खेत में मिली नवजात बच्ची, अस्पताल में भर्ती, बाल कल्याण समिति द्वारा भेजा जाएगा शिशु गृह

घोरावल - सोनभद्र :

स्थानीय कोतवाली के अन्तर्गत जयमोहरा गांव के खेत में नवजात बच्ची के मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के आधार पर बकौली क्षेत्र के जयमोहरा गांव की निवासी गुजराती देवी ने बताया कि उन्होंने गांव के रामचंद्र के खेत में नवजात बच्ची को देखा वह बच्ची बिना कपड़ों के खेत में पड़ी रो रही थी, फिर गांव वालों को बताया, फिर कुछ ही देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के सूचना से मौके पर एम्बुलेंस पहुंचकर नवजात बच्ची को घोरावल सीएचसी में भर्ती कराया, बुधवार को उसे जिला अस्पताल भेजा गया। बुधवार को दोपहर बाद बाल कल्याण समिति के सुधीर शर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक घोरावल अस्पताल पहुंचकर अधीक्षक डा. मुन्नाप्रसाद के समक्ष आवश्यक प्रक्रिया पूरी करते हुए नवजात को जिला अस्पताल ले गए।
बताया गया कि जिला अस्पताल से नवजात बच्ची को शिशु गृह में भेजा जाएगा।


जिला ब्यूरो चीफ गोविन्द प्रसाद पाण्डेय की रिपोर्ट 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान