विश्व योग दिवस के अवसर पर एक दिवसीय योग शिविर का हुआ भव्य आयोजन

मधुपुर - सोनभद्र : (संंवाददाता- निसान्त कुमार की रिपोर्ट)
आज दिनांक 21 जून 2021 को  जनपद सोनभद्र  के सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा मधुपुर के किरण वाटिका लॉन में समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट और नई दृष्टि के तत्वाधान में योग शिविर का कार्यक्रम कराया गया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि योगा टीचर डॉ पी के सिंह (B.sc . P.G.D.N.P.Sc.&.Yoga) व विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश कुमार मौर्या व राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे।
 योगा टीचर डॉ पी के सिंह द्वारा उपस्थित बच्चों एवं अतिथियों के द्वारा योगा का कार्य संपन्न किया गया व योगा किए जाने का संदेश दिया गया तथा  डॉक्टर पीके सिंह द्वारा बताया गया कि योगा करने से हमारा शरीर सदा स्वस्थ रहेगा और एक स्वस्थ शरीर में ही एक स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है। इस दौरान समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा 21 जून 2021 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर ''घर पर योग, घर-घर योग ,रहे निरोग''।
व "आयुर्वेद अपनाये,रोगों से मुक्ति पाएं।" मुहिम का शुभारंभ हुआ है। जिसके द्वारा योग्य व अनुभवी योग प्रशिक्षकों द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन प्रशिक्षण व शिविर द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 इसके साथ ही समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निम्न स्वास्थ्य सेवाओं का भी शुभारंभ हुआ है।
--> नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं 
--> नि:शुल्क चेकअप 
--> दवा, इलाज में छूट 
--> किसी भी तरह की जांच कराने में छूट
--> नि:शुल्क खाद्य पैकेट
--> निशुल्क कपड़े 
--> ऑपरेशन व इलाज हेतु आर्थिक सहायता इत्यादि सेवाएं दी जाएंगी इस मुहिम में उपस्थित समतुल्य भारत चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष समतुल्य कुमार सोनकर, जिला सचिव जयप्रकाश, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार मौर्य, बिजनेस कोऑर्डिनेटर सतीश कुमार, जिला उप सचिव संदीप कुमार, मीडिया से नंदलाल पटेल कृष्णा मौर्य नई दृष्टि के डिस्ट्रिक्ट हेल्थ मैनेजर जयप्रकाश, नई दृष्टि के डी एच ओ तबस्सुम और अत्यधिक मात्रा में लोग उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान