आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल- 06 नवम्बर 2020

आज का पञ्चाङ्ग व राशिफल जानें आचार्य गोविन्द प्रसाद पाण्डेय "ध्रुव जी" के अनुसार
‌       06/11/2020
             पञ्चाङ्ग
कार्तिक कृष्ण पक्ष  06 शुक्रवार  :
तिथि : षष्ठी रात्रि 02:53 तक  
नक्षत्र :पुनर्वसु रात्रि 04:50 तक
योग : साध्य रात्रि 04:15 तक
सूर्योदय - प्रातः 06:31 बजे
सूर्यास्त -  शायं 05:29 बजे
सूर्य नक्षत्र संक्रांति : स्वाति तिथि 8 शनिवार दिन 01:46 (24 अक्टूबर) से
तिथि 06 शुक्रवार रात्रि 08:53 तक (06 नवम्बर) तक
दिशाशूल - पश्चिम
राहुकाल वास - दक्षिण-पूर्व
मूल विचार :
श्लेषा/मघा तिथि 07 शनिवार रात्रि 05:00 (07 नवम्बर) से
तिथि 09 सोमवार रात्रि 04:00 तक (09 नवम्बर) तक
पंचक विचार : नहीं
भद्रा : रात्रि 02:53 से 
पर्व-मुहूर्त : जातकर्म, नामकरण, शिशुताम्बुल भक्षण, शैया उपभोग, नया वस्त्र धारण, गोक्रय-विक्रय, औषधि सेवन, नौका विहार मुहूर्त, सर्वार्थसिद्धियोग।

               राशिफल

‌‌1. मेष : ( चु चे चो ला ली लू ले लो अ )
नौकरी पेशा लोगों की आय बढ़ सकती है, दांपत्य संबंधों में मधुरता आने वाली है, आपके विचारों का लोक सम्मान करेंगे, सरकारी कार्यों में आ रही बाधा दूर होने वाली है, आपके आराध्या हनुमान जी हैं अतः हनुमान जी की आराधना करें।

‌2. वृष : ( ई उ ए ओ वा वी वू वे वो )
आर्थिक लेन-देन में सावधानी रखने की आवश्यकता है, आज आपकी लंबी यात्रा हो सकती है, लापरवाही के कारण हानि उठाने का योग भी बन रहा है, अविवाहित लोगों के लिए विवाह प्रस्ताव आ सकता है, सेहत में उतार-चढ़ाव होने का योग भी है, आप मां दुर्गा की आराधना करें।

3. मिथुन ( का की कु घ ङ छ के को  हा )
अधिकारी आपके ऊपर अत्यधिक भरोसा कर सकता है, कार्यक्षेत्र में अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे, जीवनसाथी से नए व्यापार की योजना प्राप्त हो सकती है, आज स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने के योग भी बन रहे हैं, आप भगवान श्री गणेश की आराधना करें आपके लिए हितकर होगा।

4. कर्क ( ही हू हे हो डा डी डू डे डो )
आज आपका समय कोर्ट कचहरी के मामले प्रतिकूल हो सकते है, सेहत को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही न करें तो अच्छा रहेगा, गलत लोगों के बहकावे में आकर कोई फैसला बिल्कुल भी ना लें, प्रेम प्रसंगों में दूरी बनाकर रखें, आज आपको मानहानि होने की आशंका भी बनी रहेगी, आज आप भगवान शिव की आराधना करें।

5. सिंह ( मा मी मु मे मो टा टी टु टे )
फाइनेंस और मार्केटिंग संबंधी नौकरी में सफलता मिलने वाली है, आपके सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे, संतान के ऊपर धन खर्च कर सकते हैं, आप भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना करें आपके लिए हितकर होगा।

6. कन्या ( टो पा पी पु ष ण ठ पे पो )
भाग्य का सहयोग बना रहेगा, घर में शांति और सद्भाव का वातावरण बना रहेगा, आपको उत्तम गृहस्थ सुख मिलने वाला है, आज आपका पुराना विवाद हल होने के योग भी बन रहे हैं, हालांकि व्यवसाय की कुछ चिंता भी बनी रहेगी, आपके आराध्य भगवान श्री गणेश हैं इसलिए भगवान श्री गणेश की आराधना करें।

7. तुला ( रा री रू रे रो ता ती तू ते )
राजनीतिक लोगों का मान सम्मान बढ़ने का योग बन रहा है, यात्रा के दौरान रिश्तेदारों से मुलाकात हो सकती है, किसी बड़ी कंपनी से नौकरी का ऑफर मिल सकता है, लेखन संबंधी कार्यों से जुड़े लोगों का सम्मान बढ़ेगा, आपके आराध्य जगदंबा माता दुर्गा है इसलिए आप दुर्गा की उपासना करें।

8. वृश्चिक ( तो ना नी नु ने नो या यी  यू  )
भौतिक संसाधनों पर आवश्यकता से अधिक धन खर्च होने का अनुमान है, आर्थिक परेशानियां बन सकती हैं, अपने लक्ष्य के प्रति केंद्रित नहीं रह पाएंगे, आज स्वयं को अकेला महसूस करेंगे, आपके आराध्य भगवान श्री हनुमान जी हैं इसलिए आप हनुमंत लाल जी की आराधना करें।

9. धनु ( ये यो भा भी भु ध फ ढ़ भे )
दांपत्य जीवन में प्रेम बना रहेगा, जीवनसाथी आपको अच्छी सलाह देगा, पूरे जोश के साथ दिन की शुरुआत होगी, दिन का अधिकांश समय बहुत ही अच्छा व्यतीत होने वाला है, आप भगवान श्री हरि विष्णु की आराधना करें।

10. मकर ( भो जा जी खी खु खे खो गा गी )
आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने वाली है, परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, बड़ा काम शुरू करने के लिए आज आपको कर्ज या लोन मिल सकता है और शीघ्र आप नया कार्य शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं, परिवार के लोग आपसे प्रसन्न रहेंगे, आपके आराध्य भगवान शिव हैं इसलिए भगवान शिव की आराधना करें।

11. कुम्भ ( गु गे गो सा सी सु से सो दा )
बच्चों की शिक्षा से प्रसन्नता बनी रहेगी, परोपकार करने की प्रवृत्ति आपके अंदर जागृत होगी, घर में कुछ रिश्तेदार आने के योग बन रहे हैं, कार्यक्षेत्र में आपकी पहचान बनी रहेगी, आर्थिक मामलों में आज का दिन बहुत ही शुभ होने वाला है, आपके आराध्य भगवान शिव हैं इसलिए भगवान शिव शंकर की आराधना करना आपके लिए श्रेयस्कर होगा।

12. मीन ( दी दु थ झ ञ दे दो चा ची )
आज आपको मेहनत करने से नहीं रुकना चाहिए, मन में अज्ञात भय बना रहेगा, जीवनसाथी का भावनात्मक सहयोग मिल सकता है, नया घर लेने का विचार बना रहे हैं तो कुछ समय रुकने की आवश्यकता है, आप के के आराध्य भगवान श्री हरि विष्णु है इसलिए भगवान श्री विष्णु का श्रद्धा पूर्वक आराधना करें।

             🌹 राधे राधे🌹

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान