नवरात्रि में उपवास की महिमा : अर्चना कोहली

 नवरात्रि में उपवास की महिमा : अर्चना कोहली
  
                  कविता

नवरात्रि है इष्ट से मिलन का सुंदर द्वार
निष्काम भाव से देवी अर्चन का है वार।
अपार शक्ति की स्वामिनी है दुर्गा माता
उपवास करने से मिले शक्ति का उपहार।।

उपवास करने से तन-मन की शुद्धि होती
आत्मिक शांति-खुशी के वे नवांकुर बोती।
असीम शांति मिलती है उपवास करने से
मुक्ति का मार्ग भक्ति-आस्था ही तो देती।।

नवरात्रि में उपवास करना एक विधान है
संयमित जीवन जीने का मूलमंत्र यही है।
सुंदर राह है सत्व गुण की और जाने की
विकारों से मुक्ति पाने का मार्ग ध्यान है।।

एकाग्रता बढ़ती उपवास के अनुष्ठान से
सिद्धि-रिद्धि बढ़े भक्तिपूर्ण वातावरण से।
हैं ईश प्रति अनन्य प्रेम के प्रतीक उपवास
वैतरणी पार करने का केवल इक प्रयास।।

-अर्चना कोहली
नोएडा (उत्तर प्रदेश)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान