संदेश

पर्यावरण लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र ने मनाया अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन कार्यक्रम

चित्र
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सोनभद्र ने मनाया अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन कार्यक्रम -अमृता देवी जी का स्मरण और अनुसरण ही पर्यावरण प्रदूषण रूपी विश्वव्यापी संकट से मुक्ति मिलेगी। सोनभद्र : आज दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को "अमृता देवी स्मृति प्रकृति पूजन कार्यक्रम (संगोष्ठी)" श्री रामलीला मैदान सोनभद्र  नगर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अमृता देवी पर विषय रखते हुए *काशी प्रांत पर्यावरण संयोजक कृष्णमोहन* ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण जिसके अंतर्गत मिट्टी, पानी, हवा, ध्वनि प्रदूषण आता है आज चारों अत्यधिक प्रदूषित हो चुके हैं कहीं की मिट्टी को खोदिए शुद्ध मिट्टी नहीं मिलेगी कहीं का जल लीजिए शुद्ध नहीं मिलेगा, हवा कहीं शुद्ध नहीं मिलेगा और कहीं शांति नहीं मिलेगी अर्थात शोर-शराबा का माहौल है ।। ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी आग का गोला बनता जा रहा है, पानी जहरीला होता जा रहा है। हवा में ग्रीन हाउस गैसों की मात्रा अत्यधिक है ऐसी स्थिति में संपूर्ण मानव जाति को ग्लोबल वार्मिंग की मार झेलनी पड़ रही है दूषित जल प्रयोग सब की मजबूरी है मिट्टी जहरीली होने के कारण कोई भी खाद्य पदार्थ शुद

चुर्क के बिजरी गांव में किया गया वृक्षारोपण

चित्र
 चुर्क-सोनभद्र : (संंवाददाता दीपक पाण्डेय की रिपोर्ट) पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा जिले में लगातार वृक्ष लगाने और धरती को सजाने के साथ- साथ योग और आयुर्वेद के गुणों द्वारा जड़ी बूटियों के सही उपयोग करने का तौर तरीका बताने का अभियान चलाया जा रहा है शुक्रवार को इसी अभियान के अंतर्गत चुर्क के बिजरी गांव में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा पौधारोपण किया गया। आपको बता दे कि योगी संकट मोचन द्वारा गांव – गांव जाकर जड़ी बूटियों के बारे में बताया जा रहा है और स्वाद के लिए जैसे सब्जी में मसाले का उपयोग किया जाता है उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग का प्रयोग किया जाता है। आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कर्मठ समाजसेवी सन्नी सिंह, सेक्टर प्रभारी चुर्क एवम सदर ब्लॉक सचिव दिवाकर सिंह, सोनू यादव, अरविंद भारती, सुरेश चंद्रवंशी, सत्यजीत यादव आदि लोग उपस्थित रहे।