स्वर हमारा दूर तक न पहुँच पाता भास्कर-किरणों द्वारा अवरोध पा जाता।। ऋतु संधिकाल में होता इसका आगमन तन में वात-पित्त-कफ का हो समायोजन। अल्पाहार  से अनुशासित जीवन होता रोग-शमन का सरल उपाय ये व्रत होता।। ध्यान-हवन-पूजन से मानसिक बल बढ़ता नैतिक-बल से अद्भुत ऊर्जा प्रवाह बनता। सत्व गुण से सकारात्मकता-संचार हो जाता लक्ष्य प्राप्ति का निज मार्ग सुगम बन जाता।। दिनकर इसी समय ही दिशा-परिवर्तन करता राशि की चाल का जीवन पर प्रभाव पड़ता। भारतीय संस्कृति में देवी ऊर्जा का स्रोत है आंतरिक शक्ति को जगाना ही प्रयोजन है।। मानव-प्रकृति का अद्भुत तालमेल त्योहार आध्यात्मिकता के गूढ़ राज हैं सुंदर वार। वैज्ञानिकता-पुट से भरे होते सभी त्योहार भक्ति की लहर जगा दे जाते खुशी-संसार।। - अर्चना कोहली नोएडा (उत्तर प्रदेश)

माँ भगवती का आठवाँ स्वरूप महागौरी - हंसराज सिंह "हंस"

चित्र
माँ भगवती का आठवाँ स्वरूप महागौरी - हंसराज सिंह "हंस"  !! माँ भगवती का आठवाँ स्वरूप महागौरी !!                   !! छन्द कुण्डलियाँ !! कर त्रिशूल डमरू लिए, कोमल गौर शरीर।  श्वेत वृषभ आसीन माँ, दूर करो भव भीर।। दूर  करो  भव  भीर,  महागौरी  हे   माता। शान्त मृदुल हो आप, जगत की भाग्य विधाता।।  कहते कविवर 'हंस',भक्ति करता है जो नर। रक्षा  करतीं  मातु, लिए डमरू त्रिशूल कर।। यही  हमारी  याचना, स्नेहमयी  से  आज। नारायणि गौरी महा, पूर्ण करो शुभ काज।।  पूर्ण  करो  शुभ काज, महागौरी हे माता।  नष्ट  करो सब पाप, भक्त करते जगराता।। कहते  कविवर हंस, पूर्ण हो इच्छा सारी। हो सबका कल्याण, कामना यही हमारी।।  - हंसराज सिंह "हंस"  सोनाई, करछना, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

नवरात्रि में शक्ति पूजा : निर्मला सिन्हा

चित्र
नवरात्रि में शक्ति पूजा : निर्मला सिन्हा  सर्व मंगल मांगल्ये, शिवे सर्वाथ साधिके, शरणं त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते ।। हे गौरी तेरे रूप अनेक हर नारियों में है तेरी छवि । ममता मयी सा विशाल हृदय ,     हे जगतजननी मैय्या करों हम पर उपकार । हे संकट भारी जगत में करों कल्याण मैय्या ।   धर काली का रूप  करों शैतानो का विनाश मैय्या । जिस तरह से शुम्भ-निशुम्भ को विदारा, मधु कैटभ का संहार किया । बचाया था मैय्या, उस समय भी तुने ही जगत को इन पापियों से । महिषासुर, धूम्रविलोचन,रक्त बीज,नहीं बचा कोई पापी तेरे नज़र में सबको यमलोक पहुंचाया  फ़िर क्यो इतना पाप, दुष्कर्म, देख रहीं हो माता, हर नारी में  जब आप हो तो क्यो निर्भया  बनती हैं नारी । दो साहस हर नारी में इतना मैय्या  अपनी आबरू के लिए ना किसी  के पास गिड़गिड़ाना पड़े । वक्त पड़े तो धारण कर चंडी का रूप हर पापियों का विनाश करें । हें माँ जगतजननी क्या में तेरी व्याख्या करूँ, ब्रह्मा की ब्रह्मांणि, विष्णु की वैष्णवी, शिव की शिवा  हो तुम । हे माँ आदि शक्ति हर जीव में बस्ती आत्मा हो तुम । प्रकृति हो तुम, और मनुष्य तुम्हारे  बच्चे, मैं कै

माँ का आठवां रूप महागौरी : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
माँ का आठवां रूप महागौरी : सुधीर श्रीवास्तव  माँ जगदम्बे का अष्टम रूप माँ महागौरी कहलाये, श्वेत वस्त्र आभूषण से अलंकृत माँ श्वेतांबरा भी कहाये। चार भुजाओं वाली मैय्या त्रिशूल डमरु संग सुहाए, शंख, चंद्र, कुंद की महिमा माँ के मन को भाये। वृषभ वाहन धारिणी मैय्या वृषारूढ़ा भी कहलाये, न्यायप्रिय और शांत मुद्रा माँ की मन को बहुत रिझाये। माँ अन्नपूर्णा रूप में भी माँ को पूजा जाये, अमोघ फल दायिनी मैय्या आठ वर्ष की आयु पाये। विपरीत परिस्थिति हो कितनी तनिक न चिंता करिए, धैर्य करो धारण जीवन में ये ही संदेश बताए। -सुधीर श्रीवास्तव      गोण्डा(उ.प्र.)

नवरात्रि में उपवास की महिमा : अर्चना कोहली

चित्र
  नवरात्रि में उपवास की महिमा : अर्चना कोहली                       कविता नवरात्रि है इष्ट से मिलन का सुंदर द्वार निष्काम भाव से देवी अर्चन का है वार। अपार शक्ति की स्वामिनी है दुर्गा माता उपवास करने से मिले शक्ति का उपहार।। उपवास करने से तन-मन की शुद्धि होती आत्मिक शांति-खुशी के वे नवांकुर बोती। असीम शांति मिलती है उपवास करने से मुक्ति का मार्ग भक्ति-आस्था ही तो देती।। नवरात्रि में उपवास करना एक विधान है संयमित जीवन जीने का मूलमंत्र यही है। सुंदर राह है सत्व गुण की और जाने की विकारों से मुक्ति पाने का मार्ग ध्यान है।। एकाग्रता बढ़ती उपवास के अनुष्ठान से सिद्धि-रिद्धि बढ़े भक्तिपूर्ण वातावरण से। हैं ईश प्रति अनन्य प्रेम के प्रतीक उपवास वैतरणी पार करने का केवल इक प्रयास।। - अर्चना कोहली नोएडा (उत्तर प्रदेश)

विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन जनपद चंदौली के द्वारा निकाला गया कैन्डल मार्च

चित्र
विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में भारतीय किसान यूनियन जनपद चंदौली के द्वारा निकाला गया कैन्डल मार्च   नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट) आज दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में शाम 5:00 बजे नौगढ़ के  मझगांवा सामुदायिक भवन पर 10 मिनट का मौन व्रत रख कर लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई उसके बाद मझगांवा  गांव में कैंडल मार्च निकाला गया।  यह कार्यक्रम लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या को लेकर भारतीय किसान यूनियन जगह - जगह कैंडल मार्च निकाल कर विरोध जाहिर किया गया।

माँ का सातवां रूप कालरात्रि : सुधीर श्रीवास्तव

चित्र
माँ का सातवां रूप कालरात्रि : सुधीर श्रीवास्तव सप्तम रूप माँ जगदम्बे का माँ कालरात्रि कहलाये, शुभकारी फल देती मैय्या शुभंकारी भी कहलाये। रुप भयानक, डरावनी पर भक्तों को नहीं कमी, दुष्टों का विनाश है करती  काल विनाशिनी माँ। भूत प्रेत सब दूर रहे अग्नि, जल,शत्रु का न भय, ग्रहबाधा का नाश करे कालरात्रि माँ। एकनिष्ठ, नियम,संयम से पवित्र मन,वाणी,काया से, जो भी माँ का ध्यान करे माँ उसकी बाधाओं का पल भर में ही नाश करे। शुभफल देने वाली विघ्नबाधा को हरने वाली, जय कालरात्रि माँ जय विघ्नविनाशिनी माँ। - सुधीर श्रीवास्तव    गोण्डा, उ.प्र.

माँ भगवती का सातवाँ स्वरूप कालरात्रि : हंसराज सिंह "हंस"

चित्र
माँ भगवती का सातवाँ स्वरूप कालरात्रि : हंसराज सिंह "हंस" !! माँ भगवती का सातवाँ स्वरूप कालरात्रि !!               !! छन्द कुण्डलियाँ!! कालरात्रि    माँ   भैरवी, चामुण्डा   है   नाम। भूत   प्रेत   बेताल   का, करतीं  कामतमाम।।  करतीं   कामतमाम,  सिद्धियाँ  देतीं  हमको।  करता  दास  प्रणाम, समर्पित हो माँ तुमको।।  कहते कविवर 'हंस', करो कल्याण भक्त का। धरो  रूप  अति  रौद्र, भैरवी  कालरात्रि  माँ।। मुण्डमालिनी    भैरवी,  करो    दुष्ट    संहार। दानव  दल का नाश कर, हरो धरा का भार।।  हरो   धरा   का   भार,  शुभंकारी   हे  माता।  करो  सदा  कल्याण, शरण में जो भी आता।।  कहते कविवर 'हंस', महा तुम शक्तिशालिनी।  करो   नाम    साकार,  भैरवी   मुण्डमालिनी।।                                    हंसराज सिंह "हंस"           सोनाई, करछना, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

गौतम विश्वकर्मा का जीवन परिचय

चित्र
गौतम विश्वकर्मा का जीवन परिचय  सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)  जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में जन्में श्री गौतम विश्वकर्मा द्वारा शिक्षण कार्य के साथ-साथ, गरीब शिक्षार्थियों को सुबह- शाम नि:शुल्क कोचिंग पढ़ा कर छात्रों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।   इनके  द्वारा 29 अगस्त 2018 को समाज की सेवा हेतु अपने निवास स्थान ग्राम सभा सुकृत में "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट)" की स्थापना की गई तथा ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा का कार्य भी किया जाता रहा है, जैसे- गरीबों में ठंड के मौसम में नि:शुल्क कंबल का वितरण,  कोविड-19 महामारी के समय नि:शुल्क दवाओं का वितरण, नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण,  नि:शुल्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण, नि:शुल्क मास्क का वितरण, नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण, धार्मिक पुस्तकों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था, गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षण सामग्री का वितरण, बुजुर्गों में नि:शुल्क दवा का वितरण, नि:शुल्क पीने का पानी का वितरण, शारी

लिखनें का मुगालता पालनें वालों के नाम एक पाती - अज्ञात लेखक

चित्र
लिखनें का मुगालता पालनें वालों के नाम एक पाती - अज्ञात लेखक  आप लोग के समक्ष "अपनों के बीच अपनी बात" के तत्वावधान में कुछ कहना चाहता हूं। साहित्य वास्तव में है क्या मुझे याद आता है जब मैं शुरूआत किया था, मैं उन दिनों अखबार में छप रहा था। बी.एस.सी का छात्र था, गणित के प्रोफ़ेसर गणित पढ़ा रहे थे। मेरे मित्रो ने बताया कि अंशु *कविता* लिखते हैं अखबार में छपते हैं तो प्रोफेसर सर ने बोला कि कोई बड़ी बात नही है लाओ मैं लिख देता हूं।  "मैं कोई गीत गाता हूँ मैं तराना लिखता हूं, आसमान को झुकाने का हौसला रखता हूं।" कोई बड़ी बात नहीं कविता लिखना। बेहतरीन तरीक़े से मज़ाक उड़ाया गया, सभी 100 बच्चों से भरी कक्षा हंसी से गूंज गई। उसके बाद उनका कार्यकाल ख़त्म हुआ। अंत में उन्होंने बुलाया। कविराज नाराज़ हो, मैंने कहा- सर आपकी बातें सोना-चांदी है आप जो भी कहेंगे सही कहेंगे। उन्होंने कहा - वेरी गुड मैं तुम्हारी रचनाएं पढ़ता हूं। दैनिक भास्कर मे सप्ताह में काव्य वाले कालम में तुम्हारी रचनाएं रहती हैं। ईमानदारी से बताऊं, मज़ा नहीं आ रही हैं।  कविता लिखना इस दुनिया का सबसे कठि

गौतम विश्वकर्मा द्वारा शिक्षा, पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा अभूतपूर्व कार्य : जूनियर इंजीनियर वी .के .शर्मा

चित्र
गौतम विश्वकर्मा द्वारा शिक्षा, पत्रकारिता एवं समाज सेवा के क्षेत्र में किया जा रहा अभूतपूर्व कार्य :  जूनियर इंजीनियर वी .के .शर्मा सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)  जनपद सोनभद्र के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में एक साधारण किसान परिवार में जन्में श्री गौतम विश्वकर्मा द्वारा शिक्षण कार्य के साथ-साथ, गरीब शिक्षार्थियों को सुबह- शाम नि:शुल्क कोचिंग पढ़ा कर छात्रों के शैक्षिक विकास के साथ-साथ पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व कार्य किया जा रहा है।   इनके  द्वारा 29 अगस्त 2018 को समाज की सेवा हेतु अपने निवास स्थान ग्राम सभा सुकृत में "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम (ट्रस्ट)" की स्थापना की गई तथा ट्रस्ट के माध्यम से समाज सेवा का कार्य भी किया जाता रहा है, जैसे- गरीबों में ठंड के मौसम में नि:शुल्क कंबल का वितरण,  कोविड-19 महामारी के समय नि:शुल्क दवाओं का वितरण, नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण,  नि:शुल्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण, नि:शुल्क मास्क का वितरण, नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण, गरीब बच्चों को मु