विश्वकर्मा पूजा अवकाश को लेकर सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ हुआ सद्बुद्धि यज्ञ

चकिया - चंदौली : (जिला ब्यूरो चीफ मदनमोहन की रिपोर्ट)

ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के तत्वावधान में विश्वकर्मा पूजा दिवस 17 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर किये जा रहे आंदोलन के क्रम में आज दिनांक 28 अगस्त 2021 को शहाबगंज स्थित रामशाला विश्वकर्मा मंदिर पर समाज के लोगों ने योगी सरकार की हठधर्मिता के खिलाफ सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। 
इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने कहा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित तथा पूजा का अवकाश निरस्त करने वाली योगी सरकार की  सद्बुद्धि के लिए देशभर के विश्वकर्मा मंदिरों में यज्ञ हवन के द्वारा प्रार्थना करने का अभियान चलाया जा रहा है, जिससे परमात्मा इस सरकार को सद्बुद्धि दें। उन्होंने कहा संपूर्ण सनातन शास्त्रों में सृष्टि के सृजनहार देवता के रूप में पूजित भगवान विश्वकर्मा में आस्था रखने वाले सभी जाति धर्म वर्ग के करोड़ों लोगों के मन में सरकार के फैसले के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा भगवान विश्वकर्मा को महापुरुष कह कर अपमानित करना तथा घोषित अवकाश को निरस्त किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण एवं दूम॓ति का द्योतक है। उन्होंने कहा समाज ने यह निर्णय किया है कि विश्वकर्मा पूजा का अवकाश नहीं तो भाजपा को वोट नहीं आगामी विधानसभा चुनाव में  समाज योगी सरकार को सबक सिखायेगा। इस मौके पर विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ हवन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से चंदौली जिला अध्यक्ष श्रीकांत विश्वकर्मा, वाराणसी जिलाध्यक्ष नंदलाल विश्वकर्मा, मिर्जापुर जिलाध्यक्ष डॉ प्रमोद कुमार विश्वकर्मा, महिला सभा जिलाध्यक्ष अनीता विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, राजकुमार विश्वकर्मा, श्याम बिहारी विश्वकर्मा, भैरवनाथ विश्वकर्मा, सुभाष विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, राजेंद्र विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, नंदलाल शर्मा पुजारी, गब्बर विश्वकर्मा, मोहन विश्वकर्मा, रामअवतार विश्वकर्मा, रामलाल विश्वकर्मा, भरत विश्वकर्मा, छांगुर विश्वकर्मा, त्रिवेणी विश्वकर्मा,श्याम लाल विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान