जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र में हुआ आयोजित

सोनभद्र : (अरुण कुमार गुप्ता की रिपोर्ट) 
खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार खेल दिवस पर हाँकी के महान जादुगर स्व० मेजर ध्यानचंद जी के जन्म दिवस पर आज दिनांक 29 अगस्त 2021 को जनपद स्तरीय हाँकी प्रतियोगिता- जिला खेल कार्यालय विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम सोनभद्र के द्वारा सोनभद्र में १४ वर्षीय हाँकी प्रतियोगिता का आयोजन बालक वर्ग में किया गया।
 अपने-अपने पुल में मैच जीतकर, हाँकी में नव ज्योति इण्टर कालेज ने जय ज्योति इण्टर कालेज को फाइनल में ३-१ से पराजित कर विजेता बनीं।
 प्रतियोगिता का संचालन जिला तीरंदाजी संघ के सचिव श्री बलराम कृष्ण यादव जी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण, माननीय श्री रामशकल यादव सासंद (राज्य सभा) द्वारा किया गया। साथ ही सासंद महोदय जी के द्वारा विजेता/उपविजेता टीम के कप्तानों को नगद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में ध्यानचंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए खिलाड़ियों में उनके जैसे लगन और उत्साह के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में श्री अरूण शर्मा,अमरजीत यादव एवं शिवाकान्त जी रहे।
इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह (व्यायाम प्रशिक्षक युवा कल्याण विभाग), श्री ओमकार (एथलेटिक्स कोच स्टेडियम), व्यायाम प्रशिक्षक -श्री जगदम्बा प्रसाद एवं श्री संजय सिंह जी व श्री प्रमोद आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि एवं खिलाड़ियों को धन्यवाद ज्ञापित ‌‍‌‍क्रीड़ा अधिकारी श्री डी०पी०सिंह जी के द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सोनभद्र के परिषदीय विद्यालयों में राज्य परियोजना कार्यालय लखनऊ की टीम ने की गुणवत्ता को जांच

विशिष्ट स्टेडियम तियरा के प्रांगण में विकसित भारत संकल्प यात्रा सकुशल संपन्न

इसरो प्रमुख एस सोमनाथ बने विश्व के कीर्तिमान