"स्वास्थ्य ही धन है" कथन को सिद्ध करने के लिए चल रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र। कई गांव के मरीज उठा रहे हैं लाभ

सुकृत  - सोनभद्र 

सुकृत चौकी अंतर्गत ग्राम सभा लोहरा में रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस- वाराणसी के अंतर्गत कई महीनों से संचालित हो रहा है नि:शुल्क स्वास्थ्य केंद्र और कई गांव के मरीज इसका लाभ उठा रहे हैं।

 स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, सर्दी खासी बुखार आदि रोगों का इलाज किया जाता है तथा ब्लड टेस्टिंग के तौर पर हीमोग्लोबिन, रैंडम ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रोल और एच डी एल, यूरिक एसिड, कैल्शियम ओ. सी. टी. सी. आदि चीजों का नि:शुल्क टेस्टिंग होता है। और इसी कड़ी में इस संस्था के द्वारा नि:शुल्क दवाओं का भी वितरण किया जाता है। इस कोविड-19 के दौर में भी यह संस्था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए फेस हेलमेट लगाकर और माक्स तथा ग्लव्स  लगाकर मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर रहे हैं। उपस्थित डॉक्टर्स टीम का कहना है की उनके इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मिशन का उद्देश्य है समस्त जनमानस की सेवा करना और उन्हें स्वस्थ रखना। इस स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों का चेकअप और दवा देने के लिए बाहर से कई बड़े-बड़े स्पेशलिस्ट डॉक्टर ऑनलाइन जुड़े हुए होते हैं जो कैमरे और जूम ऐप के जरिए मरीजों का इलाज करते हैं। रोग के अत्यंत सीरियस परिस्थिति को देखकर संस्था के मुख्य कार्यालय वाराणसी में स्थित संस्था के अस्पताल में रेफर कर दिया जाता है। इस नि:शुल्क स्वास्थ्य का लाभ उठा रहे ग्रामीणों का कहना है कि यह संस्था उनके और उनके स्वास्थ्य के लिए वरदान। इस संस्था को स्थापित करने के लिए ग्राम सभा लोहरा के पूर्व ग्राम प्रधान कमलेश कुमार सिंह अस्थाई रूप से  नि:शुल्क तौर पर अपना कमरा और जमीन दे रखा है जिसमें रामकृष्ण मिशन होम आफ सर्विस- वाराणसी की टीम ठहरकर मरीजों का नि:स्वार्थ भाव से  इलाज करती है।


संवाददाता- बृजेश कुमार सिंह की रिपोर्ट 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान