आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 05 नवम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार

‌       05/11/2020
             पञ्चाङ्ग
कार्तिक कृष्ण पक्ष  05 गुरुवार  :
तिथि : पंचमी रात्रि 02:46 तक  
नक्षत्र : आर्द्रा रात्रि 04:09 तक
योग : सिद्ध रात्रि 05:21 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:30 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:30 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
दिशाशूल - दक्षिण
राहुकाल वास - दक्षिण
मूल विचार :
श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से
तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : नहीं
पर्व-मुहूर्त : सर्वार्थसिद्धियोग, धान्यछेदन मुहूर्त।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
आज आपका दिन बहुत ही अच्छा रहने वाला है, कार्यक्षेत्र में बड़े परिवर्तन हो सकते हैं, किसी भी तरह आप काम निकलवाने में कामयाब रहेंगे, बिल्डर्स और रियल स्टेट कारोबारियों को नये प्रोजेक्ट्स मिल सकते हैं, व्यक्तिगत सम्बन्धों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
परिवार जनों के साथ शॉपिंग करने जा सकते हैं, किसी रिश्तेदार से अनबन हो सकती है, उधार लेना पड़ सकता है, सिरदर्द और जुकाम की अनदेखी न करें, दूसरों की भावनाओं का ध्यान रखें, पैतृक व्यवसाय में हानि हो सकती है।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
आपके मन में कन्फ्यूजन की स्थिति रहेगी, विदेश से धन लाभ प्राप्त होगा, विवादास्पद मुद्दों से दूरी बनाकर रखें, जमा पूंजी खर्च हो सकती है, व्यवसायिक यात्रा होने के योग बन रहे हैं, समस्याओं से जूझने की प्रवृत्ति अपना सकते हैं।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
शेयर बाजार में नुकसान झेलना पड़ सकता है, शारीरिक समस्या बढ़ेगी, प्रेम सम्बन्धों को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ेगा, अचानक धन लाभ हो सकता है, भाग्य का साथ नहीं मिलेगा।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
अल्प प्रयासों से आपके कार्य सिद्ध होंगे, सरकारी कार्यों में सफलता मिलेगी, आपकी वैचारिक शक्ति मजबूत होगी, प्रतिद्वंदियों पर भारी पड़ेंगे, दाम्पत्य सम्बन्धों में मिठास रहेगी, आपकी उन्नति में आ रही बाधा दूर होगी।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
अपने काम का विस्तार करने की योजना बनायेंगे, ऑफिस में आपसे वरिष्ठ अधिकारी प्रश्न पूँछ सकते हैं, स्वास्थ्य लाभ होने से उत्साहित रहेंगे, लम्बी दूरी की यात्रा होगी, बड़े काम की ज़िम्मेदारी आपको मिल सकती है।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
अपने आसपास होने वाली घटनाओं पर नजर बनाये रखें, कार्यक्षेत्र में अवरोध आ सकते हैं, घर में अवांछित मेहमान आ सकते हैं, जल्दबाज़ी में किये गये कार्य हानिप्रद होने की आशंका है, बिना माँगी सलाह न दें।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम नहीं रहेगा, सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहेंगे, दूसरों से बात करने समय भाषा चयन में सावधानी रखें, विवाहेत्तर सम्बन्धों से बचें, अपच की समस्या हो सकती है इसीलिये गरिष्ठ और तैलयुक्त भोजन न करें।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
कार्यक्षेत्र में वातावरण आपके अनुकूल रहेगा, सॉफ्टवेयर से जुड़े लोगों को बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं, आपका आत्मविश्वास बढ़ा हुआ रहेगा, सम्पत्ति के विवादों को सुलझा सकते हैं, अवसरों का भरपूर लाभ उठायेंगे।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को लाभ प्राप्त होगा, बेरोजगार लोगों को नयी नौकरी मिल सकती है, बच्चों की गतिविधियों पर नजर बनाये रखें, प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों के लिये समय उत्तम है।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
उच्चाधिकारी आपकी सहायता करेंगे, धन निवेश के लिये समय उत्तम है, कार्यक्षेत्र में निष्ठा और अनुशासन बनाये रखें, विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति जागरूक रहें, मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आपको मेहनत से जी नहीं चुराना चाहिये, नया घर या वाहन लेने का विचार बना रहे हैं तो कुछ समय रुकना बेहतर होगा, मन में अज्ञात भय का वास रहेगा, जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिलेगा।

              🌹 राधे राधे🌹

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान