"सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को मिला 12 ए व 80 जी का प्रमाण-पत्र, दानदाताओं को मिलेगा आयकर में छूट

"सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को मिला 12 ए व 80 जी का प्रमाण-पत्र, दानदाताओं को मिलेगा आयकर में छूट

सुकृत-सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट)

उत्तर प्रदेश राज्य के सोनभद्र जिले के कर्मा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) को भारत सरकार के आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा 12 A व 80 G का प्रमाण-पत्र मिला है।
ट्रस्ट के संस्थापक/ राष्ट्रीय अध्यक्ष/ प्रधान ट्रस्टी गौतम विश्वकर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि अब जो दानदाता गण ट्रस्ट को दान करते हैं तो उन्हें आयकर में छूट मिलेगी तथा साथ- साथ जनपद के गरीब लोगों की मदद भी हो पायेगा और ट्रस्टडीड मेंं लिखे उद्देश्यों की पूर्ति भी हो सकेगी। ट्रस्ट का कार्यक्षेत्र संपूर्ण भारत वर्ष है।
आपको बता दें कि  "सोनभद्र मानव सेवा आश्रम" (ट्रस्ट) की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुआ था।

तब से ट्रस्ट के माध्यम से समाज की सेवा की जा रही है, जैसे-  ठंड के मौसम में गरीबों को नि:शुल्क कंबल का वितरण, कोविड-19 महामारी के समय नि:शुल्क दवाओं का वितरण, निराश्रित महिलाओं में नि:शुल्क मच्छरदानी का वितरण, नि:शुल्क सैनिटाइजर एवं साबुन का वितरण, नि:शुल्क मास्क का वितरण, नि:शुल्क खाद्य सामग्री वितरण, गरीब बच्चों व मदरसा के बच्चों में मुफ्त शिक्षण सामग्री व फल का वितरण, बुजुर्गों में नि:शुल्क दवा का वितरण, नि:शुल्क पीने का पानी का वितरण, बच्चों के शारीरिक विकास के लिए बालीबाल प्रतियोगिता, स्कूलों में संसार ज्ञान परीक्षा, पेटिंग प्रतियोगिता, प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन, गरीब बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग तथा महिलाओं के विकास हेतु आत्मनिर्भर बनाने के दृष्टिकोण से सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र खुलवाना, धार्मिक पुस्तकों के लिए पुस्तकालय की व्यवस्था, वृक्षारोपण कार्यक्रम, सीनियर सिटीजन हेल्पलाइन- 14567 के तहत बुजुर्गों को जागरूक करना इत्यादि।

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने दान दाताओं से अपील किया है कि ट्रस्ट में दान राशि जमा कर छूट की रसीद प्राप्त करें।

ट्रस्ट का विवरण निम्नलिखित है-

बैंक डिटेल्स-

बैंक का नाम- भारतीय स्टेट बैंक

एकाउंट होल्डर्स- SONBHADRA MANAV SEVA ASHRAM (TRUST)

एकाउंट नंबर- 38541676797

IFSC CODE- SBIN0012728

पैन नंबर- AAWTS5488C

इमेल- sonbhadramanavsewaashramsukrit@gmail.com

कार्यालय संपर्क सूत्र- +91 9935694130

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान