संदेश

उत्तर प्रदेश/ मनोरंजन लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सोनभद्र नगर में कृष्ण जन्मोत्सव झांकी की परंपरा प्राचीन है : दीपक कुमार केसरवानी

चित्र
सोनभद्र नगर में कृष्ण जन्मोत्सव झांकी की परंपरा प्राचीन है : दीपक कुमार केसरवानी    सोनभद्र : (जिला ब्यूरो चीफ पवन कुमार की रिपोर्ट) जनपद मुख्यालय सोनभद्र नगर की झांकी की परंपरा प्राचीन है।   प्राचीन काल में श्री कृष्णा जन्मोत्सव के रूप में सारे देश भर में प्रसिद्ध है। स्थानीय निवासी/इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-" रॉबर्ट्सगंज नगर में श्री राधा कृष्ण मंदिर का निर्माण नगर के रईस, व्यापारी, आजाद भारत के नोटिफाइड एरिया के प्रथम अध्यक्ष बलराम दास केसरवानी ने कराया था और सार्वजनिक रूप से इस मंदिर से श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी मनाने की परंपरा का आरंभ हुआ जो आज भी जारी है। उत्तर मोहाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की झांकी की शुरुआत से पहले बच्चे पुराने खिलौने की मरम्मत, झडी-पतंगी बनाना शुरू कर देते थे और नए खिलौने खरीदने के लिए पैसे का एकत्रीकरण आरंभ हो जाता था। सबसे ज्यादा उत्साहित होते थे, बच्चे, आपस में मिलकर सभी बच्चे रुपया- पैसा एकत्रित कर जन्माष्टमी की तैयारी शुरू कर देते थे।     इस झांकी में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने वाले माता प्रसाद के अनुसार-"आज से लगभग स