राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अन्तर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

नौगढ़- चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदन मोहन की रिपोर्ट)
आज दिनांक 06.01.2023 को
 पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान,  लखनऊ उ0प्र0 व उपनिदेशक (पंचायत), वाराणसी मंडल, वाराणसी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनान्तर्गत वाराणसी मण्डल के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रशिक्षण किया जाना है जिसके क्रम में जनपद चन्दौली के विकास खण्ड नौगढ़ के क्षेत्र पंचायत सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक  06.01.2023 से 07.01.2023 तक ब्लॉक सभागार नौगढ़ चंदौली पर आयोजित किया गया हैं, जिसके क्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि सुजीत कुमार सिंह, नौगढ़ जनपद चंदौली के द्वारा किया गया।
 ब्लॉक प्रमुख  प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रशिक्षण, जानकरी को बढाता हैं, समय समय पर होने वाले परिर्वतन से परिचित कराता हैं,उसी को ध्यान में रखते हुये दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया है जो हम क्षेत्र पंचायत सदस्यों के दायित्वों के निर्वहन में सहायक होगा। प्रशिक्षण में  क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत समितियों, क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) तथा केन्द्रिय व राज्य वित्त की जानकारी प्रथम दिन दी गयी अगले दिन स्थानीय सतत विकास लक्ष्य बताया जाएगा जिससे बच्चे, महिलायें तथा वंचित लोगों के लिये विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, अगले वित्तीय वर्ष के कार्ययोजना निर्माण में इनसे जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता पर रखें। पंचायत सदस्य को जानकारी का अभाव है, उसी को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से आपको समितियों का गठन, बैठक की जानकारी सरकार की योजनाएं, पंचायत पुरस्कार की जानकारी दी जा रही है जो आपके लिए लाभकारी साबित होगा। वरिष्ठ फैकल्टी/सहप्रबंधक, डी0पी0आर0सी0, चन्दौली- सुनील सिंह व निदेशालय से प्रशिक्षित प्रशिक्षक वीरेंद्र श्रीवास्तव, कन्हैया राम के द्वारा  क्षेत्र पंचायत का गठन, क्षेत्र पंचायत समितिे क्षेत्र पंचायत विकास योजना (बी0पी0डी0पी0) तथा केन्द्रिय व राज्य वित्त, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामिण) के तहत ओ0डी0एफ0 तथा अगले दिन स्थानीय सतत् विकास लक्ष्यों के 9 थीम के (गरीबी मुक्त गाॅव, स्वच्छ गाॅव, बाल मैत्री गाॅव, पर्याप्त जल युक्त गाॅव, स्वच्छ और हरित गाॅव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गाॅव, सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित गाॅव, सुशासन वाला गाॅव  एवं महिला हितैषी गाॅव) विषयों पर विस्तृत परिचर्चा किया जायेगा। प्रशिक्षण के सत्र में ई0 ग्राम स्वराज, ई0 गवर्नेन्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उपनिदेशक (पंचायत), वाराणसी मंडल, वाराणसी व कार्यदायी संस्था साईं बाबा लर्निंग सिस्टम्स प्रा0 लि0, लखनऊ, उ0प्र0 के सहयोग के द्वारा कराया जा रहा है। प्रशिक्षण प्रदाता संस्था के प्रतिनिधि के रूप में रामचन्द्र यादव उपस्थित रहे व प्रशिक्षण को सफल बनाने में अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान की। 
इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रमुख रूप से बिंदु कुमार, विनोद, राजेंद्र, अजय कुमार,  शारदा, सुजीत कुमार सिंह, संजय कुमार,  अमरनाथ, त्रिलोकी, अर्जुन, जमुना, राम लखन, जय नाथ, संजय इत्यादि लोग प्रशिक्षण लिए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान