ग्यारह हजार वोल्ट का तार गिरा। विद्युत विभाग की सक्रियता से बहुत बड़ा हादसा टला

सुकृत- सोनभद्र :

सुकृत चौकी अन्तर्गत ग्राम सभा गौरही में दिनांक- 04-11-2020 की रात 8:30 बजे भगवानदास मौर्य के खेत में ग्यारह हजार वोल्ट का तार अचानक टूटकर गिर गया। 
तार के गिरते ही खेत में लगी धान की फसल जलने लगी और अर्थिंग पाकर तार भयावह आवाज के साथ   जलने लगा। 

जिससे घटनास्थल के पास के घरों में डर का माहौल बन गया। इस दौरान तार गलकर कई टूकड़ों में बंट गया। ग्रामिणों के द्वारा लोहरा स्थित पावरहाउस पर फोन करके इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पावरहाउस के कर्मचारीयों के द्वारा तुरंत गौरही फीटर की विद्युत सप्लाई तुरंत रोकी गई।  विद्युत विभाग की इस सक्रियता से बहुत बड़ा हादसा होते-होते बच गया। लाइन के कटने के बाद ग्रामीणों द्वारा आग को बुझाया गया। विद्युत विभाग के कर्मचारियों के मुताबिक बहुत जल्द ही वहां तार को ठीक कर गौरही फीटर की विद्युत सप्लाई बहाल कर दिया जाएगा।

संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान